मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 मार्च 2024 मंगलवार

 

/////////////////////////////////

 

पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश ने केंद्र सरकार के बराबर महंगाई राहत देने हेतु ज्ञापन सौंपा

मंदसौर। महेंद्र प्रताप सिंह परिहार संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के नेतृत्व में पुलिस पेंशनर संघ जिला इकाई मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर, धार, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी, बालाघाट, मंडला, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया भिंड, ग्वालियर, मुरैना, गुना, शिवपुरी आदि जिलों में मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को केंद्र के बराबर 50 प्रतिषत महंगाई राहत प्रदान करने हेतु जिलों के कलेक्टर्स के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन दिए गए। पूरे मध्य प्रदेश में हजारों की संख्या में पुलिस पेंशनर्स ने एकत्रित होकर अपने-अपने जिलों में अपनी मांगों को लेकर जिसमें 8 प्रतिषत महंगाई राहत प्रदान करने बाबत धारा 49(६) को समाप्त करने बाबत ब मध्य प्रदेश पेंशनर्स को आयुष्मान कार्ड योजना में लाने हेतु ज्ञापन सौंप गए।
इसी के अंतर्गत सोमवार को मंदसौर जिला इकाई द्वारा भी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष आर पी मिश्रा, प्रांतीय सह सचिव एसके मिश्रा, मंदसौर जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह तोमर, सदस्य गुमान सिंह हाडा ,कौशल किशोर तिवारी, रहीम बेग, अमीन साहब आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्षी आर पी मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

==========

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल द्वारा 13 मार्च को निःशुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन

मन्दसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा  13 मार्च, 2024, बुधवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक पोरवाल छात्रावास, तेलिया टैंक के पास रामटेकरी, मंदसौर पर निःशुल्क थायराइड जॉंच शिविर  का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मिशिका राठौड़ भोज द्वारा थायराइड के बारे में जानकारी भी प्रदान की जावेगी ।
महिला मण्डल अध्यक्ष कुसुम सेठिया, सचिव प्रमिला संघवी, कोषाध्यक्ष रेखा उदिया, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सुनीता सेठिया  एवं मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने सभी से निवेदन किया है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर थायराइड क्या है एवं इस रोग से बचाव के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा निःशुल्क जांच करवाये।

============

पार्किंग के संबंध में 133 के तहत कार्यवाही करें : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 11 मार्च 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय
समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने नगर पालिका एवं
एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि मैरिज गार्डन, अस्पताल एवं अन्य संस्थान जहा पर पार्किंग को लेकर
समस्या है। ऐसे संस्थान जिनको निर्देश देने के बाद भी पार्किंग को लेकर कोई काम नही किया। ऐसे संस्थानों
पर 133 के तहत कार्यवाही करें। इस संबंध में 7 दिवस बाद फिर से समीक्षा की जाएगी। सभी सीएमओ एवं
सीईओ इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की कोई भी कुआं एवं बोरवेल खुला हुआ नहीं रहना चाहिए।
उद्योग विभाग पीएम विश्वकर्मा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर प्राप्त लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें। पीएम
आवास योजना अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिनको पहली किस्त का भुगतान 1 से 2 साल पहले कर दिया गया,
लेकिन उन्होंने आवास नहीं बनाया, सभी सीईओ ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित कर आवास अस्वीकृत कर पैसे
की रिकवरी करें। अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरण का निराकरण तथा बैठक बिना किसी देरी के समय-
समय पर आयोजित करें। जिससे संबंधित व्यक्ति को समय पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान
सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीएफओ श्री संजय, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

==================

लखपति दीदी इनिशिएटिव लॉंच कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मंदसौर 11 मार्च 24/ म.प्र. डे-राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन मंदसौर द्वारा बताया गया कि
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विडियों कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से स्‍व -सहायता समूह की महिलाओं को
संबोधित किया एवं समूह के सदस्‍यों को लखपति बनाने के लिए लखपति दीदी इनिशिएटिव लॉंच किया
गया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में समूहो को 73 लाख रू सामुदायिक निवेश
निधि 1 करोड 10 लाख रू नगद साख सीमा (सीसीएल) वितरण किया गया साथ ही लखपति दीदीयों को
सम्‍मान पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्‍यक्ष श्री बसंत शार्मा जी, श्री अनिल कुमार
मरावी जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे-राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन, जनप्रतिनिधि एवं अन्‍य
विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।

