मांगगरोठमंदसौर जिला

डाकघर गरोठ से चोरी हुए रुपये से भरे बैग के मामले में 6 दिन बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ, पोरवाल समाज जनों ने दिया ज्ञापन 

डाकघर गरोठ से चोरी हुए रुपये से भरे बैग के मामले में 6 दिन बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ, पोरवाल समाज जनों ने दिया ज्ञापन 

गरोठ। उप डाकघर गरोठ से चोरी हुए रुपये से भरे बैग के मामले में गरोठ पुलिस उदासीनता व उक्त घटना की गंभीरता से जांच कर आरोपी का पता लगाने को लेकर पोरवाल समाज गरोठ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि विगत 2 दिसंबर 2024 सोमवार को डाकघर अल्प बचत अभिकर्ता श्री पंकज कुमार वेद का 10 लाख रुपए से भरा बैग उप डाकघर गरोठ के केश काउंटर से चोरी हो गया है उक्त घटना को घटित होने के 6 दिन बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है |साथ ही उप डाकघर गरोठ में अभिकर्ताओं, जमाकर्ताओं की जान माल की सुरक्षा सम्बंधित भी कोई व्यवस्था ना होकर डाकघर के ठीक बाहर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है जहाँ कई अराजक तत्व दिनभर बैठे रहते है जो कि डाकघर में आने जाने वाले जमाकर्ताओं व अभिकर्ताओं पर नजर रखते है तथा उप डाकघर गरोठ में सुरक्षा की दृष्टि से कोई बाउंड्रीवाल नही है व आसपास कोई सी सी टी वी कमरों की भी व्यवस्था नही है जिसके कारण किसी भी अनहोनी घटना की जांच प्रभावित होती है |इस प्रकार की अव्यवस्थाओं व अनियमितताओं के कारण भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी घटना भी घटित हो सकती है, उप डाकघर गरोठ में बहुत बड़ी मात्रा में पोरवाल समाज के व्यापारियों व आम समाजजन की राशि जमा होती है जो कि उक्त घटनाक्रम से सुरक्षात्मक दृष्टि से संदेह के घेरे में आ गई है |

अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त घटना की गंभीरता से जांच कर आरोपी को हिरासत में लेकर सम्बंधित को सम्पूर्ण राशि वापस दिलवाने का कष्ट करें।अन्यथा समस्त समाज जन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगें जिसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन की होगी ।

ज्ञापन कि प्रतिलिपि 1.  पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन की और आवश्यक कार्यवाही हेतु । 2.श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय रतलाम की और आवश्यक कार्यवाही हेतु । 3. जिला  कलेक्टर जिला मंदसौर की और आवश्यक कार्यवाही हेतु । पलिस अधीक्षक की और आवश्यक कार्यवाही हेत प्रेषित कि गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}