
************************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आलोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के निर्दलीय उम्मीदवार रमेश मालवीय ने पार्टी आलाकमान एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की समझाइश पर आज कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर अपना नाम निर्देशन फॉर्म वापस ले लिया है। श्री मालवीय के बने रहने से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय को काफी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। मालवीय के नामांकन वापस लेने से अब चिंतामणि मालवीय की चिंता दूर हो गई है। रमेश मालवीय के अनुसार उन्हें संगठन में जवाबदारी मिलेगी। अब मुख्य रूप से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला भाजपा के चिंतामणि मालवी एवं कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के बीच त्रिकोणीय जबरदस्त मुकाबला होगा, जो काफी रोचक होने वाला है।अब कांग्रेस खेमे में चिंता के बादल छाए हुए हैं।देखना यह है की छिका किसके हित में टूटने वाला है।