मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 अक्टूबर 2023

///////////////////////////////

पर्ची से पेट्रोल, डीजल भरने के मामले में सुवासरा एवं सीतामऊ में एक-एक पेट्रोल पंप सील

 

 

 

 

 

 

मंदसौर 30 अक्टूबर 23/ रिटर्निंग ऑफिसर सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा बतायागया कि आईसर (ESSR) पेट्रोल पंप सीतामऊ एवं इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप सुवासरा मेंपर्ची/कूपन से पेट्रोल डीजल भरे जाने की 2 शिकायत सी विजील पर की गई थी। शिकायत कोसंज्ञान में लेते हुए एसएससी टीम में तत्काल कार्यवाही की तथा दोनों पेट्रोल पंप को सील करदिया गया है। आगामी दंडात्मक कार्यवाही जारी है।

=======================

सामान्य प्रेक्षक श्री ठाकुर ने किया भागवत चेक पोस्ट का निरीक्षण

मन्दसौर 30 अक्टूबर 23/ मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री राघवेंद्र मिलिंद ठाकुर ने भावगढ़ चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरानउन्होंने कहा कि वाहनों की चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी जरूर करें । चेक पोस्ट पर अब तककी गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने चेकपोस्ट पर पदस्थ अधिकारियों को निर्देश दिएकि मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जाये, ताकि अवैध शराब व अवैध नगदीके परिवहन पर रोक लगाई जा सके।

=====================

व्‍यय प्रेक्षक ने किया जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण

मंदसौर 30 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंर्तगत सुवासरा एवं गरोठ विधासभाक्षेत्र के लिए नियुक्‍त व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान (आईआरएस) एवं मंदसौर एवं मल्हारगढ़विधासभा क्षेत्र के लिए नियुक्‍त व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति, (आईआरएस) द्वारा जिला स्‍तरीय कंट्रोलरूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादवएवं अन्‍य जिलाअधिकारी उपस्थित थें।
सामान्‍य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ककड़े द्वारा कंट्रोल रूम संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए किनिर्वाचन संबंधी सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन हो। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नहींकी जाएगी। उन्‍होनें कहा कि कार्यालय के सभी कर्मियों के लिए चुनावी समय एक परीक्षा की घड़ी है। इसदौरान सभी सतर्क रहें। आम नागरिक शिकायत करता हैं तो संबंधितों के नाम गोपनीय रखें जाये। इसके साथही कार्यालय चुनाव कार्य में लगे सभी संबंधित अधिकारियों व तैनात मजिस्ट्रेटों से फीड बैक लेते रहे। जिले मेंजिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम को स्थापित किया गया है जो निरंतर 24 घंटे संचालित रहें।

====================

व्‍यय प्रेक्षक ने किया एमसीएमसी कक्ष एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण

मंदसौर 30 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सुवासरा एवं गरोठ विधासभा क्षेत्रके लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान (आईआरएस) एवं विधानसभा क्षेत्र मंदसौर एवंमल्‍हारगढ़ के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति (आईआरएस) के द्वारा जिला पंचायत स्थितएमसीएमसी कक्ष एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, एमसीएमसी नोडल डॉ ईश्‍वरलाल चौहान, सहायक नोडलव्‍यय लेखा श्री विजय नरेटी एवं श्री रोनक दुबे उपस्थित थें।
निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नजर रखने के लिए टीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया गयाहै, जिसका निरीक्षण किया गया इसके पश्चात प्रिंट मीडिया पर नजर रखने के लिए प्रतिदिन समाचार पत्रोंसे पैड न्यूज़ एवं विज्ञापनों की पेपर कटिंग जिसकी सूचना एमसीएमसी समिति के माध्यम से जिला निर्वाचनअधिकारी तक पहुचाई जाती है एवं एफएम रेडियो पर पैड न्यूज एवं विज्ञापनो पर नजर रखने के लिए गठितनिगरानी दल का निरीक्षण किया गया। एमसीएमसी समिति के नोडल अधिकारी डॉ. चौहान द्वारा बतायागया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ हीएम.सी.एम.सी कक्ष क्रियाशील हो गया है। मीडिया मानीटरिंग और सर्टिफिकेशन कमेटी एम.सी.एम.सी कक्षजिला पंचायत कार्यालय में 24 घण्टे कार्य कर रहा है। एम.सी.एम.सी कक्ष में 28 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरतहै। इसमें केबल नेटवर्क सहित 3 टी.व्ही. चैनलों की 24 घण्टे मानीटरिंग की जा रही है। प्रति दिन की रिपोर्टजिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जा रही है। एम.सी.एम.सी कक्ष में समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भीमानीटरिंग कर पेड न्यूज संबंधी समाचारों और विज्ञापनों का संकलन भी किया जा रहा है।व्‍यय प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी कर्मचारी जिसकी ड्यूटी पेड न्यूज कार्य में लगी है।समय-समय पर आकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और किसी प्रकार की पैड न्यूज़ / विज्ञापन या बिनाप्रमाणीकरण के कोई विज्ञापन चलता है तो उसकी सूचना तुरंत एमसीएमसी समिति को प्रदान करें। टीव्ही परप्रसारित प्रत्येक खबर/ विज्ञापन पर कड़ी निगरानी रखे।

