कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आमसभा को किया संबोधित, आमजन से कांग्रेस को वोट करने अपील की

शामगढ- मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंदसौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में शुक्रवार 10 मई को दोपहर 1 बजे मन्दसौर जिले के शामगढ़ पहुचे एवं शिव हनुमान मंदिर के पास आमसभा को संबोधित किया और आगामी 13 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की सभा को संबोधित करते हुए पटवारी ने जमकर मोदी सरकार की नीतिरीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला एवं भाजपा की केंद्र की 10 साल की सरकार को आड़े हाथ लिया अपने भाषण में पटवारी ने कहा की केंद्र सरकार ने युवाओ को रोजगार देंने का जो वादा किया था वो आजतक पुरा नही किया, काला धन लाने का वादा पूरा नही किया, किसानों की आय बढ़ाने में सरकार विफल रही और भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरते दिखाई दिए
