मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 अक्टूबर 2023

===================

30 को भाजपा में लौटेंगे बालु सिंह तरनोद

भाजपा से कांग्रेस में आए तरनोद के बालू सिंह सोलंकी द्वारा अपने व्हाट्सएप स्टेटस डालकर पुनः भाजपा में आने की इच्छा जाहिर की.बालू सिंह सोलंकी के समर्थक डूंगर खेड़ी के कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह तंवर द्वारा भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने की जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त हो रही है।

============================

मतदान केंद्रों पर मॉक पोल समय पर हो- कलेक्‍टर श्री यादव
मतदान दल अधिकारी एवं कर्मचारियों को बताये गये नवीन अनुदेश

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 की व्यापक तैयारियां के चलते जिले मेंनिर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं और मतदान के सुचारू रूप से संचालन एवं कुशल व्‍यवस्‍थाओं के लियेजिले के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों जिसके अंतर्गत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारीक्रमांक-1, क्रमांक-2 एवं क्रमांक-3 के प्रशिक्षणार्थियों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीयमहाविद्यालय के कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन एवं अन्‍य सहायकमास्‍टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जो कि प्रतिदिन दो चरणों में सम्‍पन्‍न कराया जा रहा हैं।प्रशिक्षण में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि सभीमतदान केंद्रों पर मॉक पोल समय पर हो इसक विशेष ध्‍यान रखे। सभी पीठासीन एवं पी1 अधिकारी एवंकर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें तथा मतदान दिवस को सेक्टर अधिकारी केसाथ समन्वय बनाए रखें किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं एवं अपना आत्मविश्वासतथा बनाये रखें।मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में संपूर्ण मतदान प्रक्रिया, पीठासीन एवं मतदानअधिकारियों के दायित्व सामग्री, विभिन्न प्रपत्र तैयार करना, Mack Poll एवं डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रियाव अनुपस्थितमतदाता ( AVSC, AVPD, AVES) के मतदान की प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिया तथा भारतनिर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के नवीन अनुदेश के बारे में विस्‍तार से प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान हेतु विधानसभावार पोस्टल बेलेट के माध्यम से मतदान करने कीव्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर की गई है । इस बार जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षणार्थियों हेतुएक आदर्श मतदान केन्द्र भी स्थापित किया गया है, जिससे मतदान कर्मियों को उन्हें आवंटित बूथों कोआदर्श बूथ बनाने हेतु प्रेरित किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने कीसुविधा प्रदान की गई है। इस हेतु विधानसभावार प्राप्त फार्म 12 D बीएलओ अधिकारी के माध्यम से प्राप्तकिये जाकर  सूची तैयार की जा रही है। साथ ही मतदान दल में शामिल मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षणके दौरान विधानसभा द्वारा बनाये गये सुविधा केन्द्र में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान करने कीसुविधा प्रदान की जा रही है। अत्यावश्यक सेवाओं में संलग्न मतदाता के लिये भी सुविधा केन्द्र के माध्यम सेमतदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को आयोग द्वारा जारीनवीन अनुदेश के साथ उनके अधिकार, कर्तव्यों, नियम-निर्देशों और कानून के संबंध में जानकारी दी जारहा है।
प्रशिक्षण मतदानदल अधिकारियों/कर्मचारियो को ईव्हीएम द्वारा मतदान की कार्यप्रणाली, मतदानदलों द्वारा ईव्हीएम को मतदान के लिए तैयार करने, ईव्हीएम में त्रुटि उत्पन्न होने पर उसका निराकरण,ईव्हीएम के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली, मॉकपोल की प्रक्रिया तथा मॉकपोल के दौरान रखीजाने वाली आवश्यक सावधानियां, मतदान के दौरान सावधानी एवं आवश्यक कार्यवाही एवं प्रक्रिया, बैलेटयूनिट और कंट्रोल यूनिट की सिलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान के अंतिम समय में, अंतिम मतदाता कानिर्धारण किस प्रकार किया जाएगा, मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओंके संबंध में प्रश्न पूछे गए तथा इन प्रक्रियाओं को करते समय आने वाली समस्याओं का निराकरण किसप्रकार किया जाना है के संबंध में अवगत करवाया।

=========================

कलेक्टर एवं एसपी ने सुवासरा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिसअधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने संयुक्त रूप से सुवासरा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण केदौरान चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच कीजाए। अब तक की गई जांच एवं कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाए। चेक पोस्ट पर कार्यवाही लगातार चलनी चाहिए। कार्य में लापरवाही न करें।

