रक्तदान जीवनदान समूह रतलाम को मिला भिंड में 45 वां राष्ट्रीय सम्मान

रक्तदान जैसा पावन कार्य शास्त्र सम्मत है समाज सम्मत भी है और न्याय संगत भी है इसे सभी को करना चाहिए- आचार्य विनय सागर जी
रतलाम : रक्तदान जैसा पावन कार्य शास्त्र सम्मत है समाज सम्मत भी है और न्याय संगत भी है इसे सभी को करना चाहिए उक्त बात आचार्य विनय सागर जी महाराज ने नवजीवन सहायतार्थ संगठन भिंड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में लोगो में जागरूकता लाने वाले अपने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे रक्तवीरो के सम्मान समारोह में सम्बोधित करते हुए कही।
सम्मान समारोह में भिंड जिलाधीश संजीव कुमार श्रीवास्तव , शहडोल संभाग के पूर्व कमिश्नर आईएएस राजीव शर्मा , डीएसपी अमृत मीणा , जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह ,भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश दुबे ,नवजीवन सहायतार्थ संगठन की संस्थापिका नितेश जैन ,सचिव नम्रता जैन ,अध्यक्ष पिंकू शर्मा आदि ने गीतांजलि गार्डन भिंड में आयोजित भारत के उन चुनिंदा रक्तवीरो का सम्मान किया जिसमे रक्तदान जीवनदान समूह रतलाम को भी सम्मानित किया गया 4 दशकों से रक्तदान व रक्त व्यवस्था से जुड़े रक्तमित्र दिलीप के भंसाली व राजेश पुरोहित को भी सम्मानित किया गया उनकी अनुपस्थिति में ग्वालियर के उनके साथी जगदीश सोमानी और विनय सोमानी ने इस सम्मान को ग्रहण किया ।
दिलीप भंसाली व राजेश पुरोहित ने इसे अपने रक्तदाताओं को समर्पित किया जो दिन हो या रात निस्वार्थ भाव से बताई हुई ब्लड बैंक में जाकर अपनी रक्त आहुति प्रदान करते है।