साताखेडी सीतामऊ पुलिस ने वध हेतु ले जा रहे गोवंश परिवहन करते 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

***********************************
सीतामऊ -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह, थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. किशोर पाटनवाला के द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास एवं टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ दिल्ली-मुंबई 08 लाइन पर ग्राम सेदरामाता के पास से एक पिकअप से 05 गोवंश को वध करने हेतु क्रूरता पूर्वक पिकअप में भरकर ले जाते 03 गो तस्करों कमल पिता प्रेमसिंह बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम रायनापाडा थाना बिलपांक जिला रतलाम, सोहन पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 45 साल निवासी ग्राम रायनापाडा थाना बिलपांक जिला रतलाम तथा मदन पिता खीमाजी बंजारा उम्र 40 साल निवासी ग्राम रायनापाडा थाना बिलपांक जिला रतलाम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
उक्त सराहनीय कार्य मे निरी.किशोर पाटनवाला, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी, प्रआर योगेश यादव, आर नितेश पंवार, आर पप्पूलाल डांगी, सैनिक गोपालसिंह,सैनिक नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।