समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 नवम्बर 2023

प्रेक्षक श्रीमती जे.विजयारानी ने जावद में मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा
नीमच 8 नवंबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक श्रीमती जे.विजयारानी ने अनुविभागीयअधिकारी श्री राजकुमार हलदर के साथ शासकीय महाविद्यालय जावद में आयोजित मतदानदलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। प्रेक्षक श्रीमती जे.विजयारानी ने मतदान दलों के प्रशिक्षणकार्यक्रम में कहा, कि विधानसभा निर्वाचन-2023 में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदानअधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एंव वीवीपीएटी के बारे में पूरी जानकारी होनाआवश्यक है। वे ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास करलें। जिससे उन्हेंस्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने में कोई समस्या ना हो।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्रीप्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचानका सत्यापन, अमिटस्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्रलेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपीएटी काहेण्ड आन प्रशिक्षण भी दिया, निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दीगई। पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को छोटे-छोटे समूह में इलेक्ट्रॉनिकईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में विस्तार से समझाईश देते हुए, ईव्हीएम व वीवीपीएटी कासंचालन भी करवाया गया।प्रेक्षक श्रीमती जे.विजयारानी ने डाक मतपत्र एवं ईडीसी से मतदान के लिए स्थापित फेसीलिटेशन सेन्टर का भी निरीक्षण किया।
===================
स्वतंत्रत, निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया में माईक्रो अर्ब्जवर की महत्वपूर्ण भूमिका है-
निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकगणों ने माईक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण का लिया जायजा
नीमच 8 नवंबर 2023, जिले में मतदान केन्द्रों पर नियुक्त माईको आब्जर्वर का काम मतदान प्रक्रिया केदौरान मतदान केन्द्र की प्रत्येक गतिविधियों को आब्जर्वर करना है। वे अपने दायित्वों को अच्छी तरह सेनिभाएं व मतदान के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करवाएं। यह बात आयोग के भारत निर्वाचनआयोग के प्रेक्षक श्री किशन नारायणराव जावले एवं प्रेक्षक श्रीमती जे.विजययारानी ने बुधवार को जिलापंचायत सभाकक्ष नीमच में माईको आब्जर्वर के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कही। प्रशिक्षण मेंस्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए माईक्रो आब्जरवर्स की महत्वपूर्ण भुमिकाओं के संबंध मेंविस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में माईको आब्जरवर्स को दिखावटी मतदान प्रकिया मतदानअभिकर्ताओं की उपस्थिति तथा उनके द्वारा आयोग के निर्देशों का अनुपालन, इन्ट्रीपास सिस्टम एवंमतदान केन्द्र में प्रवेश का पर्यवेक्षण, आयोग के दिशा निर्देशों के आधार पर मतदाताओं की पहचान,अनुपस्थित स्थानांतरित एंव दोहरी प्रविष्टी वाले मतदाताओं की सूची वाले निर्वाचकों की पहचान एंव
दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया, अमीट स्याही लगाने का तरीका, मत की गोपनियता बनाए रखना, मतदानअभिकर्ताओं का आचरण एंव उनकी शिकायते आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में बताया गया, कि यदि निर्वाचन के दौरान माईक्रो आर्ब्जवर किसी प्रकार से मतदानको दूषित होना पाता है तो वह तत्काल सीधे जनरल आर्ब्जवर को अवगत कराएंगे। माईक्रो आब्जरवरमतदान समाप्ति पश्चात बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सामग्री, जमा स्थान पर विशेष काउंटर के माध्यमसे जनरल आब्जरवर को प्रेषित करना होगा। यदि उनके दायित्व क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर मतदान केदिन कोई विषेष घटना घटित हुई हो तो उसकी सूचना भी सीधे जनरल आर्ब्जवर को अनिवार्य रूप सेदेंगे।
