हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित 29 मार्च को विशाल वाहन रैली

हिंदू नववर्ष पर हर घर दीपक , रंगोली ,साज सज्जा कर भव्य उत्सव के रूप में मनाए
सीतामऊ। हिन्दू उत्सव समिति खंड सीतामऊ के तत्वाधान में एक विशाल रैली का आयोजन 29 मार्च 2025 को शाम 4:00 बजे किया गया है,, हिंदू नव वर्ष के पूर्व संध्या पर एक विशाल वाहन रैली में अधिक से अधिक हिंदू भाई पधारकर विशाल वाहन रैली को सफल बनावे खंड सीतामऊ में कल आयोजित हुई ।
बैठक में हर खंड से अधिक से अधिक संख्या में पधारने के लिए हिन्दू उत्सव समिति ने आवाहन किया,।गांव गांव जाकर समिति के सदस्यों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने के लिए हर हिन्दू भाई से निवेदन किया जा रहा ,अपना अमूल्य समय निकाल कर आप ओर अपने परिजनों, मित्रो के साथ वाहन लेकर सीतामऊ पधारे,हर नगर में भव्य रूप से हिन्दू उत्सव समिति वाहन रैली निकालेगी ओर भव्य आतिशबाजी करेगी अपना अनमोल समय निकाल कर आप वाहन रैली में जरूर उपस्थित हों।