भानपुरामंदसौर जिलाराजनीति

श्री सोजतिया के जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जन कर रहे हैं स्वागत

भानपुरा। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया लगातार सतत् विधानसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जन श्री सोजतिया का पलक पांवड़े बीछकर आत्मीय स्वागत कर रहे हैं एवं श्री सोजतिया भी मतदाताओं से विजयश्री का आशीर्वाद मांग कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे है।  श्री सोजतिया का सतत् ग्रामीण क्षेत्रो का जनसंपर्क जारी है। मंगलवार 7 नवंबर को श्री सोजतिया ने पूर्व राज्यसभा संसद अलका बलराम क्षत्रिय के साथ भानपुरा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया।
श्री सोजतिया ने भानपुरा क्षेत्र के ग्राम भरत्या खेडी से प्रारंभ होकर कल्याणपुरा, सुंठली खेड़ा, निमथुर, नई आबादी बडोदिया, गोवर्धनपुरा, दूधली, रामनगर, जालखेड़ी, तारबर्ड़ी, बावडी खेड़ा, हिप्स खेड़ी, सांनडा, आमझारी, कागल्या खेड़ी, नई आबादी ढाबला माधौसिंह, नग्गा का डेरा, ढाबला माधौसिंह, गुलाब नगर कैंप, केथूली, भगवानपुरा, भीमपुरा में सुबह से लेकर देर शाम तक जनसम्पर्क किया इस दौरान मतदाताओं ने भी श्री सोजतिया का फूल मालाओं एवं साफा बांधकर स्वागत किया।
जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए श्री सोजतिया ने कहा कि 2 रुपए किलो गोबर खरीदने का निर्णय, घरेलू बिजली 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ एवं 5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों को बिजली मुफ्त, 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर, किसानों के 2 लाख तक की कर्ज माफी अपने आप में ऐतिहासिक फैसले हैं। महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रुपए की राशी खाते में आएंगी, रसोई गैस टंकी 500 रुपए में दी जाएगी, ग्रामीण क्षेत्र में आवास के लिए ढाई लाख रुपए की राशि दी जाएगी आप कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोट करें।  इस अवसर पर पर बड़ी संख्या में महिलाएं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}