प्रशिक्षण में निर्वाचक दल के विरुद्ध आवश्यक होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही तथापुर्नमतदान के निर्णय की स्थिति निर्मित होने पर माईक्रो आर्ब्जवर के प्रतिवेदन के साथ-साथ रजिस्टर17 का सूक्ष्म परीक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया, कि मतदान के दिनमाईक्रो आब्जर्वर को अपने मतदान केन्द्र पर मतदान शुरू होने के एक घण्टा पूर्व पहुंच जाना चाहिए तथामतदान की तैयारी का आंकलन कर लेना चाहिए। मतदान पत्रक में सुसंगत भागों की समय-समय पर पूर्ति करने के संबंध में भी जानकारी दी गई।
===================
जावद में मतदान दलों के कर्मचारियो के बीच बेंच पर बैठकर कलेक्टर एवं एसडीएम ने प्रशिक्षण का लिया जायजा
नीमच 8 नवंबर 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने अनुविभागीय अधिकारीश्री राजकुमार हलदर के साथ शासकीय महाविद्यालय जावद में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण काजायजा लिया। कलेक्टर एवं एसडीएम ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कक्ष में बेंच पर मतदान दलों केकर्मचारियों के साथ बैठकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीजैन ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, कि विधानसभा निर्वाचन-2023में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एंव वीवीपीएटी के बारेमें पूरी जानकारी होना आवश्यक है। वे ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में अच्छी तरह से पूर्वाभ्यासकरलें। जिससे उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने में कोई समस्या ना हो।कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि मतदान दलकर्मी निर्देश पुस्तिका का भलिभांति अध्ययन करलें।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री प्राप्त करने,मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट
स्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध में
विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपीएटी का हेण्ड आन प्रशिक्षण भी दिया, निर्वाचनसे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन अधिकारियों और मतदानअधिकारियों को छोटे छोटे समूह में इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में विस्तार से समझाईशदेते हुए, ईव्हीएम व वीवीपीएटी का संचालन भी करवाया गया।
कलेक्टर श्री जैन ने डाक मतपत्र एवं ईडीसी से मतदान के लिए स्थापित फेसीलिटेशन सेन्टरका भी निरीक्षण किया। उन्होने जावद में सहायक खर्च आर्ब्जवर जावद के कक्ष का निरक्षण कर, निर्वाचन व्यय निगरानी एवं निर्वाचन व्यय लेखे के बारें में जानकारी भी प्राप्त की।
======================
प्रेक्षक श्री जावले ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा
नीमच 8 नवंबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग क प्रेक्षक श्री किशन नारायणराव जावले ने बुधवार कोउत्कृष्ट विद्यालय नीमच में मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर, जायजा लिया। उन्होनेमतदान दलों में पीठासीन अधिकारियों को ईव्हीएम मशीन के हेण्ड ऑन प्रशिक्षण के बारे में भी पूछाऔर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियो से चेलेन्ज वोट, टेण्डर वोट की प्रक्रिया की जानकारी भीली।
प्रेक्षक श्री जावले ने उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में डाक मत पत्र ,ईडीसी के लिए स्थापितफेसिलिटेशन सेन्टर का भी अवलोकन कर, जायजा लिया।प्रेक्षक श्री जावले ने मनासा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर ए.एम.एफ. सुविधाओंकी उपलब्धता का जायजा भी लिया।
============================
धन दौलत से नहीं संयम धर्म को आत्मसात करने से आत्मा का कल्याण होगा।- प्रवर्तकश्री विजयमुनिजी म. सा
नीमच 08नवम्बर2023(केबीसी न्युज ) संसार में रहते हुए जीवन का कल्याण करने के लिए धर्म प्रवृत्ति संयम और जीवन की उन्नति के गुणो को जीवन चरित्र में आत्मसात करना होगा। चाहे कितनी ही धन दौलत एकत्र कर ले यदि स्वयं की आत्मा पर विजय प्राप्त कर ले वही सच्चा नाथ होता है। धन दौलत परिवार सुख वैभव प्राप्त हो जाए इससे आत्म कल्याण नहीं होता है आत्म कल्याण धर्म प्रवृत्ति संयम को जीवन में आत्मसात करने से होता है।यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में गांधी वाटिका के सामने जैन दिवाकर भवन में आयोजित चातुर्मास धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गीता में श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा कि प्राणियों पर जीव दया करना चाहिए धरती पर जीवन जीना सभी का अधिकार है ठीक उसी प्रकार उत्तराध्ययन सूत्र के 22वें अध्याय में अरिष्ट नेमी राजमती, रथनेमी के माध्यम से धर्म के प्रति दृढ़ निश्चय रखने की प्रेरणा दी गई है ।विपरीत परिस्थितियों में भी धर्म पर अडिग रहने की प्रेरणा का संदेश दिया गया है।धर्म की राह पर चलते हुए राष्ट्र की रक्षा को परम कर्तव्य बताया गया है।धर्म हमें स्थिरता में रहकर आत्म कल्याण सीखाता है इस पर भी हमें ध्यान रखना चाहिए।उत्तराध्ययन सूत्र के 20वें अध्याय में अनाथि मुनि का अधिकार है ।राजा श्रेणीक को प्रेरणा दी की जीवन में धन दौलत सब कुछ नहीं है संयम के साथ जीवन की उन्नति ही सब कुछ है।,
