मंदसौरमंदसौर जिला

आतिशबाजी नहीं करने व शत प्रतिशत मतदान करने की ली शपथ


जैन सोशल ग्रुप गोल्ड का पारिवारिक मिलन समारोह में तपस्वियों का बहुमान हुआ

मन्दसौर। जैन सोशल ग्रुप गोल्ड मंदसौर का पारिवारिक मिलन समारोह संस्कार मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। जिसमें तपस्या करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया गया। ग्रुप के सदस्यों और बच्चों ने आतिशबाजी न करने का संकल्प भी ग्रुप सदस्य द्वारा लिया गया। सभी सदस्यों ने चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली गई।
इस दौरान ग्रुप अध्यक्षा श्रीमती रेखा रातड़िया, संस्थापक अध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विमल छिंगावत, उपाध्यक्ष सज्जनसिंह श्रीमाल मंचासीन थे।
स्वागत उद्बोधन ग्रुप अध्यक्ष रेखा रातडिया ने बताया कि वायु प्रदूषण स्वच्छ वातावरण के लिये घातक सिद्ध हो रहा है। ऐसे में आतिशबाजी प्रदूषण बढ़ावा देता है। इसलिये ग्रुप सदस्यों ने आतिशबाजी नहीं करने का संकल्प लिया। साथ ही लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सदस्यों ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मासखमन के तपस्वी कु. आस्था भंडारी को माला पहनाकर  चांदी का सिक्का देकर सम्मान किया गया। साथ ही शुभम भंडारी के 11 उपवास, राजकुमार भंडारी के दो बार 8 उपवास एवं श्रीमती कविता खिंदावत के आठ उपवास करने पर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में रंगारंग गरबे का आयोजन भी किया गया जिसमें बेस्ट कपल गरबा  अवार्ड पंकज कविता खिंडावत, बेस्ट गरबा कॉस्ट्यूम अवार्ड मंजू कीमती, बेस्ट गरबा स्टेप अवार्ड प्रीति मिंडा, बेस्ट गरबा ड्रेस अवार्ड विनोद तरुण जैतावत एवं बेस्ट गरबा अवार्ड संजना जैन को दिया गया।  कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए मनोज जैन का स्वागत किया। सभी को पुरस्कार अनिल अग्रवाल परिवार द्वारा दिए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ने नीता जैन ने किया व आभार चंद्रकांत जैन ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}