समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 नवंबर 2023,

//////////////////////////////////////
मतदान दल कर्मियों को दिया जा रहा हैं सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण
मंदसौर 7 नवम्बर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 को
शांतिपूर्ण सुचारू रूप से संपादन के लिए नियुक्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्हें पीठासीन
अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय के लिये नियुक्त किया गया हैं उन मतदान दल
कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक
71,72,73,74,75,78,80,81, 82,83,200,201,203, 204,206,207 के कुल 16 कक्षों में एवं
कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य सहायक मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण
दिया गया।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान दलकर्मियों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं
प्रशिक्षण में कहा गया कि मतदान में पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है,
इसलिए मतदान दलकर्मी सैद्धांतिक के साथ ही गहनता से प्रशिक्षण लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी
प्रकार की परेशानी न आए। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। प्रशिक्षण
में मतदान दल कर्मियों को ईवीएम, व्ही.व्ही.पैट मशीन, वेलिट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली
एवं इनमें उत्पन्न होने वाली त्रुटि का निराकरण एवं इनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया
गया।
उन्होंने कहा कि आगामी 17 नवम्बर के दिवस पर निर्धारित समय पर मतदान कराएंगे और
मतदान कराने से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रत्याशी एजेंटों के
सामने मॉक पोल मतदान करवायें । मतदान में लगे सभी कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा एवं शालीनता, सुरक्षा
और गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाना हैं जिसकी जिम्मेदारी आप की हैं।
मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखें, शालीनता से व्यवहार करें, तांकि शांतिपूर्ण
निर्वाध मतदान संपन्न हो सके। मास्टर ट्रेनर ने मतदान दलकर्मियों को मतदान कराये जाने हेतु
सैद्धान्तिक प्रशिक्षण देकर बारीकियों को समझाया। उन्होंने प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने
व सील करने के साथ ही वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में
विस्तार से जानकारी देते हुवे प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री
प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्रवाई, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति
सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान
दल कर्मियों की शंकाओं का निदान भी किया। प्रशिक्षण में सभी विधानसभा क्षेत्र हेतु डाक मतपत्र के
लिए फेसिलिटेशन सेंटर पर मतदान दलकर्मियों ने अपना-अपना मतदान डाक मतपत्र के माध्यम
किया।
========================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 7 नवंबर 23/ स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया
जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार
आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता
का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के
रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग
के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा
भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी
जागरूक कर रहे हैं। फोटो संलग्न
==========================
अनुमत्य एवं प्रतिबंधित फटाकों के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
उन्नत एवं ग्रीन क्रेकर्स के प्रस्फोटन की अनुमति केवल रात्रि 8 से 10 बजे तक रहेगी
मंदसौर 7 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने दीपावली पर्व के
दौरान लोक स्वास्थ्य एवं कानून, शांति, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अनुमत्य एवं प्रतिबंधित
फटाकों के विषय में दंड संहिता 1973 की धारा-144 के अंतर्गत सम्पूर्ण राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक
आदेश जारी किए है।
जारी आदेशानुसार उन्नत एवं ग्रीन क्रेकर्स के प्रस्फोटन की अनुमति केवल रात्रि 8 से 10 बजे तक
रहेगी, शेष अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के फटाकों का प्रस्फोटन प्रतिबंधित होगा। फटाकों का प्रस्फोटन
संवेदनशील क्षेत्रों ( Silence Zone ) जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, हेल्थ केयर सेंटर, शेक्षणिक संस्थानों,
