
***************************
राजू पटेल की रिपोर्ट
कुकड़ेश्वर :- राजू पटेल नगर में प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी सेन समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा प्रातः 9 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर पर भगवान कि पूजा अर्चना कर एवं सेन महाराज की प्रतिमा बग्गी में बिठाकर एवं आगे भगवान का बेवाण लेकर बड़े ही उत्साह उमंग के साथ जुलूस प्रारंभ किया गया जिसमें पीछे महिलाएं सिर पर कलश लेकर वह आगे सभी वरिष्ठ जन जुलूस में नाचते गाते हुए दिखाई दिए, चल समारोह मे बैंडबाजे ढोल धमाकों के साथ प्रारंभ किया गया जो जैन मंदिर होते हुए भावसार मोहल्ला तमोली मोहल्ला सदर बाजार नीम चौक बस स्टैंड होते हुए ब्राह्मण मंदिर होते हुए गढ़िया मंदिर पर पहुंचा, चल समारोह का जगह-जगह पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया इसके पश्चात पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण की गई एवं समाज के बंधुओं का भोजन जैन धर्मशाला में रखा गया जहां पर सभी ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।