=================

महादेव महोत्‍सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मंदसौर 11 मार्च 24/ मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से
पशुपतिनाथ आराधना हॉल में महाशिवरात्रि पर महादेव महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम
के दौरान विधायक श्री विपीन जैन, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं जनपद
पंचायत अध्‍यक्ष श्री बसंत शर्मा उपस्थित थे। महादेव महोत्‍सव कार्यक्रम में श्री शंकर लाल धौलपुरे द्वारा
लोकगायन, सुश्री प्राची घारे द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्‍य एवं श्री नमन तिवारी द्वारा भक्ति गायन की
मंत्रमुग्‍ध करने वाली प्रस्‍तुति दी गई।

===============

भूमि आवंटित करने में आपत्ति 18 मार्च तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 11 मार्च 24/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक जिला खेल और युवा
कल्‍याण विभाग मंदसौर द्वारा ग्राम पहेडा तहसील मल्‍हारगढ़ के सर्वे क्रं. 422/3 रकबा 6.00 हे. मे से 2.50 हे. एवं
सर्वे क्रं. 422/2/1 रकबा 4.100 हे. मे से 1.50 हे. कुल रकबा 4.0 हे. भूमि खेल मैदान स्‍टेडियम निर्माण हेतु भूमि
आबंटन के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया गया है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को कोई आपत्ति हो वह
नियत पेशी दिनांक 18 मार्च 2024 तक स्‍वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्‍यम से प्रस्‍तुत कर सकता है।

========================

पीएम सूर्य घर योजना में मिलेगी एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली
तीन किलोवॉट के सौर संयन्त्र लगाने पर 78 हजार की मिलेगी सब्सिडी
मंदसौर 11 मार्च 24/ केंद्र सरकार द्वारा देश के एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने
के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभ की गई है। लोगों को इस योजना का लाभ मध्य क्षेत्र विद्युत
वितरण कंपनी ने देना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत एक किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर
30 हजार रूपये, दो किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर 60 हजार रुपए तथा तीन किलोवॉट या उससे
ऊपर के सोलर संयन्त्र स्थापना पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। यह
सब्सिडी पहले से ज्यादा है। इसके लिए देशभर के एक करोड़ उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना से
जोड़ने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले भोपाल, नर्मदापुरम्,
ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने जा रही है। इस
नई योजना में अब एक किलोवॉट पर 30 हजार, दो किलोवॉट पर 60 हजार एवं तीन या उससे
अधिक के सोलर प्लांट पर 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी मिलेगी। गौरतलब है कि दिसम्बर-2023
की स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा प्रति किलोवॉट 14 हजार 588 रूपए की सब्सिडी दी जा रही थी जो
कि जनवरी-24 में बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति किलोवॉट कर दी गई थी। जिसे अब और बढ़ाकर दो
किलोवॉट तक 30 हजार रुपए प्रति किलोवाॅट कर दी गई है। इस तरह दिसंबर की तुलना में दिनांक
13 फरवरी 2024 के बाद लगने वाले दो किलोवॉट तक के सौर्य संयन्त्र पर मिलने वाली सब्सिडी 36
हजार रुपए के स्थान पर अब उपभोक्ता को 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। पीएम सूर्य घर
योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सुलभता के साथ आर्थिक बचत करवाना शामिल
है। मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का लाभ देकर लोगों को प्रोत्साहित करना है। पीएम सूर्य घर
योजना से जुड़ने पर पर्यावरण के हितों की रक्षा हो सकेगी। योजना में अधिक से अधिक लोग जुड़कर
लाभ ले सकते हैं।

==========

उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम

मंदसौर 11 मार्च 24/ डिप्‍टी कलेक्‍टर ने बताया कि मध्‍यप्रदेश शासन के उप
मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा़ 12 मार्च को प्रात: 5 बजे भोपाल से प्रस्‍थान कर प्रात: 10.30
बजे मंदसौर आऐंगे। तय कार्यक्रम अनुसार उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा प्रात: 11 बजे पिपलिया
मंडी में नवीन 30 बिस्‍तरीय सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भवन का लोकापर्ण, दोपहर 1
बजे नई आबादी तुरकिया पहुंच मार्ग का भूमिपूजन, दोपहर 4 बजे फोरलेन से श्रवण महादेव
मंदिर पहुंच मार्ग (खिलचीपुरा) का भूमि पूजन करेंगें।

=================

इंदौर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, धार भोजशाला का होगा ASI सर्वे

