मंदसौरमंदसौर जिला

वाल्मीकि समाजजनों ने ली स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प


सकल वाल्मीकि समाज की समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई

 मन्दसौर। सकल वाल्मीकि समाज, मंदसौर द्वारा एक बैठक आयोजित की। बैठक में उपस्थितजनों ने आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करने का संकल्प लिया। साथ ही अपने परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने की बात कहीं। बैठक में विगत दिनों आयोजित वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई।
मतदान का संकल्प चेतन गनछेड़ ने दिलाया। समीक्षा बैिठक में वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष राजाराम तंवर, पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, गणपति चतुर्थी समिति के अध्यक्ष मंगल कोटियाना, मातादीन अम्बेडकर सेना के संस्थापक विनोद खेरालिया, अध्यक्ष थानसिंह घावरी, पवन दलौर, सचिन तंवर, प्रकाश कल्याणे, बसंत परमार, घीसालाल केसरिया, विनोद छपरी, जगदीश कोड़ावत, अर्जुन कोड़ावत, बंटी कोटियाना, लखन डगले, अरूण डगले, राजेश बिडवान, दिलीप बागड़िया, भेरूलाल बारवासिया, लखन उटवाल, मुकेश राठौर, अजय भाटी, भुपेश घारू, मुकेश हंस आदि सभी  कायकर्ताओं की उपस्थिति में मातादीन अम्बेडकर के संरक्षक श्री चेतनदास गनछेड़ के निवास स्थान पर की गई। जिसमंे जयंती की सफलता एवं कमियों पर सभी ने अपने-अपने विचार रखे तथा आगामी दिनों में कमियों को दूर करने का प्रण लिया गया। श्री गनछेड़ ने उपस्थित सभी समाजजनों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश खेरालिया ने किया तथा आभार मंगल कोटियाना द्वारा माना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}