पिपलिया मण्डी में घटित लूट के दो आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक फरार, 38 लाख रुपए घटना में प्रयुक्त पिस्टल व मोटर सायकल की गई बरामद

////***/////////////////////////

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में थाना प्रभारी पिपलिया मण्डी निरीक्षक नीरज सारवान, थाना प्रभारी नारायणगढ निरीक्षक जितेन्द्र सिसौदिया, चौकी प्रभारी पिपलिया मण्डी उनि अभिषेक बोरासी विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल से सफेद रंग की अपाचे बाईक जप्त की गई जिसके इंजिन नम्बर व चेचिस नम्बर के आधार पर उक्त बाईक खानपुरा निवासी मन्दसौर के नाम से होना पाई गई। बाईक मालिक से पूछताछ करने पर उक्त सफेद रंग की अपाचे तीन साल पहले अरबाज पिता साबिर पठान निवासी नाहर सैयद रोड को बेचना बताया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र लगाया गया जिसके परिणामस्वरूप अरबाज पिता साबिर खॉ पठान को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करते बताया कि. उक्त घटना उसने अपने साथी भययु उर्फ मुबारिक खाँ पिता नूर मोहम्मद (बाईक चालक) निवासी मेवाती मोहल्ला विक्रमगढ़ आलोट के साथ मिलकर कारित की थी जिसमें रूपी सेठ के यहाँ कार्यरत हम्माल असलम पिता आबिद मेव निवासी खाजपुरा द्वारा मुनीम द्वारा बैंक से पैसे ले जाने के संबंध में बताया था।
आरोपी के मित्र असलम पिता आबीद मेव नि० खाजपुरा वारदात को कैसे अजाम देना एवं रैकी करना के षणयंत्र रचने के अपराध में आरोपी बनाया गया है। प्रकरण की विवेचना व आरोपियों से पूछताछ कर शेष माल मश्रुका जप्त किया जाना है। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय एक जिंदा राउंड व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी –1. अरबाज पिता साबिर खॉ पठान उम्र 25 साल निवासी नाहर सैय्यद मंदसौर
2. असलम पिता आबीद मेव उम्र 24 साल निवासी खाजपुरा मंदसौर हा मु पिपलियामंडी
फरार आरोपी –1. भय्यू उर्फ मुबारिक पिता नूर मोहम्मद निवासी विक्रमगढ़ आलोट जिला रतलाम
जप्त मश्रुका -1. लूट रकम नगदी 36 लाख रूपये, 2. फरियादी का बेग
3. आरोपी अरबाज से जप्त एक पिस्टल व एक जिंदा राउंड
4. घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटर सायकल सफेद कलर की टीवीएस अपाचे
सराहनीय कार्य- निरी0 पिपलियामंडी नीरज सारवान, निरी जितेन्द्र सिह सिसोदिया, उप निरी रितेश नागर (प्रभारी सायबर सेल), उनि अभिषेक बौरासी, उनि सतेन्द्र सैनी, उनि मनोज गर्ग, उनि शैलेन्द्र कनेश, उनि बापूसिह बामनिया, उनि उमा दोहरे, प्रआर आशीष बैरागी, प्रआर रमीज राजा, प्रआर दीपक बैरागी, प्रआर अर्जुन सिंह, प्रआर मुजफरउददीन, प्रआर दिनेश धाकड, प्रआर हेमन्त यादव, आर. 236 भानुप्रताप, आर 933 मनीष शर्मा, आर जितेन्द्र नागदा, आर वाजिद, आर दीपक मीणा, आर सुंदर, आर अरविंद आर धनपाल, आर शांतिलाल, आर महेश मेघवाल, आर पवन, आर गजेन्द्र, आर शैलेन्द्र, आर देवेन्द्र हाडा, आर मनीष बघेल, आर लक्ष्मण भाटी, आर रविन्द्र, आर पंकज, आर नरेन्द्र सिंह, आर हरीश यादव, आर जितेन्द्र मालोदिया, आर मोहित पंवार, आर 655 लालूराम मेघवाल, आर शौकीन नागदा, आर गौरव सिंह, आर अनिल टेलर, आर नरेन्द्र बुनकर आर कन्हैयालाल, सैनिक कृष्णपाल, सैनिक विक्रम, चालक प्रदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।