पं भीमाशंकर जी शास्त्री के करकमलों द्वारा मंदसौर में सभी सुविधाओं से लैस अनंता नेत्रालय हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ
//////////////////////////
देव विश्वकर्मा
मंदसौर नगर में बेहतरीन सर्व सुविधा युक्त नेत्र रोग विशेषज्ञ एवंश्री विश्वकर्मा महापंचायत के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर किशोर जी शर्मा के नवीन अनंता नेत्रालय के शुभारंभ अवसर पर हमारे गुरुदेव भीमाशंकर जी की आशीर्वाद से एवं श्री विश्वकर्मा महापंचायत जिला अध्यक्ष बाबूलाल जी शर्मा जिला महामंत्री मांगीलाल जी विश्वकर्मा सरपंच प्रतिनिधि मोहन सिंह जी लीलदा एवं मिडिया प्रभारी देव विश्वकर्मा ने उपस्थित होकर डा किशोर जी शर्मा पुष्प हार से स्वागत किया गया श्रीमती अनु शर्मा चि आस्तिक शर्मा कु कोशिका शर्मा सपरिवार को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं श्री विश्वकर्मा भगवान मां गायत्री की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे इस अवसर पर
डॉक्टर किशोर शर्मा ने कहा कि हमारे अनंता नेत्रालय अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों से आंखों का इलाज किया जाएगा। ग्लूकोमा के इलाज के अलावा रेटिना की भी जांच अत्याधुनिक मशीन से होगी। सर्जरी फेको विधि से होगी। अस्पताल में आई ओपीडी, अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, 6 बेड का आई वार्ड, ऑप्टिकल शाॅप आदि सुविधाएं होंगी। यहां रियायती दरों पर चश्मे दिये जाएंगे। पूर्ण स्वचालित मशीन से चश्मे के नंबर की जांच होगी