श्री सोजतिया को ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान मिल रहा जन-समर्थन

श्री सोजतिया के सरल सहज अंदाज के कायल हो रहे हैं ग्रामीण जन
भानपुरा। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया अपने स्वाभाविक, सरल, सहत अंदाज में क्षेत्र के मतदाताओं एवं ग्रामीणों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में महिला पुरुष व बुजुर्ग श्री सोजतिया से पूरी आत्मिता के साथ मिलकर स्वागत कर रहे हैं एवं ग्रामीण जनो ने श्री सोजतिया को विजय बनाने का संकल्प लें रहें हैं। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जन श्री सोजतिया के स्वाभाविक अंदाज से पूरी तरह से कायल हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में श्री सोजतिया के समर्थन में हर कोई दौड़ा चला आ रहा है। गुरुवार 2 नवंबर को श्री सोजतिया ने भानपुरा तहसील क्षेत्र के ग्राम रातागुराडिया से जनसंपर्क प्रारंभ कर ग्राम मिठ्ठनखेड़ी, हरनावदा, सातलखेड़ी, रेहड़ी, खजूरना, खजूरना का खेड़ा, खेरखेड़ी, रामनगर, पंगा चैकी, पंगा का खेड़ा, पांगा, नयागांव, धनकपुरा में ग्रामीणजनो के सैलाब के बीच में जनसंपर्क किया। श्री सोजतिया ने विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान सभाओं को संबोधित करते हुए कहा पुरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। कमलनाथ के वचन पत्र के अनुसार प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। 18 वर्षों से भाजपा के कुशासन में प्रदेश में ऐसा कोई जनहितेषी काम नहीं हुआ है। भाजपा सरकार मे कमरतोड़ महंगाई से आमजन परेशान है। वचन पत्र के अनुसार प्रदेश के अन्नदाताओं के गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रूपए देंगे और 3000 रूपए तक बढ़ाएंगे। कन्या विवाह राशि हेतु 1लाख एक हजार रूपए दिए जाएंगे, नारी सम्मान योजना के अंतर्गत 1500 रूपए प्रति माह दिए जाएंगे, बिजली का बिल 100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ घेरलू गैस टंकी 500 रू में देंगे। कमलनाथ जी द्वारा जनहितकारी वचन पत्र की जानकारी दी। गरोठ भानपुरा विधानसभा के विकास को आगे बढ़ाने के लिए 17 नवंबर को हाथ के पंजे का बटन दबाकर कांग्रेस को विजय बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।