भीमगढ़़ आश्रम के पुजारी के साथ हुई मारपीट कारवाई को लेकर लोगों ने नाहरगढ़ थाने का घेराव किया, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

************
पिपल्या जौधा (मानसिंह डाॅंगी) नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवना नदी किनारे शिव मंदिर जो क्षेत्र में भीमगढ़़ के नाम से जाना जाता है जिसकी जमीन के क्षेत्रफल को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे थे जो आश्रम पर रहने वाले पुजारी से विरोध कर रहे थे जिसको लेकर पुजारी द्वारा परसो नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर नाहरगढ़ पुलिस द्वारा अदम चेक के आधार पर आज दिन में नाहरगढ़ निवासी राजेंद्र पर मामला दर्ज किया था जिससे आरोपी बोखला गए व आज शाम को आश्रम के पुजारी के साथ मारपीट करी जिसमें आश्रम के पुजारी को गंभीर चोटे आई जिन्हें ईलाज के लिए नाहरगढ़ हास्पिटल से मंदसौर रेफर किया गया बताया जा रहा है कि पुजारी के हाथ व पेर में फेक्चर आया है ईसपर नाहरगढ़ पुलिस ने चार आरोपी महेंद्र पिता गोविंद सिंह पंवार, अभिषेक पिता सुधिरदत्त सारस्वत , आदित्य उर्फ बंटी पिता सुधिर दत्त सारस्वत तिनो निवासी नाहरगढ़ व शेरसिंह पिता रणसिंह चोहान निवासी चिल्लौद पिपल्या पर मामला दर्ज किया है बताया जा रहा है कि चारों आरोपी शाम को पुजारी के साथ मारपीट करके बिल्लौद तरफ अपनी बोलेरो कार क्रमांक एमपी 14 डिजी 0317 से भाग गये थे जिसको लेकर सोश्यल मिडाया पर तुरंत खबर आग कि तरह फेल गई जिन्हें नापाखेड़ा के यहां बुढ़ा चोकी पुलिस ने रोड़ जाम करके घेरा डाल पकड़लिया बोलेरो मैं सवार चार व्यक्ति थे जिनके बारे मैं बुढ़ा चोकी पुलिस द्वारा आरोपीयों को नाहरगढ़ पुलिस के सुपुर्द करने कि बताया गया। मामले को लेकर सेकड़ो ग्रामीण जनो ने अपराधी पर कठोर कार्रवाई को लेकर नाहरगढ़ थाने का घेराव किया फिर नाहरगढ़ पुलिस द्वारा चारो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया नाहरगढ़ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि विवाद को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है मारपीट को लेकर आरोपीयों पर मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं नाहरगढ़ पुलिस ने भीमगढ महादेव आश्रम के संत श्री कमलनाथ जी के साथ मारपीट व अवैध हफ्ता वसूली करने व वाले आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । मामले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं ।
आरोपी : 01 ) महेन्द्र सिंह पिता गोविंद सिंह पंवार निवासी नाहरगढ
02 ) आदित्य पिता सुधीर सारस्वत निवासी नाहरगढ
03 ) अभीषेक पिता सुधीर सारस्वत निवासी नाहरगढ
04 ) शेर सिंह पिता रणसिंह निवासी चिल्लौद पिपलिया