नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 नवंबर 2023

/////////////////////////////

प्रेक्षक श्रीमती विजयारानी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
नयागांव बॉर्डर चेक पोस्ट का किया अवलोकन

नीमच 12 नवंबर 2023,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिएनियुक्त जनरल ऑब्जर्वर श्रीमती जे. विजयारानी ने शनिवार को जावद क्षेत्र के केसरपुरा,कानका, नयागांव एवं अन्य गांवो में विभिन्न मतदान  केंद्रों का निरीक्षण कर आगामी 17 नवंबरको स्वतंत्र, निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित  मतदान व्यवस्था का जायजा लिया  ।
प्रेक्षक श्रीमती जे.विजयारानी ने मतदान केंद्रों पर सुविधाघर की व्यवस्था, रैंप निर्माण, मतदानकेंद्र कक्ष में प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था ,पेयजल की व्यवस्था एवं ए.एम.एफ. सुविधाओं कीउपलब्धता का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।प्रेक्षक ने मतदाताओं से चर्चा कर, मतदाता पर्ची वितरण की  जानकारी भी ली। प्रेक्षक श्रीमती विजयारानी ने नयागांव में स्थित बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण कर विधानसभा निर्वाचन कोदृष्टिगत रख की जा रही वाहनों की जांच करवाई का जायजा भी लिया। इस मौके पर महाप्रबंधक श्री ए.एस.मोरे, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा एवं प्रो.प्रशांत मिश्रा सहित अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

=========================

अब 14 नवम्बर तक वितरित की जा सकेंगीं मतदाता पर्चियाँ

नीमच 12 नवंबर 2023, मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के लिये दो दिन का अतिरिक्त समयदिया गया है। अब 13 व 14 नवम्बर को भी मतदाता पर्चियाँ वितरित की जा सकेंगीं। पहलेइसके लिये 12 नवम्बर अंतिम तिथि निर्धारित थी। विभिन्न जिलों द्वारा मतदाता सूचना पर्चके वितरण के लिये समय बढ़ाने की मांग की गई थी। इस आधार पर मुख्य निर्वाचनपदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के लिये समय बढ़ाया गया है। मतदाता पर्चियाँ वितरित कर रहे सभी बीएलओ को भी आगाह किया है कि वे अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर संबंधित मतदाताओं को बढ़ी हुई अवधि के भीतर मतदाता पर्चियों का वितरण सुनिश्चित करें।

=======================

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम

नीमच 12 नवंबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिएनीमच में जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर-1950 और दूरभाष नम्‍बर-07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है।

=======================

मतदान के 48 घंटे पहले प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का कराना होगा पूर्व प्रमाणित
नीमच 12 नवम्‍बर 2023, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया,कि प्रदेश मेंमतदान के 48 घंटे पहले प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। इसके लिएभारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश भी जारी किए गए हैं। म.प्र.में विधानसभा निर्वाचन-2023 केलिए एक ही चरण में 17 नवंबर 2023 को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया में मतदान की तिथि व मतदान से पूर्व दिवस परप्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है।प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन के लिए आवेदकों को मतदान के दिनऔर मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन के प्रकाशित होने की प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी(एमसीएमसी)को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा।

========================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}