मीटिंग में ठगी पीड़ितों ने पहले भुगतान फिर मतदान का लिया निर्णय

******************************
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार जप तप संगठन का हुआ विस्तार
मन्दसौर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार जप तप संगठन के बैनर तले 8 नवम्बर, बुधवार को दशपुर कुंज मंदसौर में एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें संगठन का विस्तार किया गया। मीटिंग में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शरद बामनिया, प्रदेश महासचिव रायसिंह डांगी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनका संगठन पदाधिकारियों ने स्वागत किया। मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष श्री बामनिया व प्रदेश महासचिव श्री डांगी की सहमति से संगठन के मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण प्रजापत को नियुक्त किया। साथ ही जिला उपाध्यक्ष बद्रीलाल परिहार रावटा, जिला महासचिव कृष्णपालसिंह राठौर आक्या, जिला महामंत्री भारत विश्वकर्मा, महुवा संगठन मंत्री गोवर्धनलाल लोहार, साखतली जिला प्रभारी अशोक लोहार बिशनिया चौपाटी को नियुक्त किया गया। बैठक में तय किया कि मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत पहले भुगतान फिर मतदान,भुगतान नहीं तो मतदान नहीं’’ व मतदान के बहिष्कार के नारे को बुलंद करते हुए सभी ठगी पीड़ितों से आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की अपील की।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापत ने बताया कि आपने बताया कि अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 (बड्स एक्ट) के अंतर्गत ठगी पीड़ितों को राहत देते हुए ठगी करने वाली कम्पनियों/सोसायटियों की सम्पत्ति कुर्क कर ठगी पीड़ितों को तीन गुना राशि देने का प्रावधान किया गया है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा हैं जिससे सभी ठगी पीड़ितों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते हुए मंदसौर जिले की चारों विधानसभा में कुल ठगी पीड़ित 5 लाख से अधिक है। जिनके द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। मीटिंग में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन जिला महासचिव कृष्णपालसिंह राठौर ने किया व आभार डॉ. बद्रीलाल परिहार ने माना।