भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुप्ता हुए बागी किया निर्दलीय नामांकन दाखिल

***********************
सीतामऊ/सुवासरा- भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने सुवासरा विधानसभा से सोमवार को भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
श्री गुप्ता की भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता के रूप में अच्छी पकड़ मानी जाती है। विधानसभा क्षेत्र में पोरवाल समाज के करीब 28 से 30 हजार के करीब मतदाता हैं। ऐसे में कैलाश गुप्ता के निर्दलीय मैदान में उतरने से इस चुनाव में परिणाम को प्रभावित कर सकते है।
विगत नगर परिषद चुनाव से ही गुप्ता भाजपा से नाराज चल रहे थे। कैलाश गुप्ता पूर्व में सुवासरा मंडल अध्यक्ष का भी दायित्व निर्वाहन कर चुके है। इनके पिताजी श्री गोरधनलाल गुप्ता ने जनसंघ के दौर में आधार स्तंभ कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया।
श्री गुप्ता के समर्थकों ने बताया कि कैलाश गुप्ता ने अपने समर्थको के साथ आज 30 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री गुप्ता की पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भी इन्होंने निस्वार्थ भाव से कार्य किया और आज भी स्वयं का निजी मकान इनके पास नही हे।