
डॉ. बबलु चौधरी
मनासा- भाजपा प्रत्याशी अनिरूद्ध (माधव) मारू जनसंपर्क में उपस्थित जन समुदाय से प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में मनासा में हुए विकास एवं जन कल्याण के कार्यों तथा विकास के कार्यों को देखकर भाजपा के पक्ष में मत एवं समर्थन देने का आह्वान कर रहे है। उनका कहना है मनासा विधानसभा का एक.एक घर मेरा परिवार है। विधानसभा मेरा घर है, मेरी आत्मा है और मेरा सर्वस्व है। आज मेरी जो भी पहचान है वह मनासा के देवतुल्य परिवारजनों के सदस्यों की ही देन है और आप सभी के इसी स्नेह प्रेम और सहयोग से मुझे संबंल मिला और मनासा विधानसभा में 4 हजार करोड का विकास हो पाया है। यह स्नेह प्रेम और सहयोग एक बार फिर मिले इसी का आकांशी हूं। आप सभी से आशीर्वाद से यह विकास रूपी रथ आगे बढेगा और मनासा की विकास की रफ्तार बढेंगी। गांव भाटखेड़ी में चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर यह बात भाजपा प्रत्याशी श्री मारू ने कही।
विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, सहित अन्य वरिष्ट पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हुआ। शनिवार को श्री मारू ने जयसिंग का टांडा से जनसंपर्क की शुरूआत कर दिनभर में ढंढेरी, पिपल्या हाड़ी, पिपलिया हाड़ी डेरा, अरनिया चन्द्रावत, खेड़ी दायमा, खेडी गोगलिया, खेड़ी गरासिया, किरपुरिया ब्लाक, नया मालाहेड़ा, जूना मालाहेड़ा, मालाहेड़ा ब्लॉक, काना की बारद, चारभुजा की बारद, देवरी पड़दा, पोखरदा, पिपलोन, में जनसंपर्क किया। श्री मारू को गांव गांव जनसंपर्क में मतदाता प्रचंड जीत का आशीर्वाद प्रदान कर रहे है। संमर्थन में मारू के साथ पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और युवावर्ग साथ चल रहे थे