==========================

सामान्य प्रेक्षक ने किया जिले के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय मंदसौर एवं मल्‍हारगढ का निरीक्षण
मंदसौर 30 अक्टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जिले की विधानसभा क्षेत्र मंदसौर एवंमल्‍हारगढ़ के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री राघवेंद्र मिलिंद ठाकुर एवं सुवासरा एवं गरोठ सामान्य प्रेक्षक श्रीअशोक वामन ककड़े ने रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय मंदसौर एवं मल्‍हारगढ़ का निरीक्षण किया । उन्होंनेनिर्वाचन संबंधी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते हुये सामान्य प्रेक्षक श्री ठाकुर द्वारा रिटर्निंग ऑफिसरकार्यालय में अभ्‍यर्थियों द्वारा दिये जा रहे नामांकन फार्म का अवलोकन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति स्थल एवंनाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री ठाकुर द्वारा विधानसभा क्षेत्रमंदसौर एवं मल्‍हारगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के शिकायत शाखा, अनुमति शाखा का भी अवलोकनकर भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व निर्देशों के अनुरूप बेहतर कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों वकर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिये।  इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध में जानकारी दी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

===================

अमानक डीएपी पाये जाने पर होगी कार्यवाही

मदंसौर 30 अक्‍टूबर 23/ कृषि विकास अधिकारी श्री चेतन पाटीदार मंदसौर द्वारा बताया गया कि दलोदा थाना प्रभारी श्री संजिव कुमार के नेतृत्व में अमानक डीएपी उर्वरक पाये जाने पर एक आयशर वाहनकी जांच की गई। जिसमें डीएपी के 100 बैग 50 किलोग्राम की भर्ती मे पकड़ा गया। वाहन उर्वरक का बीलऔर बिल्टी उपलब्ध नहीं होने से वाहन जप्त कर थाना में खड़ा करवाया गया । डीएपी उर्वरक के नमूने लेकर प्रयोगशाला में विश्लेषण करावाया गया । उर्वरक अमानक श्रेणी का पाया गया । थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुए चार व्यक्तियों पर FIR दर्ज की गई और एक आयशर ट्रक एवं एक अल्टो कार, जो कि पायलेटींग कर रही थी, को जप्त‍ किया गया ।

===================

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली

मदंसौर 30 अक्‍टूबर 23/ मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गतिविधि के अंतर्गत नगर पालिकासफाई कर्मचारियों की मतदाता जागरुकता रैली निकाली (Youth voter run) गई। रैली का प्रारंभ गांधीचौराहा से किया गया। गांधी चौराहे से रैली शहर के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रो को कवर करतेहुए नरसिंहपुरा मांगलिक भवन मंदसौर में समापन किया गया। मांगलिक भवन में उपस्थित सभी कर्मचारियोंको मतदाता जागरूकता अंतर्गत शपथ दिलाई गई। इस दौरान नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार,महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीसी चौहान तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

======================

निर्वाचन संपन्न होने तक सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
मंदसौर 30 अक्‍टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आगामीविधानसभा निर्वाचन 2023 के अंगर्तत निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संपादन के लिएअधिकारियों/कर्मचारियों की आवश्यकता तथा निर्वाचन के महत्व को देखते हुए सभी प्रकार के अवकाश परनिर्वाचन संपन्न होने तक प्रतिबंध लगाया है। अति विशेष परिस्थिति में अवकाश संबंधी आवेदन मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी मंदसौर को प्रस्‍तुत करेंगे। सभी सेक्‍टर अधिकारीअवकाश संबंधी आवदेन अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्‍तुत करेंगे।