उत्तराध्ययन सूत्र के 21वें अध्याय में बताया गया कि अपराधी को मृत्युदंड देने के लिए ले जाते समय यदि हम यह दृश्य देखते हैं तो हमारे मन में दया भाव आना चाहिएऔर हमें जीवन पर्यंत संकल्प लेना चाहिए कि हम कभी अशुभ कर्म नहीं करें ताकि हमें यह दृश्य नहीं देखना पड़े इसलिए हम जीवन पर्यंत जीवन के प्रत्येक पल शुभ कर्म करें ताकि हमारा पुण्य प्रबल रहे और ऐसा मृत्यु दण्ड हमारे जीवन में आए ही नहीं। प्रवर्तक विजय मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि मुक प्राणी की सेवा के लिए जीव दया करते हुए गो सेवा में सहयोग करना चाहिए तभी हमारी आत्मा का कल्याण हो सकता है। जीव दया का सदैव ध्यान रखना चाहिए। चूहा भी मुक प्राणी गणेश जी का वाहन है इसलिए चूहे को पिंजरे में पकड़ कर दूर जंगल में छोड़ देना चाहिए ताकि नुकसान भी नहीं हो और जीव दया का पालन भी हो जाए ।चूहे की हत्या नहीं करना चाहिए यह पाप है। ऐसे कर्म से सदैव बचना चाहिए।
साध्वी डॉक्टर विजया सुमन श्री जी महाराज साहब ने कहा कि पाप कर्मों की निर्जरा के लिए पुण्य का उपार्जन आवश्यक होता है। पुण्य 9 प्रकार के होते हैं ।दया का दान मन से होना चाहिए। जैसा दान करेंगे वैसा ही हमें वापस मिलेगा।इसलिए प्रयास करें कि अच्छे से अच्छा दान करें।जैसे अच्छे कपड़े पहनना हम पसंद करते हैं वैसे ही गरीब व्यक्तियों को दान करना चाहिए ताकि हमारा दान सफल और सार्थक सिद्ध हो सके। एक क्षण बाद हमारा क्या परिणाम होगा हमें ज्ञात नहीं है। मृत्यु जीवन का शाश्वत सत्य है।इसलिए हमें सदैव हर पल पुण्य कर्म करते रहना चाहिए पुण्य कर्म करने का एक पल भी नहीं गंवाना चाहिए कोई सा भी क्षण हमारा अंतिम क्षण हो सकता है।
महावीर निर्वाण दिवस के पावन उपलक्ष में 12 नवंबर को सुबह 9 बजे जैन दिवाकर भवन में जाप का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
तपस्या उपवास के साथ नवकार महामंत्र भक्तामर पाठ वाचन ,शांति जाप एवं तप की आराधना भी हुई।इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक तपस्या पूर्ण होने पर सभी ने सामूहिक अनुमोदना की।
धर्म सभा में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा, अभिजीतमुनिजी म. सा., अरिहंतमुनिजी म. सा., ठाणा 4 आदि ठाणा का सानिध्य मिला। चातुर्मासिक मंगल धर्मसभा में समाज जनों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया और संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। धर्म सभा का संचालन भंवरलाल देशलहरा ने किया।
======================
दूसरों पर विजय पाना सरल है लेकिन स्वयं पर विजय पाना मुश्किल -आचार्य प्रसन्नचंद्र सागरजी ,
नीमच 08 नवम्बर 2023- स्वयं की आत्मा को समझना तथा अंतरात्मा को पवित्र करना आवश्यक है।दूसरों पर विजय पाना सरल है लेकिन स्वयं को जीतना मुश्किल है ।अपने आप पर जो विजय पा लेता है उसे दूसरों को जीतने की जरूरत नहीं पड़ती है।
यह बातश्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में बंधू बेलडी पूज्य आचार्य श्री जिनचंद्र सागरजी मसा के शिष्य रत्न नूतन आचार्य श्री प्रसन्नचंद्र सागरजी मसा ने कही। वे चातुर्मास के उपलक्ष्य में जाजू बिल्डिंग के समीप पुस्तक बाजार स्थित नवनिर्मित श्रीमती रेशम देवी अखें सिंह कोठारी आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दूसरों पर विजय पाने वाला भी यदि अपने आप पर विजय नहीं पाता है तो उसकी जीत संपूर्ण नहीं होती है। उसका जीवन दुविधा में ही निकल जाता है।समय की सार्थकता के लिए पुण्य का पुरुषार्थ जरूरी है पुण्य के पुरुषार्थ से हर मंजिल को पाया जा सकता है।मनुष्य जीवन बहुत पुण्य वाणी से मिलता है इसमें धर्म आराधना कर आत्म कल्याण के मार्ग पर चलना श्रेष्ठकर होता है। मन की आत्मा को जगाने के महत्व आवश्यकता है।दूसरों को जीतना बहादुर नहीं होता खुद को जीत सके वह जीवन बहादुर होता है। आचार्य प्रसन चंद्र सागर जी महाराज ने कहा कि गोबर का लेप बहुत शक्तिशाली होता है जो इस लेप पर रहता है उसे कैंसर रोग भी नहीं होता है यह बात वैज्ञानिकों ने भी स्वीकार की है।जब व्यक्ति दीक्षा लेता है तो परिवार समाज सब रोते हैं लेकिन उसमें उनका स्वार्थ होता है जो मेरा है वह जलता नहीं है जो जलता है वह मेरा नहीं है। आत्मा के विकार को दूर करना हीआत्मा की चिंता कर दीक्षा गुरु से दीक्षा ग्रहण करना चाहिए ।आत्मा को जीतने वाला शूरवीर महान होता है।उत्तराध्ययन सूत्र के दसवें अध्याय में धूम पत्रक अध्ययन किया है।