=====================

कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिसअधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चापाखेड़ी, बोरखेड़ी एवं घसोईमें मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रपर व्यवस्था दुरस्त होनी चाहिए। मतदाताओं को मतदान करने में कोई भी असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्‍होंने ग्रामीणों से कहा कि भयमुक्त होकर मतदान करें। पुलिस प्रशासन आपके साथ है।
भ्रमण के समय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि अपने मत का उपयोग करें। आवारा तत्व जैसे लोगों की जानकारी बीटप्रभारी एवं पटवारी, तहसीलदार को दिये जाने की अपील की। संबंधितों के नाम गोपनीय रखें जायेंगे।
ग्रामीणजन शिकायत दर्ज करा सकते है। उनकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूमका टोल फ्री नम्‍बर 1950 और दूरभाष नम्‍बर 07422-235440, 235425 पर संपर्क कर सकते है।

================

गांधी चौराहा से मिनी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन दौड़ेगा मंदसौर, वोट करेगा मंदसौर

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत गांधी चौराहा पर तहसीलदार द्वारामिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मिनी मैराथन दौड़ गांधी चौराहा से प्रारंभहोकर बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, श्रीकोल्ड चौराहा से होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड में रैलीका समापन हुआ। रैली में प्रथम पांच विजेताओं को पुरस्कार दिया गया l जिसमें युवा वर्ग बालक, महिला,बालिका एवं 35 वर्ष से अधिक पुरुषों में प्रथम 5 को पुरस्कार दिया गया । रैली में पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की बालिकाएं, नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं, अपना घर की बालिकायें,एनसीसी के बालक एवं 35 वर्ष से अधिक पुरुष द्वारा रैली में भाग लिया गया । रैली समापन के पश्चात स्वीपके सहायक नोडल अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई ।

=========================

मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशजारी किये है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के दिन 17 नवम्‍बर को किसी भी कारोबार,व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रय या किसी अन्य स्थापना में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने केलिए सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा। अवकाश अवधि में उसका वेतन/भत्ता नहीं काटा जायेगा।

==============================

जिले में शुक्रवार को सात नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्‍त
30 अक्‍टूबर तक प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र

मंदसौर 27 अक्‍टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम
अंतर्गत मंदसौर जिले में 30 अक्‍टूबर तक निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। मंदसौर जिले में शुक्रवार को सात
नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त हुए। जिसमें

मंदसौर विधानसभा-224 में श्री इस्‍माईलमेव पिता शकुर खां एवं डॉ. सुनीता पति कैलाश गर्ग, मल्‍हारगढ़ विधानसभा – 225 में श्री बंसतीलाल पिता शम्‍भुलाल,

सुवासरा विधानसभा- 226 में श्री गोवर्धनलाल पिता हिरालाल एवं शम्‍भुलाल पिता कचरूलाल एवं

गरोठ विधानसभा- 227 में श्री चंद्रसिंह सिसोदिया पिता नाथूसिंह सिसोदिया एवं जगदीश पिता शालगराम के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 30 अक्‍टूबर नियत कीगई है। 31 अक्‍टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिमतारीख 02 नवंबर नियत की गई है। 17 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 03 दिसंबर को होगी।

=============================
अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस हेतु आवेदन 29 अक्टूबर तक करें
मंदसौर 27 अक्‍टूबर 23/ जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि पटाखा विक्रेताओं केआतिशबाजी लायसेंस हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा करने की सुविधा प्रारंभ की गई है। दीपावली त्यौहार केअवसर पर अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस के लिए 29 अक्‍टूबर 2023 तक ऑनलाईन http://services.mp.gov.in पर 500 रूपये का चालान जमा कर आवेदन कर सकते है। जिले में दीपावलीपर्व के दौरान आतिशबाजी के विक्रय के लिए अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29
अक्टूबर निर्धारित की गई है। आतिशबाजी अनुज्ञप्तियों 15 दिवस की अवधि 1 नवंबर से 15 नवंबर 2023 तक के लिए प्रदाय की जावेगी।

=======================

मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज प्रयोग कर सकते हैं

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपनेमताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमास्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़होने पर आपको अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एकमजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए सभी मतदान करें।

=====================
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर 27 अक्‍टूबर 23/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केसमापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भीचुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 सालकी अवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं।

