
भाजपा प्रत्याशी सकलेचा के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम झांतला में की बड़ी सभा
नीमच (सिंगोली):- मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जावद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा के समर्थन में सिंगोली तहसील के ग्राम झांतला में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और कहा कि प्रदेश की बहन बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा की सरकार ने लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना जेसी योजनाये चलाई जिससे हमारे प्रदेश की बहन और बेटियां आत्मनिर्भर बन रही है लाडली बहन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि ₹1000 से शुरू की गई इस योजना को ₹3000 देने तक ले जाऊंगा ताकि प्रदेश की बहनों को किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर हमला बोलते हुवे कहा कि जो पार्टी और उसके नेता महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते उन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं है उन पर भुलकर भी विश्वास मत करना आपका मामा और आपका ये भाई आप सभी को ये विश्वास दिलाता हे कि प्रदेश की बहन और बेटियों का सर कभी नहीं झुकने दूंगा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में बनी 15 माह की सरकार ने आम लोगों और गरीबों के लिए भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को बंद कर दिया था प्रदेश के किसानो का कर्ज माफ नहीं हुआ प्रदेश को 15 माह में ही कांग्रेस ने चौपट प्रदेश बना डाला चौहान ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को जय और वीरू की जोड़ी की संज्ञा देते हुए कहां की इस बार फिर जय और वीरू की जोड़ी मिल गई तो लुटकर प्रदेश को बर्बाद कर देगी कांग्रेस कभी किसी का भला नहीं कर सकती इसलिए उसके धोखे में कभी मत आना शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा का यह संकल्प है हम सब मिलकर मध्य प्रदेश को पूरे देश में नंबर वन प्रदेश बनाएंगे इसलिए भाजपा का साथ दीजिए श्री सिंह ने भाजपा उम्मीदवार सकलेचा के लिए कहा कि इन्होंने जावद क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं जिसका अनुसरण पूरे प्रदेश में हो रहा है सकलेचा के अथक प्रयासों से जावद विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े कार्य हुए हैं शिवराज ने कहा कि जो लोग किसानों को गुमराह कर जमीन हड़पने की बातें कर रहे हैं मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि एक इंच भी जमीन किसान की कहीं नहीं जाने दूंगा और कहा कि आने वाले समय में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा ताकि प्रदेश और क्षेत्र का किसान अपने खेतों में भरपूर फसल का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनेगा महिलाओं से कहा कि अब बहन बेटियों को भी पूरे दिन पानी के लिए हेड पंपों पर जाकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा उन्हें 24 घंटे अपने घरों में नलों से जल्द पानी मिलने लगेगा जिसका कार्य लगातार चल रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक दुलीचंद जैन, जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ सहित झांतला के भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आस पास के क्षेत्र से भाजपा महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।