===========================

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आमजन सामान्य प्रेक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

सुवासरा एवं गरोठ के सामान्य प्रेक्षक श्री ककड़े, मो. नंबर 8989046711

मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ठाकुर, मो. नंबर 8989038849
मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति, मो. नंबर 8989773500
सुवासरा एवं गरोठ के व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान, मो. नंबर 8989536500
मंदसौर 30 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिएसामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ककड़े को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर8989046711 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किए गए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबरपर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक का ईमेल genralobservermandsaur02@gmail.com यह है।विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री राघवेंद्र मिलिंद ठाकुर कोनिर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989038849 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबरप्रदान किए गए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक काईमेल genralobservermandsaur01@gmail.com यह है।
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के व्‍यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति को निर्वाचनआयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989773500 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किएगए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक का ईमेलexpendituremandsaur@gamil.com यह है।
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत सुवासरा एवं गरोठ के व्‍यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान को निर्वाचनआयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989536500 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किएगए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक का ईमेलexpendituresuwasara@gmail.com यह है।

===================

आचार स‍ंहिता के दौरान जन सुनवाई स्‍थगित रहेगी

मंदसौर 30 अक्‍टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता अ‍वधि के दौरान जन सुनवाई कार्यक्रम स्‍थगित रहेगा।

============================

राष्‍ट्रीय एकता दिवस की शपथ सुशासन भवन में 31 अक्‍टूबर को दिलाई जायेगी
मंदसौर 30 अक्‍टूबर 23/ अपर कलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि 31 अक्‍टूबर2023 को स्‍व. सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जन्‍मतिथि को राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।31 अक्‍टूबर 2023 को प्रात: 11 बजे सुशासन भवन में राष्‍ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी।निर्वाचन के दौरान भोजन, चाय, नाश्ता के लिए 2 नवम्‍बर तक निविदा आमंत्रितमंदसौर 30 अक्‍टूबर 23/  जिला आपूर्ति अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन2023 हेतु मतगणना एवं अन्‍य निर्वाचन संबंधी कार्यों में नियुक्‍त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियेां को समय- समय पर लगने वाले भोजन, चाय एवं नाश्‍ता आदि की व्‍यवस्‍था की जाने हेतु निविदा 2 नवंबर तकआमंत्रित की जाना है। इच्‍छुक व्‍यक्ति 2 नवंबर तक www.mptenders.gov.in पर ऑनलाईन निविदा कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग मंदसौर मेंसम्‍पर्क कर सकते है।

===========================

जिले में सोमवार को 28 नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्‍त

मंदसौर 30 अक्‍टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम अंतर्गत मंदसौर जिले में 30 अक्‍टूबर तक निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये। मंदसौर जिले में सोमवार को 28 नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त हुए। जिसमें मंदसौर विधानसभा-224 में श्री मुरलीधर पिता बंशीलाल चिचानी, श्री विपीन कुमार जैन पितासुभाषचंद्र जैन, श्री परमानंद पिता शिवराम पाटीदार, श्री विपीन जैन पिता बाबुलाल जैन, श्री असलम खान पितासगीर खान, श्री राकेश पिता माधुलाल, श्री यशपाल गायरी पिता बाबुलाल, मल्‍हारगढ़ विधानसभा – 225 में श्रीजगदीश देवड़ा पिता गेंदालाल, श्री लालचंद पिता फकीरचंद मेघवाल, श्री परशुराम पिता मोहनलाल सिसोदिया, श्रीश्‍यामलाल पिता नंदराम, श्री सुरेश पिता रामचंद्र, सुवासरा विधानसभा- 226 में श्री कैलाशचंद्र पिता गोवर्धनलाल,श्री हरदीप सिंह डंग पिता शरण सिंह डंग, श्री शाहिद खान पिता शहजाद खान, श्री शांतिलाल पिता मांगीलाल, श्रीराकेश पाटीदार पिता बंशीलाल पाटीदार, श्रीमती पूजा पति राकेश कुमार, श्री अर्जुन सिंह पिता रूगनाथसिंह, श्रीनाहरू मेवाती पिता नूरमोहम्‍मद, श्री फिरोज उद्दीन पिता मन्‍नू खां, श्री राकेश पिता मोहनलाल, श्रीमती असमीतकौर पति हरदीप सिंह डंग, एवं गरोठ विधानसभा- 227 में श्री फूलचंद पिता रामप्रताप, श्री प्रहलादसिंह पिताचंदरसिंह, श्री जगदीश पिता शालगराम, श्री सुरेश पिता मदनलाल, श्री अहसास पिता हसन खां द्वारा नाम निर्देशनपत्र जमा किये गये। 31 अक्‍टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिमतारीख 02 नवंबर नियत की गई है। 17 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 03 दिसंबर को होगी।

=====================

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर 30 अक्‍टूबर 23/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के समापनके आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भी चुनाव मामले कोप्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 साल की अवधि कारावास यादंड या दोनों हो सकते हैं।

===================

अभ्यर्थियों को अपने अपराधिक रिकार्ड प्रकाशित करने होंगे

मंदसौर 30 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नामांकन फार्म दाखिल करने वाले अभ्यर्थियोंको अपने आपराधिक रिकॉर्ड को उजागर करने होंगे। इसके लिए उन्हें 3 समाचार पत्रों एवं 3 टीवी चैनलों में अपनेअपराधिक रिकार्ड को प्रकाशित एवं प्रसारित करवाना होगा। यह प्रकाशन 3 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रकाशित करनेहोंगे। अगर किसी समाचार में पैड न्यूज़ पाई जाती है। तो 96 घंटे के भीतर उम्मीदवार को नोटिस आरओ द्वारा जारीकिया जाएगा। नोटिस जारी करने के पश्चात उम्मीदवार को 48 घंटे के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करना होगा। पैडन्यूज मामले के निर्णय प्रेस काउंसिल आफ इंडिया एवं नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी द्वारा किए जाते हैं।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रमाणन की आवश्यकता होगी। वहीं प्रिंट मीडिया को चुनाव के 48 घंटे पूर्व
प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी। उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करते समय अपनी सोशल मीडिया अकाउंट्स केबारे में जानकारी प्रदान करनी होगी। विज्ञापनों पर प्रकाशक मुद्रक का नाम होना अनिवार्य है। प्रकाशक मुद्रक का नामन होने पर आरपी एक्ट 1951 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन प्रकाशित एवंप्रसारित करने पर केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 की धारा 12 के तहत उपकरण जप्त किए जा सकते हैं।प्रिंट मीडिया अभ्यर्थी की अनुमति के बगैर विज्ञापन प्रकाशित नहीं कर सकता। भारतीय दंड संहिता की धारा 171एच के अनुसार चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति की अनुमति के बिना विज्ञापनों पर किया जाने वाला में व्यय निषेध मानागया है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को मतदान के आखरी 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचारनहीं करना है। आरपी अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत यह एक कानूनी अपराध है।

========================

पुलिस पर जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला करने वाले अरोपीगण को हुआ आजीवन कारावास

गरोठ। माननीय अपर सत्र न्यायाधीष महोदय गरोठ श्रीमती प्रिया शर्मा साहब  द्वारा आरोपितगण लखविंदर उर्फ लक्खा पिता बलतेज सिंह जाति जाट सिक्ख उम्र 29 वर्ष निवासी नाथेवाला थाना बाघपुराना जिला मोंगा पंजाब, 2) अमरिकसिंह उर्फ शेरा पिता लेखराम सिंह सिक्ख निवासी जयमलवाला थाना बाघपुराना जिला मोंगा पंजाब को पुलिस पर प्राणघातक हमला करने का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास एवं अन्य धाराओं में दण्डित करते हुए जुर्माने से भी दण्डित किया गया ।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 27.11.2019 को गरोठ थाने का आर. चालक रोहित चाकरे वाहन में खराबी होने के कारण मंदसौर जा रहे थे । तभी दो संदिग्घ व्यक्ति गॉंव बर्डिया गुर्जर में देखे गये। शंका होने पर उनका वाहन चैक करने दौरान वाहन को तेजी चलाकर आरोपितगण भाग निकले। पीछा करने पर उन्होंने अपने पास रखी बंदूक से फायर किया। सूचना मिलने पर थाना गरोठ के फोर्स ने उनको रोकेने के लिये बारहमासी चौराहे पर नाकाबंदी की पर आरोपितगण के द्वारा वहॉ पर भी जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया गया एवं खडावदा ग्राम होते चंबल नदी की तरफ भाग गये। अन्य थानों का फोर्स एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण भी आ गये व आरोपितगण का पीछा करने लगे। चंबल नदी पर उतरने के बाद गाडी से निकलने पर उनको सरेंडर की कहा गया तो वहॉ पर भी अरोपितगण द्वारा जान से मारने की नियत से सामने फायर किया। फिर आरोपी चंबल नदी की तरफ जाकर एक छोटे टापू पर चढ गये। उसके बाद गांधी सागर मछली ठेकेदार कि स्पीट बोटें बुलवाई गई तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा आरोपितगण को पुलिस वाहनो के पीए सिस्टम से लगातार दोनो व्यक्तियों को सरेंडर करने हेतु बाहर आने हेतु बताया पर वो नही आये। फिर एक स्पीड बोट मे उनि मूलचंद धाकड मय फोर्स व एक बोट पर उनि समरथ सीनम व उनि लखनसिंह राजपूत बैठ कर दोनो व्यक्तियों को पकडने के लिये टापू के पास बोट लेकर गये। उन पर भी आरोपितगण के द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किया गया। वहॉ उन्हें चारो तरफ से घेर लिया गया। भारी पुलिस बल एवं चारो तरफ से घिरा पाकर आरोपीगण को बमुष्किल पकडा गया। पुलिस को देखकर भागने एवं फायर करने का कारण पुछने पर पंजाब में हत्या करके फरार हाने तथा पुलिस को देखकर गिरफ्तारी के डर से भागना एवं पुलिस पर फायर करना बताया। उनके पास से 03 पिस्टल एवं 101 जिंदा कारतूस व चले हुए खाली खोखे जप्त किये गये। थाना गरोठ पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में संपूर्ण विवेचना पूर्ण कर उपनिरीक्षक राकेष चौधरी द्वारा चालान न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण को दोषसिद्ध किया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री रमेष गामड द्वारा किया गया।

=======================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई, पांच संस्थानों से लिये सेम्पल
मंदसौर। आगामी त्यौहारों में आमजनों को अच्छे से अच्छी एवं शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इस हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन लगतार कार्यवाही कर रहा है। जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार 30 अक्टूबर को खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए मंदसौर के पांच संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 30 अक्टूबर को कार्यवाही और निरीक्षण के दौरान मक्खन रेस्टोरेन्ट नयाखेडा मावा पेढा, अमृत होटल दलौदा से सेंव, माधवन होटल एवं स्वीट्स दलौदा से मलाई बर्फी, न्यू श्रीकृष्णा स्वीट्स धुंधडका से गुलाब जामुन एवं चारभुजा स्वीट्स बडवन से मावा का नमुना लिया गया।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आगामी दीपावली के त्यौहार के समय में आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

