क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 02 नवंबर 2023 गुरुवार राशिफल

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 02 नवंबर 2023 गुरुवार राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
***////////////////////****//////////////*******
मेष » आज का दिन पारिवारिक प्रसन्नता लेकर आने वाला हैं,आज धन लाभ हो सकता है। अपनी कार्यशैली को और आकर्षक बनाने की कोशिश करें। सेहत संबंधी दिक्कतों की अनदेखी करने पर पुराने रोग उभर सकते हैं।
वृषभ » आज आपके कार्यक्षेत्र का माहौल बेहतर ओर काम के अनुकूल बना रहेगा । एकाधिक मनोरंजन के साधन भी प्राप्त होंगे। यदि आप किसी विशेष परिणाम का इंतजार कर रहे है, वो अपेक्षा के प्रतिकूल हो सकता है।
मिथुन » आज प्रियजनों के साथ मुलाकात होने पर मन प्रसन्न रहेगा। सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर धन खर्च होगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल बढ़ेगा।
कर्क » आज कार्यक्षेत्र में पहले से चली आ रही परेशानियों में कमी आयेगी। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप लाभ होगा। अनावश्यक चीजों पर खर्च अधिक होने से आर्थिक चिंता हो सकती है।
सिंह » आज कार्यों की अधिकता के कारण थकावट की स्थिति बनी रहेगी। कारोबार में निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य और प्रेम बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
कन्या » आज कार्य-व्ययवाय के संबंध में कोई नयी योजना बन सकती है। सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आनन्ददायी यात्रा का प्लान कर सकते हैं। व्यापारीयो के लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है।
तुला » आज कार्यक्षेत्र में कामकाज का बोझ बढ़ सकता है। इष्ट मित्रों से भी सहयोग मिलने की संभावना रहेगी। वाहन इत्यादि सावधानीपूर्वक चलाएं। मौसमी बीमारियों से बचकर रहें।
वृश्चिक » आज पारिवारिक सदस्यों से तालमेल बना रहेगा। कारोबार सम्बंधित कोई भी फैसला भावना में बहकर या फिर गुस्से में न करें। धैर्यपूर्वक कार्य करने पर आपकी सभी मुश्किलें आसान हो जाएंगी।
धनु » आज स्वास्थ्य में आरोग्यता आएगी।सफल यात्रा से धन अर्जित करने में सफल रहेंगे। पुराने विवादों का निपटारा हो सकता है। विचारों मे परिवर्तन होगा।
मकर » आज धन संचय करने के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आज किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचना होगा।
कुंभ- आज आप कामकाज को लेकर अधिक प्रयत्नशील रहेंगे. धन का निवेश आपको लाभ देगा. व्यर्थ के मसलों से अपने आप को दूर रखें। सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
मीन » आज आपको व्यापार से अच्छा मुनाफा मिल सकता है. आज कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आलस्य से बचें और अपने खानपान का ध्यान रखें, वाणी पर नियंत्रण रखें।