धार्मिक स्थलों इत्यादि से 100 मीटर की दूरी तक प्रतिबंधित रहेगा। विदेशी फटाकों का विक्रय, संग्रहण एवं
उपयोग पूर्वत: प्रतिबंधित रहेगा। फटाकों के जलाने के उपरांत उनसे उत्पन्न कचरे को ऐसे स्थान पर नहीं
फेंका जायेगा जहॉ पर प्राकृतिक जल स्त्रोत, पेयजल प्रदुषित होने की संभावना है। दंड प्रक्रिया संहिता 1973
की धारा 144(2) के अंतर्गत यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जाता है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले
व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।
==========================
जिले में कुल 56 सहकारी एवं निजी फर्म से यूरिया वितरीत किया जा रहा है
किसान भाई बोनी के समय यूरिया उर्वरक का उपयोग ना करें
मन्दसौर 7 नवंबर 23/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला मन्दसौर द्वारा बताया
गया की, जिले में दो रैक से प्राप्त यूरिया आज सुचारू रूप से वितरण हुआ। मन्दसौर जिला में कुल 56 सहकारी
एवं निजी फर्म से यूरिया वितरीत किया गया। इसमें से जिला विपणन के 5 केन्द्र, मार्केटिंग सोसायटी के 8
एम.पी. एग्रो के 02 और निजी के 41 केन्द्र से यूरिया का वितरण किया गया। समस्त केन्द्रों पर आये सभी
किसान भाईयों को यूरिया उपलब्ध हो गया है।
किसान भाईयों से अपील है कि बोनी के समय यूरिया उर्वरक का उपयोग नहीं करें, क्योंकि यूरिया
पानी में तुरन्त घुल जाता है और पानी के साथ-साथ जमीन के नीचे चला जाता है। इससे पौधा यूरिया में
उपलब्ध नत्रजन को नहीं ले पाता है। बोनी के समय यूरिया देने से सौ प्रतिशत नुकसान होता है। इसलिये
बोनी के समय डी.ए.पी., 12:32:16 या 19:19:0 उर्वरक देते है। बोनी के समय यूरिया नहीं देना वैज्ञानिकों
की अनुशंसा भी है। कृषि वैज्ञानिकों की अनुशंसा अनुसार बोनी के पश्चात 21 दिन बाद प्रथम सिचाई एवं 42
दिन बाद द्वितीय सिंचाई पर ही यूरिया का छिड़काव करना चाहिये। प्रथम सिंचाई के समय 25-30 किलो
नत्रजन और द्वितीय सिंचाई के समय 25-30 किलो नत्रजन देना अनुसंशित हैं। 4 बीघा गेंहू में प्रथम सिंचाई के
समय 2 बैग यूरिया और द्वितीय सिंचाई के समय 2 बैग यूरिया का छिड़काव करना पर्याप्त होता है। दोनो
सिंचाई में कुल 4 बैग डालने के बाद यूरिया डालने से उपज में कोई फायदा नहीं होता है।
किसान भाईयों से निवेदन है कि प्रति सिंचाई के हिसाब से 4 बीघा या 1 हेक्टेयर में 2 बैग यूरिया का
उपयोग करें। अनावश्यक यूरिया का भण्डारण नहीं करें। आगामी समय में और रैंक आने वाली है और यूरिया
सुलभता से उपलब्ध रहेगा।
===========================
15 नवंबर की शाम 6 बजे से 17 नवंबर मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 7 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवंबर को होने वाले मतदान को दृष्टिगत
रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 15 नवंबर को शाम 6 बजे से 17 नवंबर
को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट
मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, रेस्टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल
-3), वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया
जाता है।
जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
मंदसौर 7 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने विधानसभा
निर्वाचन 2023 के दौरान (मतदान दिवस 17 नवम्बर) को मतदान समाप्ति के नियत समय शाम 6 बजे से 48
घंटे पूर्व की अवधि में जिले से लगते हुऐ सीमावर्ती क्षेत्र के तीन किलो मीटर के क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध
लगाने के आदेश जारी किये हैं। जिससे कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब विक्रय होकर मंदसौर जिले के
निर्वाचन क्षेत्रों में पहुचाई जाने की आशंका न रहें।
मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा
मंदसौर 7 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेश जारी
किये है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के दिन 17 नवम्बर को किसी भी कारोबार, व्यवसाय,
औद्योगिक उपक्रय या किसी अन्य स्थापना में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक
अवकाश प्रदान किया जायेगा। अवकाश अवधि में उसका वेतन/भत्ता नहीं काटा जायेगा।
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्बर तक रिक्त करें
मंदसौर 7 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्री दिलीप कुमार यादव ने विधानसभा
निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक प्रतिनिधित्व
अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक की
अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के आधिपत्य के विभाग को मतदान
केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष आदि
व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
========================
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन 9 नवंबर को
मंदसौर 7 नवंबर 23/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा
बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्वीप गविविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10
नवम्बर को लोकतंत्र रैली (साईकिल रैली) का आयोजन किया गया था, किन्तु शालाओं में दीपावली अवकाश
होने के कारण साईकिल रैली का आयोजन 9 नवंबर को किया गया है।
=====================
टोल फ्री नम्बर पर अवैध मदिरा की दे जानकारी
मंदसौर 7 नवंबर 23/ अपर आबकारी आयुक्त राज्य स्तरीय उडनदस्ता म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार
सहायक आबकारी आयुक्त जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते
हुए जिले में अवैध मदिरा, विक्रय, परिवहन, संग्रहण, विनिर्माण, करने वाले व्यक्तियों के संबंध में यदि किसी
व्यक्ति को कोई सूचना देनी हो तो कार्यालय अपर आबकारी आयुक्त राज्य स्तरीय उडनदस्ता भोपाल के टोल
फ्री नं. 1800-233-7833 या दूरभाष नं 0755- 2578687 पर जानकारी दे सकते है। जानकारी देने वाले का
नाम एवं पता गोपनीय रखा जाएगा।
=========================
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और जिला
निर्वाचन अधिकारी होंगे पुरस्कृत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किया जा रहा नवाचार
मंदसौर 7 नवंबर 23/ मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश में 17 नवंबर को
मतदान होगा। प्रदेश में इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी को नकद राशि और प्रशस्ति
पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह नवाचार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा
किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि निर्वाचन कार्य में बीएलओ की सबसे
महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में
सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले शीर्ष 3-3 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को सम्मानित किया
जाएगा। इस तरह से प्रदेश के 690 बीएलओ को पुरस्कार के रूप में 5-5 हजार रुपये की नकद राशि व
प्रशस्ति पत्र भेंट की जाएगी। इसी प्रकार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले में मतदान प्रतिशत
बढ़ाने और निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 230 विधानसभा क्षेत्रों में से शीर्ष-3
विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को 1-1 लाख रुपये और शीर्ष -3 कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी और जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) को संबंधित विधानसभा क्षेत्र एवं जिले में
स्वीप गतिविधियों के लिए 5-5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया
जाएगा। चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों को यह पुरस्कार 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता
दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भव्य और गरिमामय सम्मान समारोह में दिया जाएगा।
================================
शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की शिकायत करे
खाद में ब्लैक मेलिंग करने वाले की भी कर सकते हैं शिकायत
मंदसौर 7 नवंबर 23/ शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की
शिकायत करे। जिसके लिए उक्त नंबर 09827089129, 094259 24134, दिए गए है। खाद में ब्लैक मेलिंग
करने वाले की भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
जिले में उर्वरक की दरें निर्धारित है। जिसमें यूरिया 266.50/ प्रति रूपये बेग, सुपर फास्फेट पाउडर
रूपये 425 प्रति बेग, सुपर फास्फेट दानेदार रूपये 465 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड पाउडर रूपये
456.50 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड दानेदार रूपये 498.50 प्रति बेग, डीएपी (18:46:00) रूपये
1350/- प्रति बेग, एनपीके (12:32:16) रूपये 1470 प्रति बेग, एनपीके 10: 26:26 रूपये 1470 प्रति बेग,
अमोनियम फास्फेट सल्फेट (20:20:0) रूपये 1200 प्रति बेग, पोटाश रूपये 1700/- प्रति बेग है। यदि कोई
दुकानदार अधित कीमत में खाद बेचता हो तो तुरंत शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा
जायेगा।
========================
पी.जी. कॉलेज के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए परिचर्चा का हुआ आयोजन
