सिद्धि तप की पूर्णाहुति पर निकली प्रभु की रथयात्रा व तपस्वी की शोभायात्रा
///////////////////////////
सीतामऊ – सीतामऊ आराधना भवन में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वीवर्या सुचिप्रज्ञा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा की शुभ प्रेरणा से ओस्तवाल परिवार की लाडली कु. सुहानी डॉ.अरविंद ओस्तवाल ने सिद्धितप की तपस्या पूर्ण की। जिसके अनुमोदना स्वरूप वैराईमाता चौक स्थित श्री केसरिया आदिनाथ जैन मंदिर से वरघोड़ा निकाला गया जिसमे विशेष रूप से परमात्मा की रथयात्रा, साध्वीवर्या जी का सानिध्य, फरवरी माह में संयम धारण कर दीक्षा लेने वाले बाल मुमुक्षु दिव्यांश जैन, सैलाना एवं महावीर सालेचा, सुवासरा व सकल जैन श्रीसंघ सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। इस दौरान समाजजनों द्वारा परमात्मा के समक्ष गहुली कर प्रभु को वधाया गया व विभिन्न संस्थाओं व परिवारों द्वारा तपस्वी का स्वागत बहुमान किया गया। तपस्वी की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पोरवाल मांगलिक भवन पहुंची। जहां शोभायात्रा के पश्चात तपस्वी अनुमोदनार्थ संगीतमय तपस्वी वधामणा का आयोजन हुआ जिसमें सुवासरा के मधुर गायक संतोष परमार ने प्रभु भजनों से समां बांधा । स्वागत बहुमान की इसी कड़ी में सकल जैन समाज,श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ,मूर्तिपूजक श्री संघ, जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप, श्री नाकोडा भक्त मंडल, वर्धमान महिला मंडल, आनंद बहू मंडल ने अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए शॉल-श्रीफल से तपस्वी का बहुमान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मोहनसिंह भंसाली, अशोक जैन (विवेकानंद), अजित ओस्तवाल, प्रदीप बोहरा, सकल जैन समाज अध्यक्ष शैलेंद्र भंसाली,पूर्व अध्यक्ष हेमन्त जैन, अभय ओस्तवाल, विवेक जैन,अरुण जैन, निशिद बरडिया, रोहित जैन (चिंटू), पंकज जैन, मनीष ओस्तवाल, नयन जैन, उत्सव जैन, राहुल रांका, विशाल जैन, पलाश मेहता, अर्पित ओस्तवाल, पवन जैन आदि समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात लाभार्थी डॉ.अरविंद ओस्तवाल, उत्सव ओस्तवाल परिवार द्वारा स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ।