मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति

परशुराम सिसोदिया बेल गाड़ी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ जनता का अभिवादन कर किया नामांकन दाखिल

*****************

पिपलिया मंडी। मल्हारगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्यक्षी परशुराम सिसोदिया ने हजारो कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रत्याक्षी सिसौदिया की नामांकन रैली पिपलियामंडी में माहेश्वरी धर्मशाला के सामने से डीजे के प्रारंभ हुई श्री सिसोदिया ने पिपलियामंडी नगर में माहेश्वरी धर्मशाला से पैदल चलकर आमजनों से आशीर्वाद मांगा इस दौरान श्री सिसोदिया राधा कृष्ण मंदिर, टीलाखेडा बालाजी, पंचमुखी बालाजी मंदिर के दर्शन किये वही गांधी चौक पर महात्मा गांधी, राजा टोडरमल जी, ज्योतिबा फुले, सरदार पटेल सहित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।

नामांकन रैली पिपलियामंडी से गुडभेली होते हुए नारायणगढ़ होते हुए मल्हारगढ पहुँचा यहां कांग्रेस प्रत्याक्षी सिसोदिया ने नगर भ्रमण कर नगर के आमजनों से आशीर्वाद मांगा ओर कहा की इस बार सभी को मिलकर दिल खोलकर कांग्रेस को जिताना है। पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल ने कहा में विधायक था तो गाड़गिल सागर व रेतम बैराज बनाये जिससे क्षेत्र में हर खेत पर पानी पहुंच रहा है लेकिन यह वित्त मंत्री एक डेम नहीं बना पाए वे किसान हितेषी नही है।समारोह को नवकृष्ण पाटिल ने भी सम्बोधित किया। कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया ने निर्वाचन अधिकारी विबेक सोनकर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}