मन्दसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत महाविद्यालय के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “मतदान के प्रति युवाओं के विचार” विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने परिचर्चा के माध्यम से अपने अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें अपने परिवार एवं आस पड़ौस को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु संकल्प लिया। साथ ही विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता पर अंधे, शिलिलांग मतदाताओं के प्रति सहानुभूति रखते हुए मतदान की दिनांक को पोलिंग बूथ तक ले जाने हेतु संकल्प लिया। इस परिचर्चा में अर्पित परमार, मधुबाला, राधिका बैरागी, प्रिया माली, हिमांशु पाण्डेय, रविराज शर्मा, महेन्द्र गरासिया, विनय शर्मा, अल्का प्रजापत, जाह्नवी जैन, हेमन्त पण्ड्या, सलोनी, लक्ष्मी, रविना भाम्भी, सुमित नेक्स, जया प्रकाशिका आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा व जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई । कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य एवं डॉ. गोरा मुवेल द्वारा विद्यार्थियों को अपने गाँव एवं आस-पड़ौस में शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन छात्र अर्पित परमार ने किया ।
==============
पश्चिमी संस्कृति को छोड़कर सनातन वैदिक पद्धति से मनाये जन्मदिन
श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया के पूज्य स्वामी मणि महेशचैतन्यजी महाराज ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में पूजन अभिषेक के साथ मनाया अपना 26वाँ जन्मदिवस
इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, योग गुरु बंसीलाल टांक, श्री पशुपतिनाथ मंदिर समिति प्रबंधक राहुल रुनवाल, दिनेश बैरागी, प्रद्युम्न शर्मा, पुजारी कैलाश भट्ट, पुरुषोत्तम जोशी, राकेश भट्ट, अभिषेक भट्ट, सतीश भट्ट, निरंजन व्यास, किशोर शास्त्री, जीवन माली धुंधड़का, आशीष गुप्ता, संजय एवं श्याम शर्मा अवलेश्वर, गणपत माली बनी सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
=====================
बड़े बालाजी मंदिर में देव दिवाली पर लगेगा 56 भोग का नैवेद्य
मंदिर समिति ने 56 पकवान बनाने हेतु विधि विधान से भट्टी पूजन किया
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर देव दिवाली पर दोप. 1 बजे 151 थालों में 56 पकवान सजाकर बालाजी को भोग लगाया जाएगा। तत्पश्चात् सायं 7 बजे 201 दीपक से महाआरती की जाएगी। जिसमें न्यू किशोर बैंड के 101 साथी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। महाआरती की शोभा अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की तोप व ताशे, अहमदाबाद की शहनाई व मंदसौर के 151 ढोल बढ़ायेंगे एवं इस दौरान भव्य रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी।
भट्टी पूजन अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला, सदस्यगण विनोद रूनवाल, वरदीचंद कुमावत, हेमंत सुरा, चौथमल शर्मा, नारायण पालीवाल, अनिल सुराह, कपिल सोलंकी, महेन्द्रसिंह सिसोदिया आदि सदस्य उपस्थित रहे। मंदिर समिति ने सभी बालाजी भक्तों से 11 नवम्बर को उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

सूचना साक्षरता ज़रूरत सबके लिए है ज़रूरी – डॉ मनीष जैसल
हरे कृष्णा इंस्टिट्यूट के छात्रों के साथ हुई फ़ैक्टशाला, डेटा लीड्स तथा गूगल न्यूज़ इनिसिएटिव के सौजन्य से आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा फ़ाउंडेशन ऑफ़ इंफ़ोरमेशन लिटरेसी पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला डेटा लीड्स, तथा गूगल न्यूज़ इनिसिएटिव के सौजन्य से आयोजित हुई। यह कार्यशाला सत्याग्रह – डे मार्च ऑफ फ़ैक्टशाल की थीम के अन्तर्गत आयोजित हुई । जिसमें फ़ैक्टशाला के ट्रेनर डॉ मनीष जैसल ने सूचना साक्षरता पर मंदसौर के युवाओं को सम्बोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने सूचना साक्षरता तथा फ़ेक न्यूज़ से बचाव से जुड़े कई टूल्स और टेक्निक बताई । फ़ैक्टशाला के ट्रेनर डॉ. मनीष जैसल जनसंचार तथा पत्रकारिता विभाग में विभाग प्रमुख हैं तथा फ़ेक न्यूज़ से बचाव से जुड़ी हुई 100 से अधिक कार्यशाला अब तक कर चुके हैं।
इस अवसर पर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप शर्मा ने छात्रों को फिल्म निर्माण की जानकारी दी फिल्म की विविध विधाओं में उपलब्ध रोजगारों के बारे में विस्तार से बताएं। ट्रेनिंग का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने किया । इस दौरान भावना बसेर, अंजना पटेल, चंदा डांगी, हरे कृष्णा इंस्टीट्यूट के संचालक धीरज पोरवाल और उनका स्टाफ उपस्थित था। आभार सचिव शर्मिला बसेर ने व्यक्त किया।