हवाओं के बदलते रुख से ठंड पर ब्रेक, रात में हल्की सिहरन, दिन में तीखी धूप बरकरार

//////////////////////////////
चार-पांच दिन तक ऐसा ही बना रह सकता है मौसम
भोपाल। वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। इस वजह से जहां रात के समय तो गुलाबी ठंड बरकरार है, लेकिन दिन के समय धूप में तल्खी बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम का इस तरह का मिजाज अभी चार-पांच दिन तक बना रह सकता है। उधर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात प्रदेश में सबसे कम 14.4 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 12.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा। गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक 35 डिग्री सेल्सियस तापमान नरसिंहपुर में दर्ज किया गया था।
बार-बार बदल रहा हवाओं का रुख
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अशफाक हुसैन ने बताया कि वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। हवा का रुख भी कभी दक्षिणी तो कभी पूर्वी हो रहा है। इस वजह से दिन का तापमान सभी शहरों में सामान्य से कुछ अधिक बना हुआ है। इससे धूप में तल्खी महसूस हो रही है। हालांकि रात के समय हवा का रुख बीच-बीच में पूर्वी, उत्तर-पूर्वी होने लगता है। इस वजह से प्रदेश में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है। इस वजह से गुलाबी ठंड का एहसास बरकरार है।
इसलिए नहीं पड़ रही अपेक्षित ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के आसपास बना हुआ है। हवाओं का रुख बार-बार बदलने से रात के तापमान में अपेक्षाकृत गिरावट नहीं हो पा रही है। ठंड के सीजन में प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने से वहां के पहाड़ों पर बर्फबारी होती है और मैदानी इलाकों में वर्षा होती है। उसके बाद उत्तर की तरफ से हवाएं आने पर प्रदेश में ठंड बढ़ने लगती है, लेकिन इस बार अभी तक कोई तीव्र आवृति का पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में नहीं आया है। इस वजह से अपेक्षाकृत ठंड की शुरुआत नहीं हुई है।