नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक के खिलाफ एसएसपी से लगाई गुहार

============================
मन्दसौर ।निडर युवा सेवा संस्था और जयस के कार्यकर्ताओं ने नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पीड़ित परिवार के साथ जाकर एएसपी से मामला दर्ज करवाया मिली जानकारी के अनुसार गणेश पिता रामचंद्र पाटीदार के कुवे पर काम करने वाला आदिवासी परिवार कि नाबालिक बच्ची के साथ आरोपी शिक्षक विक्रम पिता भवर सिंह द्वारा नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की गई और आदिवासी परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई इस घटना को लेकर डायल 100 को सूचना दी गई जिस पर डायल 100मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को थाने लेकर आई थाने में आरोपी भी वहां आ गया और पीड़ित परिवार को डराने धमकाने लगा तथा गाली गलौज करने लगा पीड़ित परिवार ने बताया कि थाने में रिपोर्ट नहीं लिखते हुए राजनीतिक दबाव में आकर अपनी मनमर्जी से आवेदन लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया जिसके बाद ग्रामीण जनों ने फोन के माध्यम से निडर सेवा संस्था महिला कार्यकर्ता से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी इसी को लेकर मंदसौर की सामाजिक संस्था निडर युवा सेवा संस्था और जयस आदिवासी संगठन ने पुलिस अधीक्षक अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरा मामला एडिशनल एसपी के संज्ञान में डाला जिस पर तुरंत एडिशनल एसपी ने नारायणगढ़ थाना प्रभारी तेजेंद्र सिंह सेंगर को आदेशित कर मामले को दर्ज करने का कहां और और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया इसके बाद निडर युवा सेवा संस्था के कार्यकर्ता और जयस संगठन के कार्यकर्ता नारायणगढ़ थाने पहुंचे उसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। निम्न लिखित धारा 354/452/323 /294 धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया। संस्था अध्यक्ष ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा शासकीय नौकरी से निष्कासित किया जाए।



