कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने कार्यकर्ताओं के साथ कयामपुर नाहरगढ़ क्षेत्र में किया जनसंपर्क

/////////////////////////////
कयामपुर/सीतामऊ-कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कयामपुर नाहरगढ़ क्षेत्र में जनसंपर्क किया । इस दौरान श्री पाटीदार ने कहा कि आपका प्यार व आशीर्वाद का सम्मान मैं हमेशा बनाये रखूंगा , आप सभी मेरे परिवार के सदस्यो जैसे है , मुझे आपसे बहुत प्यार और आशीर्वाद मिलता है , आपके प्यार व आशीर्वाद का मैं हमेशा मान-सम्मान बनाये रखंगा , आपका प्यार व आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है
यह बात कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने कही , वे शनिवार क़ो विधानसभा क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पानपुर , कोटडी मांडा , कचनारा , बड़ोद , खंडेरिया , काचर , कुंताखेड़ी , बरडिया बरखेड़ा में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे , पाटीदार नें कहा की सुवासरा विधानसभा में किसानों, सहित हर वर्ग किसी न किसी समस्या से पीड़ित है , किसानों को खेती के समय बिजली नहीं मिल पाती है , 7-7 दिनों तक विद्युत डीपीयां बंद पडी रहती है
पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में लिखी गई जनहित की समस्त बाते प्रदेश के रहवासियों की प्रगति का आधार बनेगी , मप्र के भाजपा के मुख्यमंत्री घोषणा कर करके घोषणावीर हो गये है और आज तक उनकी कई घोषणाएं ऐसी है जो पूरी नहीं हुई है , काॅग्रेस आलाकमान ने जनहित में घोषणा पत्र की जगह वचन पत्र जारी किया है , हमारे देश में वचन की बहुत कीमत होती है और जो वचन दिया जाता है , उसे पूरा करना कर्तव्य बन जाता है , कांग्रेस की सरकार बनती है तो जो जनहित की बाते जो किसानों, महिलाओं सहित अन्य वर्गोे और विद्यार्थियों के हित के लिये लिखी गई है , जिसे हम एक वचन की तरह पूरा करेंगे , जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन मौजूद रहे , कांग्रेस नेता पीरूलाल डपकरा ने भी चोपाल लगाकर ग्रामिंजनो से संवाद कर संबोधित किया