धार स्थित भोजशाला को लेकर मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने बड़ा फैसला दिया है। जिसके चलते अब भोजशाला का भी एएसआई सर्वे किया जाएगा। बता दे कि मां सरस्वती मंदिर भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस द्वारा हाईकोर्ट में आवेदन दिया था। जिस पर पर उच्च न्यायालय ने एएसआई को वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया।

====================

नईदिल्ली- देशभर में लागू हुआ CAA, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना , 3 देशों के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता , हिन्दू-सिख-बौद्ध-पारसी-जैन-ईसाई धर्म के शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

====================

सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख 10 मार्च से बढ़ा कर 16 मार्च की

अब किसान 16 मार्च तक करा सकते है पंजीयन

मन्दसौर 11 मार्च 24/ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख
को आगे बढ़ाया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने किसानों के समर्थन
मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख को आगे बढ़ा कर अब 16 मार्च किया गया। किसान
16 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। 16 मार्च तक का समय किसानो को अंतिम अवसर दिया गया है।
इसके बाद किसान पंजीयन नही कर सकेंगे। किसानो के लिए पहले 1 मार्च पंजीयन की आखिरी
तारीख थी, जिसको बढ़ा कर 6 मार्च, 10 मार्च कर दिया गया था, वही अब इसको और आगे बढ़ा कर
अब 16 मार्च कर दिया गया है।

================

खाटूश्याम बाबा की भव्य फाग यात्रा 17 मार्च को निकलेगी, यात्रा हेतु सनातन सर्वधर्म सर्वसमाज की बैठक संपन्न
मंदसौर। आगामी 17 मार्च 2024 रविवार को नगर में खाटुश्याम बाबा की भव्य फाग यात्रा धूमधाम से सभी धर्म प्रेमियो द्वारा निकाली जायेगी। फाग यात्रा को लेकर सनातन सर्वधर्म सर्वसमाज की एक विषेष बैठक रविवार को हीरा की बगीची में पूज्य गुरूदेव आषीष जी षर्मा के मार्गदर्षन में संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित सभी महानुभावों ने अपने – अपने सुझाव यात्रा हेतु दिये।
श्री श्यामसखा मित्र मंडल मंदसौर ने बताया कि फाग यात्रा में भक्तजन बाबा के साथ गुलाल की होली खेलेगे। फाग यात्रा का विषेष आर्कष्ण बाबा की शाही सवारी रहेगी। वहीं दिल्ली की झांकियां, राधा कृष्ण झांकी, अघोरी नाथ की झांकी, राम मंदिर की झांकी ,उज्जैन के ताशे, मंदसौर के ताशे, उज्जैन की डमरू पार्टी, महाकाल की तोप, डीजे ,घोड़े, बग्घी , अन्नपुर्णा ढोल पार्टी, फूल वर्षा, इत्र वर्ष आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे और सबसे प्रमुख आकर्षण 3000 किलो गुलाल जो कि सभी प्रेमियो को बाबा के साथ होली खेलने के लिए लाया गया है।
श्री श्यामसखा मित्र मंडल मंदसौर ने सभी धर्मप्रेमियों से निवेदन किया है कि शहर के सभी समाज, सभी वर्ग, श्याम बाबा की फाग यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे अपने मित्रों रिश्तेदारों को भी मंदसौर यात्रा में बुलाये। यह आयोजन किसी का निजी नहीं खाटूश्याम बाबा का फाग आयोजन है इसलिए सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारें।

========

महिला सशक्तिकरण की दिशा में लखपति दीदी के माध्यम से मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम- श्री शर्मा

