सभी को 100 यूनिट बिजली फ्री, बच्चों की स्कूली शिक्षा फ्री – श्री जैन
खानपुरा मंडलम के वार्ड क्रमांक 30,31,32,33 में श्री विपिन जैन ने किया जनसंपर्क
मंदसौर – कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार श्री विपिन जैन ने मंदसौर नगर के खानपुरा मंडलम के वार्ड क्रमांक 30,31,32,33 में व्यापक जनसंपर्क किया l जनसंपर्क की शुरुआत से पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ जन और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर जनसंपर्क की शुरुआत की lसभी ने खानपुरा क्षेत्र के सत्संग भवन रोड, अशोक नगर, रावण रोड, नीलगर मोहल्ला ,भावसार गली, राजीव कॉलोनी, आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया गया l खानपुरा क्षेत्र के हर गली मोहल्ले में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया l कई जगह श्री जैन के सिर पर पगड़ी बांध कर आम जनता ने स्वागत किया l इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ अब के चोट करारी है विपिन भैया भारी है, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाएं गए l कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने निवास पर श्री जैन का साफा बांधकर, माला पहनाकर स्वागत किया l जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन के बीच प्रदेश कांग्रेस के 11 वचन जिसमें मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर बच्चों की शिक्षा फ्री की जाएगी कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ाई करने वाले बच्चों को 500 रुपए प्रति माह, कक्षा नौवीं से दसवीं तक के बच्चों को 1000 रुपए प्रति माह, कक्षा 11वीं से 12वीं तक के बच्चों को 1500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे l व महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे,500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा,हर परिवार का 100 यूनिट बिजली माफ होगा वही,200 यूनिट आने पर बिजली का बिल हाफ होगा l लड़कियों कै कन्या विवाह पर 51 हजार मिलेंगे l हर बुजुर्ग पेंशन धारी को 1200 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी l आदि योजनाओं के फोल्डर का वितरण किया गया l इस अवसर पर पूर्व विधायक नव कृष्ण पाटिल, पुष्पा भारती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ,मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर,शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह राका, जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण में सर्वश्री डॉ प्रीति पाल सिंह राणा, कांतिलाल राठौर, तरुण खींची, सुरेंद्र कुमावत,आसिफ छिपा, मोहम्मद खलील शेख ,अजय लोढ़ा ,कमलेश सोनी लाला, साबिर इलेक्ट्रीशियन,सुनील बसेर,शैलेंद्र बगैरवाल , संजय सोनी ,संजय नाहर, राजेश फरक्या,हाजी रशिद खान ,खलील खान,असगर मेव, आरिफ बेग, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, जाहिर पठान, विनोद शर्मा खुर्शीद आलम ,जितेन सौपरा ,विजय सिंह सिसोदिया , सुनील शर्मा संजय नाहर, सुनील बसेर,बाबू सब्जी फरोश, निर्मल बसेर, संजय सोनी वहीद जेदि, अनिल मसानिया, मुर्तुजा घड़ियाली, वरिष्ठ पूर्व पार्षद रविंद्र सिंह राका,पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेश सोलंकी ,ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा,सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष जगदीप सिंह राजपूत, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष यूनुस मेव महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल संचेती,अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष मजहर खान ,अजजा जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार, नगर पालिका मंदसौर नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी , आईटी सेल अध्यक्ष योगेंद्र गौर ,शहर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण में सर्वश्री,अमित छाबड़ा,शिवशंकर सोलंकी, प्रणय धाकड़, दिनेश नाई, राहुल पोरवाल , ईश्वर भावसार ,साबिर कप्तान, गफ्फार नीलगर ,मंगल गवली , सागर अंसारी ,परमानंद चौहान कपिल पांडया, महिला नेत्रियों में सरोज सिंह, अंजू तिवारी, बबीता सिंह तोमर, मधु कड़ावत, राखी सत्रावाला, इंस्टा भाछावत, अनीता भदोरिया ,रेखा बघेरवाल ,वर्षा सांखला, कुसुम विश्वकर्मा, तबस्सुम साबिर शाह, प्रमिला नाहर, दीप्ति पोखरना , सुनीता जादौन ,शोभा अकोलकर, सोनिया जैन, कुमकुम सिसोदिया, मुमताज मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री दशरथ सिंह राठौड़, अजय मारू, विश्वनाथ सोनी, शुभम कुमावत पंकज जोशी, विजय जैन सेक्टर अध्यक्ष गण में सर्वश्री राजेश खींची,प्रीतम पंचोली,शैलेंद्र गोस्वामी ,सादिक गोरी, अशोक राव, कचरमल जटिया, सागर अंसारी, शेख बशीरुद्दीन ,अनिल महेश मोदी ,नश्याम चौहान ,भूपेंद्र सिंह राठौड़, ऋषभ कोठारी, एडवोकेट शाकिर मंसूरी ,लियाकत नीलगर , देवेंद्र खबीया, मोहम्मद फारूक कुरैशी ,अशांशु संचेती, दीपक जैन, लियाकत कुरैशी, जयेश ,सुरेश नामदेव, अभिषेक नमन खींची , ध्रुव बघेरवाल, गणेश सौपरा, मोहम्मद आसिफ अंसारी,घनश्याम कुमावत , महेश आर्य राजेश चौधरी ,रईस मेव , दुर्गा शंकर धाकड़ राजेश बधवार, राजू रैकवार, दिनेश प्रजापत, रमेश कामराज, महेश नामदेव, अनीश खान, अंसार में लियाकत कुरैशी, रमेश कुमावत कैलाश ,चंद्र जटिया, भेरूलाल कुमावत, रामनारायण हिंगोरिया , अजय सिंह मंडलोई, पूनम चंद मावर, फिरोज , अजय सिंह पुरावत ,बाबू बागवान जाकिर बाबा, गोपाल बंजारा, मधुलाल पवार, दुर्गा शंकर धाकड़, पर उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में खानपुरा मंडलम अध्यक्ष रमेश ब्रिजवानी ने सभी का आभार माना l यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड ने दी l