Uncategorized

 भाजपा प्रत्याशी देवड़ा को मिल रहा जन समर्थन, अनेक गांवों में किया तूफानी जनसंपर्क 

 

 देवड़ा ने कहा भाजपा को 150 सिटे मिलेगी 30 अक्टूबर को नामांकन रैली

मोहन सेन कछावा

मल्हारगढ़ -प्रदेश के वित्त मंत्री और वर्तमान विधायक मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार श्री जगदीश देवड़ा अनेक गांवों में तूफानी जनसंपर्क कर रहे हैं और उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है श्री देवड़ा ने आज सोकड़ी गांव खेड़ा खदान बही पारसनाथ गोगर पूरा बरखेड़ा जैसिंग बरदल मुंडकोष बालागुड़ा धाकङी सुजानपुर उमरिया इन गांव में श्री देवडा ने जबरदस्त जनसंपर्क किया और हर गांव के अंदर श्री जगदीश देवड़ा का भव्य स्वागत हो रहा है आतिशबाजी के साथ ढोल धमाके के साथ माताएं बहने ने श्री देवड़ा जी का बहुत स्वागत किया और उन्हें भरपूर आशीर्वाद दे रही है युवा बुजुर्ग सभी श्री देवड़ा के समर्थन में अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं और श्री देवड़ा नुक्कड़ सभाएं भी कर रहे हैं और जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं और कहा है कि मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मैं 15 वर्षों में अरबो रुपए का काम करवा चुका हूं और ऐसा कोई गांव गली सड़क बाकी नहीं है जहां सीसी रोड नहीं हुआ चंबल सिंचाई योजना आ रही है उसे मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर खेत को सिंचाई के लिए पानी और हर घर को नल से जल पीने का मिलेगा और अनेक विकास का करवाए हैं और मुख्यमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाएं का लाभ लाखों लोग को मिल रहा है और इस बार विधानसभा चुनाव में जनता में अपार उत्साह है आपने संवाददाता के प्रश्न पर कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 150 सीटों से भी ज्यादा जीतेगी और फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी इस तूफानी दौरे में आपके साथ में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी मानसिंह माचो पुरिया मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनावी संयोजक एवं जिला महामंत्री राजेश दीक्षित पिपलिया मंडी मंडल भाजपा अध्यक्ष सामान सिंह शक्तावत सहित अनेक कार्यकर्ता आपके साथ में दौर में चल रहे हैं

भारतीय जनता पार्टी के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मानसिह माचो पुरिया भाजपा के जिला महामंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र के संयोजक राजेश दीक्षित भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मल्हारगढ़ जितेंद्र जाट महामंत्री नीरज जोशी मुकेश मालवी पिपलिया मंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष सामंत सिंह शक्तावत बुढा मंडल भाजपा अध्यक्ष राजू भाई राणा धुंधडका मंडल भाजपा अध्यक्ष जीवन शर्मा मल्हारगढ़ नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गी महामंत्री मनीष चौहान मुकेश सोनी सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी ने भाजपा के सभी कार्यकर्ता बांधों को आम जनता से अपील करी है कि

30 अक्टूबर सोमवार को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा की नामांकन रैली मे पिपलिया मंडी चौपाटी पर 10:00 तक पहुंचे सभी को पहुंचना है वहां से नारायणगढ़ होते हुए मल्हार गढ़ अनुविभागी अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}