हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के संबंध में आर टी ओ रीवा ने ली डीलरों की बैठक

रीवा -आरटीओ ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को ले के ज़िले के सभी वाहन विक्रेताओं की बैठक ली और (एचएसआरपी) के संबंध में सभी डीलरों से जानकारी ली की किसी प्रकार की कोई समस्या तो उन्हें आवेदन में नहीं हो रही है और डीलरों के अलावा आरटीओ रीवा के द्वारा यह महत्वपूर्ण जानकारी दी गई कि सभी लोग एचएसआरपी (नंबर प्लेट) का आवेदन या तो डीलर पॉइंट से करे या की *Book my hsrp.com* की साइट पर जाकर ही आवेदन करे बाहर बाजार से कोई नंबर प्लेट न बनवाये । बाहर से बनी हुई नंबर प्लेट दिखने में तो उसी तरह लगती है पर वाहन पोर्टल पर अपडेट नहीं होती। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर बार कोड और एक चिप लगी रहती है जिसे स्कैन करने पर वाहन के संबंध में सारी सही जानकारी सामने आ जाती है। आर टी ओ रीवा द्वारा यह जानकारी परिवहन सलाहकार समिति के सभी सदस्यों के बीच भी साझा की जिससे आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।