श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी ने बताया कि धर्मसभा में तपस्वी मुनिराज श्री पावनचंद्र सागरजी मसा एवं पूज्य साध्वीजी श्री चंद्रकला श्रीजी मसा की शिष्या श्री भद्रपूर्णा श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का भी चातुर्मासिक सानिध्य मिला। समाज जनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उपवास, एकासना, बियासना, आयम्बिल, तेला, आदि तपस्या के ठाठ लग रहे है। धर्मसभा में जावद ,जीरन, मनासा, नयागांव, जमुनिया,जावी, आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु भक्त सहभागी बने।धर्मसभा का संचालन सचिव मनीष कोठारी ने किया।
==================
प्रधानमंत्री श्री मोदी की आमसभा आज नीमच में
नीमच/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को नीमच आ रहे हैं। श्री मोदी नीमच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह परिहार के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। नीमच हवाई पट्टी पर दोपहर 2 बजे होने वाली आमसभा को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। विधानसभा चुनाव के नीमच जिला संयोजक महेंद्र भटनागर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी उदयपुर में सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2 बजे नीमच में आमसभा को संबोधित करेंगे। नीमच के मंच से प्रधानमंत्री श्री मोदी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनता का समर्थन जुटाएंगे। सभा को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारियाँ की गयी है। श्री भटनागर ने जिले के आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा को सफल बनाएं।
==========================
मारपीट कर महिला की नाक तोड़ने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास
नीमच। श्रीमती स्वागिता पूर्णेश श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा मारपीट़ कर महिला की नाक तोड़ने वाले आरोपी रोहित पिता घनश्याम कुमावत, उम्र-34 वर्ष, निवासी-उदयनगर, ग्राम जमुनियाकला, जिला-नीमच को धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000 रू. अर्थदण्ड एवं धारा 323 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 6 माह के सश्रम कारावास व कुल 1000 रू. अर्थदण्ड एवं से दण्डित किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्री चंद्रकांत नाफडे द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 6 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 26.12.2017 को सुबह के लगभग 10 बजे उदयनगर, ग्राम जमुनियाकला स्थित फरियादी विरेन्द्र के घर के बहार की हैं। फरियादी एवं आरोपी के मध्य मकान की दिवार के प्लास्टर कराये जाने की बात को लेकर विवाद चल रहा हैं, इसी बात को लेकर विवाद करते हुवे घटना दिनांक को आरोपी ने फरियादी विरेन्द्र के साथ लात-घूंसो से मारपीट करी, जब फरियादी का भाई जितेन्द्र व उसकी बहन प्रीति बीच-बचाव करने आये तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट करी, जिस कारण तीनो को चोटे आई थी। आरोपी ने प्रीति के नाक पर मुक्का मारा था, जिसके कारण उसके नाक की हड्डी टुट जाने से फ्रैक्चर हो गया था। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच सिटी पर की थी, जिस पर से अपराध क्रमांक 586/2017 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। प्रकरण में विवेचना के दौरान फरियादी व आहतगण सहित अन्य साक्षीगण के बयान लेते हुवे शेष आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी व आहतगण सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुए अपराध को प्रमाणित कराकर आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी चंद्रकांत नाफडे, एडीपीओ द्वारा की गई।