धर्म संस्कृतिमंदसौरमध्यप्रदेश
धनतेरस के दिन लक्ष्मी के रूप में खदान से पीली मिट्टी और नई झाड़ू लाकर आराधना की

////////////////////////////////

धनतेरस के अवसर पर लक्ष्मी के रूप में पीली मिट्टी घर पर लाई गई। यह मिट्टी पूजा के तोर पर शुभ कार्य में शुभ मानी जाती है। नगर में धन तेरस के अवसर पर सुबह चार बजे से ही परिवार कि महिला सदस्य पीली मिट्टी लेने निकल पड़ती है।
दीपावली के पावन पर्व पर धनतेरस को प्रात: से ही पूजा अर्चना का दौर प्रारंभ हो गया। शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं का पीली मिट्टी की खदान की और जाना प्रारंभ हो गया। जहां पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर धन की कामना को लेकर धरती की पूजा अर्चना की गई। दीये जला कर वहां से मिट्टी खोद कर अपने साथ लाई गई।
लक्ष्मी के रूप में पीली मिट्टी घर लाए

