मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 101 किलोमीटर साइकिल चला कर दिया मतदान करने का संदेश

****************
शामगढ़ ।मंदसौर जिले में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है नेता अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार करके लोक लुभावना वादे करके अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रहे हैं।
वहीं कुछ युवा मतदान 100% हो इसकी जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं शामगढ़ के युवा साईकिललिस्ट सजल यादव ने आज शामगढ़ से 101 किलोमीटर यात्रा करके मतदाता जागरूकता का संदेश लोगों को दिया! साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है शामगढ़ के कई युवा प्रतिदिन साइकिल चलाते हैं SYCA साइकिलिंग संगठन के नाम से इनका ग्रुप है जो नित नए नवाचार करते रहते हैं ।
इसी कड़ी में आज शामगढ़ के युवा सजल यादव ने 101 किलोमीटर साइकिल यात्रा करके *मतदाता जागरूकता का संदेश* दिया रास्ते में जहां भी लोग मिले उनको अपने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया मतदान करने का सभी से अनुरोध किया आपने अपनी यात्रा सुबह 4:00 बजे शुरू की जो गरोठ होते हुए भानपुरा तक पहुंची यहां से वापसी में आप दुधाखेड़ी माताजी होते हुए गरोठ एवं दसोंरिया चांदखेड़ी होते हुए शामगढ़ पहुंचे 5 घंटे की इस यात्रा में अपने 101 किलोमीटर यात्रा की साइकिल चलाई एवं मतदान का जागरूकता का संदेश दिया