दुधाखेड़ी माता जी की प्राण प्रतिष्ठा अपने हाथों से कराना चाहते थे गौतम सिंह

====================
मन्दसौर। गौतम सिंह ने मंदसौर जिले में पदस्थी के बाद से शासन की सभी योजनाओं को तो अच्छे से आगे बढ़ाया ही सही इसके अलावा उन्होंने मंदिरों पर भी विशेष ध्यान दिया। पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के पास सहस्त्रेश्वनर महादेव मंदिर निर्माण में आ रही रुकावटें को दूर कर तेजी से कार्य कराया इसके अलावा गरोठ के पास श्री दुधाखेड़ी माताजी मंदिर के नवीन मंदिर के कार्य में भी तेजी लाए वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा शेड अंडरग्राउंड ड्रेनेज लाइन के कार्य पूरे हो चुके हैं और मंदिर के शिखर का कार्य अंतिम चरण में चल रहा था।
कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि मेरी बड़ी इच्छा थी कि श्री दुधाखेड़ी मंदिर के नवनिर्माण के बाद एक-दो माह में होने वाली इस की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी यही पदस्थी रहे अभी यहां सुलभ इंटरनेशनल से भी करार हो गया है। जहां प्रतिवर्ष आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ा परिसर बनने को तैयार हैं।