सुवासरामंदसौर जिला
आंचलिक पत्रकार संघ के मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर गुप्ता के नियुक्ति पर प्रेस क्लब द्वारा सम्मान किया
///////////////////////////////////////
सुवासरा (नि.प्र.) विगत दिनों आंचलिक पत्रकार संघ म. प्र के . संभागीय सम्मेलन जावरा में आंचलिक पत्रकार संघ मध्य प्रदेश का संपन्न हुआ जिसमें सुवासरा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार विनोद गुप्ता को मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने पर सुवासरा प्रेस क्लब द्वारा विनोद गुप्ता का सम्मान किया गया इस अवसर पर राजेश गुप्ता ने अपने उद्बोदन में कहा की सुवासरा क्षेत्र की प्रेस का दबदबा पूरे जिले में हमेशा से कायम रहा है और इसी के चलते सुवासरा की प्रेस सक्रियता के चलते विनोद गुप्ता ने फिर नया मुकाम हासिल कर आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र टाक एवं सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अशोक जायसवाल ,जुगल वेद, क्लब अध्यक्ष संजय फरक्या ,मनीष जैन ,सावन काला , डॉक्टर राजेश पोरवाल ,अंबारअली बोहरा , संजय डपकरा , दिनेश उदिया एचपी , सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे विनोद गुप्ता ने कहा कि में पत्रकारों के हितों की बात के लिए मैं हमेशा संघर्षरत रहूंगा और पत्रकारों की एकता के लिए हमेशा काम करता रहूंगा गुप्ता ने प्रेस क्लब का आभार भी व्यक्त करा