मन्दसौर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लखपति दीदी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंदसौर जनपद पंचायत के सभागार में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने की। कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार मरावी (परियोजना अधिकारी आजीविका मिशन मंदसौर), सहकारिता समिति सभापति श्री रामप्रसाद नायक, सरपंच प्रतिनिधि सोहन कालमा, युवा सरपंच लाऊखेड़ी महेन्द्रसिंह गुर्जर, पाडलिया मारू सरपंच बसंतीलाल पाटीदार, जनपद पंचायत विकासखण्ड प्रबंधक अलकेश कटलाना, सहायक परियोजना अधिकारी कुंवरसिंह ठाकुर, संदीप ओहटिया भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की स्व सहायता की बहने, बैंक सखी, लखपति दीदीया एवं पर्यावरण संरक्षक के लिये कार्य करने वाली श्रेष्ठ महिलाओं को 5 दीदीयों को स्कूटी प्रदाय की गई। इस कार्यक्रम में बैंकर्स के द्वारा महिलाओं को 1 करोड़ 10 लाख रू. की राशि का चैक जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शर्मा एवं परियोजना अधिकारी श्री मरावी द्वारा समूह की दीदियों को चेक वितरण किया। इस अवसर पर स्व सहायता समूह के माध्यम से पूरे प्रदेश में सफलता का परचम लहराने वाली चित्रा राव द्वारा प्रदेश के हाट बाजारों में अब रोजगार मेला में मीनाकारी के उत्पादों का विक्रय कर 7.98 लाख रू. की राशि का लाभांश प्राप्त कर मंदसौर जनपद का गौरव बड़ाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लखपति दीदी के माध्यम से 3 करोड़ दीदीओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने हेतु खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये 1 हजार ड्रोन वितरण करने का भी लक्ष्य रखा गया है।
फोटो संलग्न-
———
म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ ने उन्नत कृषक चमनसिंह जाट को किया अभिनंदन पत्र भेंट

मन्दसौर। म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा विगत दिनों नये कलेक्ट्रेट रोड़ स्थित लायन डेन में पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में मंदसौर नगर के चयनित 6 समाजसेवियों में से 5 समाजसेवियों का सम्मान अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया था। किन्हीं कारणों से उन्नत कृषक श्री चमनसिंह जाट (नैन) कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाये थे। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा, संभागीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक त्रिपाठी, मंदसौर जिला महासचिव संजय भाटी, जिला सचिव राजू सोनी ने कल श्री चमनसिंह जाट (नैन) से उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें अभिनन्दन पत्र भेंट किया।
फोटो संलग्न-
—————————–
डी पी एल सीजन 2
चौथे दिन खेले गए मैच में 4 टीम पहुंची सेमीफाइनल में
मंदसौर, बुलेट क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए अलग-अलग मैचों में फायर बाल 11, एम डी 11 और मनवार 11 के साथ रन रेट के आधार पर बुलेट 11 सहित 4 टीम पहुंची सेमीफाइनल में । आज अतिथि ग्रुप में जिला पंचायत के सदस्य दीपक सिंह गुर्जर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया । उनके साथ समाजसेवी श्याम जाट भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत टीम के कप्तान फिरोज खान ,नवीन शर्मा एवं नरसिंह कुमावत ने किया कार्यक्रम का संचालन क्लब के संरक्षक डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ने किया ।

=========

नपा द्वारा जीरो वेस्ट ईवेंट – सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
मंदसौर | स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शासन निर्देशानुसार जीरो वेस्ट ईवेंट – सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | जिसमे निकाय के सफाई मित्रो का मजदुर कल्याण समिति मध्यप्रदेश द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान किया जाना रहा | मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, , भाजपा सहकारिता पकोष्ट प्रदेश सहयोजक श्री मदनलाल राठौर, , श्री मदनलाल जी राठौर, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, नपा लोक सभा सांसद  पर्तिनिधी श्री कपिल भंडारी  सभापति दीपमाला मकवाना,स्वच्छता ब्राण्डएम्बेसेडर श्री रामेश्वर मकवाना और श्री राजाराम तंवर, मजदुर कल्याण समिति मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष श्री करन सिंह परिहार द्वारा समस्त सफाईमित्रों को पुष्पमाला व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | निकाय द्वारा यह जीरो वेस्ट पद्धति अंतर्गत किया गया जिसमें सिंगल प्लास्टिक पॉलिथिन का उपयोग नही किया गया | पुष्प माला,नाश्ते के लिए डिस्पोजेबल प्लेट्स व पानी पिने के लिए स्टील के बर्तन का उपयोग किया गया | कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात सभी सामग्री को पोसेस्सिंग हेतु MRF प्लांट ओर कम्पोस्ट प्लांट भेजा गया
| इस कार्यक्रम में मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं भाजपा नेता श्री मदनलाल राठौर ने भी अपने विचार रखे कार्यकम में  सभापति दीपमाला मकवाना,स्वच्छता ब्राण्डएम्बेसेडर श्री रामेश्वर मकवाना और श्री राजाराम जी तंवर, ,श्री कपिल जी भंडारी,श्री करण सिंह परिहार, गोवर्धनलाल हाड़ा,श्री बापूलाल गुर्जर,श्रीमती कविता चौहान,श्री सुनील सिखवाल,श्री अजय जी शर्मा,श्री सौरभ काला,एलाईड टीम,समस्त सफाई दरोगागण, एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}