मनोरंजनमंदसौरमध्यप्रदेश
मंदसौर शहर में 05 नवम्बर को होगा मालवा मेवाड़ लघु फिल्म उत्सव

लघु फिल्मों का होगा बड़े पर्दे पर प्रदर्शन
मन्दसौर। विश्व सिनेमा दिवस 05 नवम्बर 2023 को मंदसौर नगर में मालवा मेवाड़ लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन सेंट्रल इंडिया फिल्म एसोसिऐशन (सीफा) के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से सीफा के जनरल सेकेट्री श्री भीष्म लालवानी, फिल्म क्रिटीक्स भोपाल के श्री शशि केसवानी, सिनेमा सेंसरशीप के पीएचडी डॉ. मनीष जैसल, सीफा के राज्य संयोजक श्री प्रदीप शर्मा, राईटर डायरेक्टर श्रीमती स्वाति झा मुम्बई, राईटर डायरेक्टर श्री राकेश प्रभु मुम्बई, एक्टर श्री शिवा कुंदर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 12 लघु फिल्मों का बड़े पर्दे पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान के नवोदित फिल्म मेकर्स भाग ले रहे हैं इसके साथ ही संगीत,गायन, वादन व नृत्य, मिमिक्री, साहित्य व कविता, गजल स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
मालवा मेवाड़ लघु फिल्म उत्सव समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र गंगवानी और जनसंपर्क प्रमुख नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने बताया है कि 05 नवंबर 2023 रविवार को दोपहर 11.30 से शाम तक एक दिवसीय आयोजन उद्यानिकी महाविद्यालय सीतामऊ फाटक मंदसौर के अनुगूंज सभागृह में मालवा मेवाड़ शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ‘‘सरहद का सिनेमा’’ मंदसौर एडिशन फर्स्ट आयोजित होगा ।
पहली बार ऐसा आयोजन जो महानगरों में होता है दशपुर अंचल में होने जा रहा है। यह फिल्म निर्माण और साहित्य सृजन से जुड़े कला प्रेमियों के लिए निश्चित रूप से अनुपम सौगात होगी। इस दौरान लाइफटाइम अचिवमेंट तथा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
सीफा के राज्य संयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया की फिल्म निर्माण से जुड़े नए निर्देशकों के लिए शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल एक सुनहरे अवसर में मील का पत्थर साबित होगा ,साथ ही भविष्य में उन्हें कई अच्छे अवसर भी प्राप्त होंगे और फिल्म निर्माण को लेकर एक अनुकूल वातावरण का भी इस अंचल में निर्माण होगा।
मालवा मेवाड़ लघु फिल्म उत्सव समिति ने सभी कला प्रेमियों, साहित्य प्रेमियों व सिने प्रेमियों से इस आयोजन में उपस्थित रहने की अपील की है।