भारत विकास परिषद के द्वारा सत्र का पांचवा नेत्रदान, दो अंधेरी जिंदगियों को रोशनी मिलेगी

***************////////////////////**********
गरोठ ।भारत विकास परिषद के द्वारा नेत्रदान रक्तदान जैसी महान सेवाओं के लिए जो मुहिम चला रखी थी उसके सार्थक परिणाम आज सामने देखने को मिल रहे हैं नेत्रदान के लिए लोग रुचि लेने लगे हैं जीते जी लोग नेत्रदान के प्रति अपने परिवार को इच्छा जाहिर कर रहे हैं
इसी कड़ी में आज गरोठ में वरिष्ठ राम प्रसाद जी चिटनिस (शिवदसानिया) की मृत्यु के पश्चात उनके परिवार की सहमती से आज उनका नेत्रदान किया गया भारत विकास परिषद शाखा गरोठ का यह पांचवा नेत्रदान है संभवतः यह खाती समाज का पहला नेत्रदान है।
भारत विकास परिषद से नरेन्द्र चौधरी, डॉ संजय पंजाबी, मुकेश धनोतिया राजेश चौधरी सत्यनारायण घड़िया कैलाश चौधरी सुरेश शर्मा शामगढ़ से मनोज जैन की उपस्थिति में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश गहलोत द्वारा नेत्र उत्सर्जन का पुनीत सेवार्थ कार्य सक्रियता से पूर्ण किया गया एवं कॉर्निया को गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच भेजा गया।
भाविप शाखा गरोठ के अध्यक्ष डॉ संजय पंजाबी ने शिवदासनीया चिटनिस परिवार का आभार व्यक्त किया है