=======================

कर्म के अनुसार ही फल प्राप्त होता है- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी
 मन्दसौर। मन, वचन व काया से जब भी पूरे मनोभाव से धर्म आराधना  होती ह। उसका फल शुभ ही होता है। जैसे श्रीपाल मैना सुंदरी ने 9 पद की औलीजी की तपस्या मनोभाव से की तो उनके जीवन में जो कष्ट थे वे दूर हुये और उनहें मनवांछित फल की प्राप्ति हुई।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने सोमवार को यहां धर्मसभा में कहा कि हम जैसा कर्म करते है वैसा ही फल हमें भोगना  पड़ता है। कर्म बंधन से केाई भी प्राणी मुक्त नहीं है। श्रीपाल ने पूर्व भव में कुष्ठ रोगी का अपमान यिा था उसके परिणामस्वरूप अगले भव में श्रीपाल को भी कुष्ठ रोग हुऔर उसे भी जगह-जगह अपमान का सामना करना पड़ा इसलिये जीवन में किसी का अपमान मत करो। आपने कहा कि मानव जीवन में तप तपस्या का महत्व समझो। जीवन में कोई जाने अनजाने में पापकर्म हो जाये तो उसका प्रायश्चित करो। नवपद की औलीजी की तपस्या का विशिष्ट महत्व है। इसलिय जीवन में जब भी अवसर मिले इस तपस्या से जुडो और पूरे मनोभाव से 9 दिवस तक औलीजी की तपस्या करो जो भी व्यक्ति पूरे मनोभाव से यह तपस्या करता है उसे श्रीपाल व मैना सुंदरी की भांति जीवन में यश की प्राप्ति होती है।
9 से 13 नवम्बर तक उत्तराध्ययन सूत्र का वाचन होगा-  साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में 9 से 13 नवम्बर तक पांच दिवस तक उत्तराध्यन सूत्र का वाचन रूपचांद आराधना भवन में होगा। प्रभुमहावीर की अंतिम धर्मदेशना उत्तराध्ययन सूत्र में निहित है। इसका श्रवण दीपावली के दिनों में प्रत्येक श्रावक श्राविकाओं को करना चाहिये। यह अपील केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ ने की है।
फोटो संलग्न
————-
केवल प्रमाण ही न्याय व्यवस्था का आधार नहीं, अंतर आत्मा से न्याय होना चाहिए- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। न्याय व्यवस्था मंे केवल प्रमाण ही एक मात्र आधार नहीं होना चाहिये बल्कि न्यायिक व्यवस्था से जुड़े व्यक्तियों को अपनी अंतरआत्मा से भी न्याय करना चाहिये। न्याय करने वाले को अपने जीवन में स्वयं भी अनुशासित होना चाहिये। न्यायिक व्यवस्था से जुड़े व्यक्तियों को बिना लालच व प्रलोभन के न्याय करना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा.ने सोमवार केा नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने संगम देव व इन्द्र का वृतान्त बताते हुए कहा कि जब इन्द्र ने अपनी सभा में भगवान महावीर की प्रशंसा की तो संगमदेव को यह बात रास नहीं आइ और उसने प्रभु महावीर की परीक्षा लेने के लिये 6 माह तक उन्हें उपसर्ग (तकलीफ) दी। लेकिन महावीर समभाव में रहे आखिरकार संगमदेव को भी हार माननी पड़ऋी और वे जब लौटकर इन्द्र की सभा में पहुंचे तो इन्द्र ने उन्हें दण्ड स्वरूप अपनी सभा से बहिष्कृत कर दिया। इन्द्र ने न्याय देते समय अपना पराया नहीं देखा उसी प्रकार जो भी लोग न्याय व्यवस्था में होना व अनुशासन में रहना चाहिये तथा भय व प्रलोभन में आये बिना न्याय करना चाहिये। यदि लालच में आकर न्याय करेंगे तो न्याय व्यवस्था के लिये सभा की व्यवस्था की सभा का शाब्दिक अर्थ है अनुशासित व्यक्तियों का समूह। जीवन में अहंकार, क्रोध तथा वासना के कारण जो अपराध करते है। उन्हें दण्ड मिलना चाहिये इसी कारण दण्ड व्यवस्था बनी है। धन के अहंकार में आकर व्यक्ति पापकर्म तो कर लेता है लेकिन उसका परिणाम हमेशा दुखद ही होता है। धर्मसभा में संतश्री अभिनंदनमुनिजी म.सा. ने भी अपने विचार रखे तथा दान की शुद्धता का महत्व बताया। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन भी उपस्थित थे।
====================
नवम्बर माह में विद्युत पेंशनर अपना जीवित प्रमाण अवश्य प्रस्तुत करें

मन्दसौर। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन विद्युत मण्डल मन्दसौर के अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा एवं सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया है कि जिले के समस्त विद्युत पेंशनर्स एवं फैमेली पेंशनर्स माह नवम्बर में किसी भी एम.पी. ऑनलाईन पर या वरिष्ठ लेखा अधिकारी कार्यालय चम्बल कॉलोनी मंदसौर में जाकर अपना जीवित होने का प्रमाण प्रस्तुत करे। साथ में पी.पी.ओ. एवं आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट की प्रति भी लेकर जावे। ताकि समय पर आपकी पेंशन आपको भुगतान हो सके। आपने सभी पेंशनर्स से आव्हान किया है कि दीपावली के अवकाश को ध्यान में रखकर अपना प्रमाण प्रस्तुत करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}