मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति

कांग्रेस केवल झूठे वादे व झूठी घोषणाएँ करती -प्रत्‍याशी श्री देवड़ा

////////////////////////////////
मल्‍हारगढ़ वि.स. प्रत्‍याशी श्री देवड़ा गांवों मे जनसम्‍पर्क
मन्‍दसौर मल्‍हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्‍याशी श्री जगदीश देवड़ा ने रविवार को बूढ़ा मण्‍डल के कई गांवों का जनसम्‍पर्क किया। जनसम्‍पर्क के दौरान श्री देवड़ा के साथ कई नेता व कार्यकर्त्‍ता भी साथ थे। कार्यकर्त्‍ता की टोली के साथ श्री देवड़ा ने सादगीपूर्ण रूप से जनसम्‍पर्क करते हुए कई गांवों में मतदाताओं के घर पहुंच कर चुनाव में विजय श्री होने हेतु आशीर्वाद मांगा। श्री देवड़ा ने चुनावी जनसम्‍पर्क की शुरूआत रविवार को ग्राम-गर्रावद से की इसके बाद उन्‍होंने ग्राम-खेड़ा कोयला खूंटी, खात्‍याखेड़ी, देवाखेड़ा, ढाणी, पिपलिया रायसिंह, ढोरी, हिंगोरियाबड़ा, आक्‍यामेड़ी, रातीतलाई, बरखेड़ाडांगी एवं ग्राम बिल्‍लौद में पहुंच कर क्षेत्र के मतदाताओं से सम्‍पर्क किया और प्रदेश में पुन: भाजपा की सर‍कार बनाने के लिए मतदाताओं से चुनाव में विजयश्री होने हेतु आशीर्वाद मांगा। श्री देवड़ा के साथ जनसम्‍पर्क में भाजपा बूढ़ा मण्‍डल अध्‍यक्ष श्री राजू राणा, श्री फूल सिंह कामलिया, शांतिलाल शर्मा, बालाशंकर धाकड़, पारस मावर, शरद जैन, संजीत, सुरेश रूपरा, पप्‍पू सोनी, गोरर्धन डांगी, अर्जुन पंडित, नरेन्‍द्र सिंह चौहान सहित कई गणमान्‍य नागरिकगण साथ थे।
श्री देवड़ा ने चुनाव जनसम्‍पर्क के दौरान गांवो की चौपालों पर आयोजित स्‍वागत कार्यक्रमों में नागरिकगणों से चर्चा में कहा कि केन्‍द्र की मोदी सरकार ने  पिछले साढ़े 09 वर्ष मे तथा प्रदेश की शिवराज सरकार ने  18 वर्ष में प्रदेश की तस्‍वीर बदलने का काम किया है सूक्ष्‍म सिंचाई परियोजनओं की स्‍वीकृति से मल्‍हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 79 हजार हेक्‍टेयर से अधिक भूमि सिंचाई होगी। पेयजल, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, सड़क निर्माण क्षेत्र में प्रदेश की सरकार ने मल्‍हागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहुत काम करोये है। क्षेत्र में 150 से अधिक आंगनवाड़ी केन्‍द्र बने है और 45 समुदाय भवनों का निर्माण भी प्रदेश की सरकार ने कराये है। लाड़ली लक्ष्‍मी योजना में क्षेत्र की 58 हजार से अधिक बहने लाभार्थी हुईं हैं। आयुष्‍मान योजना, सम्‍बल योजना मे भी 3 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिला है प्रधानमंत्री योजना मे भी लगभग 15 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हुये है।  ये काम भाजपा की सरकार ने कराया है वह पहले किसी सरकार ने नहीं किया। कांग्रेस केवल झूठे वायदे करती है तथा झूठी घोषणा-वादे करके लोगों को गुमराह करती है। कांग्रेस ने आजादी के बाद जितनी भी सरकारे बनी उसमे गांव गरीब किसानों के लिए कुछ नहीं किया 15 माह की कमलनाथ सरकार मे किसानों के साथ छलावा किया दिग्‍विजय सिंह की 10 साल की सरकार मे बिजली नहीं मिलती थी। सड़के बदहाल थी पीने के पानी की दिक्‍कत थी जिन्‍होंने  विकास के लिए कुछ नहीं किया वे आज झूठी घोषणाएं कर रहे मतदाता इनके बहकावें मे न आवे और 17 नवम्‍बर को प्रदेश मे पुन: भाजपा की सरकार बनाने के लिये मतदान करे।
श्री देवड़ा 06 नवम्‍बर को कई गांवों में जनसम्‍पर्क करेंगे।
मन्‍दसौर भाजपा के मल्‍हारगढ़ विधानसभा प्रत्‍याशी जगदीश देवड़ा आज दिनांक-06 नवम्‍बर सोमवार को प्रात: 09:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक धुंधड़का मण्‍डल के कई गांवों में जनसम्‍पर्क करेंगे। श्री देवड़ा ने अपने जनसम्‍पर्क की शुरूआत प्रात: 09:00 बजे ग्राम भाटरेवास से करेंगे इसके बाद वे प्रात: 10:00 बजे मारूखेड़ी, प्रात: 10:30 बजे झिरकन, प्रात: 11:00 बजे गुदियाना का जनसम्‍पर्क करेंगे श्री देवड़ा दोपहर 12:00 बजे ग्राम झांकेड़ा, दोपहर 12:30 बजे टांकेड़ा, दोपहर 01:00 बजे ग्राम झावल, दोपहर 02:00 बजे खजुरीआंजना, दोपहर 03:00 बजे सेमलियाकाजी का जनसम्‍पर्क करेंगे। श्री देवड़ा सायं 04:00 बजे लाउखेड़ी, सायं 04:30 बजे अरनियागुर्जर, सायं 05:00 बजे सीहोर, सायं 05:30 बजे रणमाखेड़ी, सायं 06:00 बजे भावता व सायं 06:30 बजे कुचड़ौद का जनसम्‍पर्क करेंगे। श्री देवड़ा के साथ जनसम्‍पर्क मे विधानसभा चुनाव प्रभारी मानसिंह माच्‍छोपुरिया संयोजक पंडित राजेश दीक्षित धुंधड़का मण्‍डल अध्‍यक्ष जीवन शर्मा, प्रभारी राजेश नामदेव, जनपद पंचायत बसंत शर्मा भी साथ रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}