============================

17 नवम्बर को मतदान दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ राज्य शासन ने परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंटसएक्ट) 1881 के अंतर्गत प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव – 2023 के मतदान के लिये 17 नवम्बर2023 शुक्रवार को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है।

===================
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आमजन व्यय प्रेक्षकों से उनके मोबाइल नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
प्रेक्षक श्री कृष्णपति के नंबर 8989773500 प्रेक्षक श्री इम्तियाज के नंबर 8989536500 यह रहेंगे
मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र केलिए व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति (आईआरएस) निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए हैं। इनकेमोबाइल नंबर 8989773500 है। सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक श्री इम्तियाजखान (आईआरएस) को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989536500 हैं।दोनों प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किया गया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर परसंपर्क कर सकते हैं।

=======================
अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी तीन अलग-अलग तिथियों में प्रेस एवं न्यूज चैनलों मेंप्रसारण कराना होगा

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देनी होगी। इसके लिएअभ्यर्थी को तीन अलग-अलग तिथियों में समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा,जिससे मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में पता चल सके।

=========================

अभ्यर्थियों को अपने अपराधिक रिकार्ड प्रकाशित करने होंगे

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नामांकन फार्म दाखिल करने वालेअभ्यर्थियों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड को उजागर करने होंगे। इसके लिए उन्हें 3 समाचार पत्रों एवं 3 टीवीचैनलों में अपने अपराधिक रिकार्ड को प्रकाशित एवं प्रसारित करवाना होगा। यह प्रकाशन 3 नवंबर से 15नवंबर तक प्रकाशित करने होंगे। अगर किसी समाचार में पैड न्यूज़ पाई जाती है। तो 96 घंटे के भीतरउम्मीदवार को नोटिस आरओ द्वारा जारी किया जाएगा। नोटिस जारी करने के पश्चात उम्मीदवार को 48 घंटेके अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करना होगा। पैड न्यूज मामले के निर्णय प्रेस काउंसिल आफ इंडिया एवं नेशनलब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी द्वारा किए जाते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रमाणन की आवश्यकता होगी। वहीं प्रिंट मीडिया को चुनाव के 48 घंटे पूर्व प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी। उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करते समय अपनी सोशल मीडियाअकाउंट्स के बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी। विज्ञापनों पर प्रकाशक मुद्रक का नाम होना अनिवार्य है।प्रकाशक मुद्रक का नाम न होने पर आरपी एक्ट 1951 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बिनाप्रमाणीकरण के विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित करने पर केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 कीधारा 12 के तहत उपकरण जप्त किए जा सकते हैं। प्रिंट मीडिया अभ्यर्थी की अनुमति के बगैर विज्ञापनप्रकाशित नहीं कर सकता। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 एच के अनुसार चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति कीअनुमति के बिना विज्ञापनों पर किया जाने वाला में व्यय निषेध माना गया है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कोमतदान के आखरी 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं करना है। आरपीअधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत यह एक कानूनी अपराध है।

===================

निर्वाचन व्यय में नामांकन के पहले तैयार प्रचार सामग्री का खर्च भी जुड़ेगा

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने अपनी प्रचार सामग्री नामांकन की तिथि से पहले से तैयार की हुई, उन्हें उसका खर्च भी निर्वाचन व्यय में जोड़ना होगा। अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्यय लेखों के रजिस्टर का रखरखाव करते समय उन सभी खर्च के लिए भी उत्तरदायी होगा, जो उसने पूर्व में सामग्री तैयार करने में व्यय की है तथा जिसका वास्तविक उपयोग वह नामांकन अवधि समाप्त होने पर करता है।

=====================

बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 27 अक्टूबर 23/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरणके प्रकाशित नहीं कर सकती है।केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधानकिसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन केमामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त और सजा का प्रावधान है।

====================

लायंस डायनेमिक ने गुजरबर्डिया आंगनवाड़ी में पौष्टिक आहार का वितरण किया


मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने ‘‘गांव चलो सेवा करो’’ प्रकल्प के तहत ग्राम गुजरबर्डिया की आंगनवाड़ी में पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चेलावत ने कहा कि इस अवसर पर बच्चों की माताओं को बच्चों के लिए पोषण आहार की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी और बताया कि नन्हे-मुन्ने बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उन्हें पोषण आहार कराना चाहिए। फलों में व पोषक आहार में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक प्रोटीन व विटामिन आदि पाए जाते हैं, अतः बच्चों के स्वास्थ्य व विकास के लिए उन्हें पोषक आहार देना चाहिए।
इस अवसर पर क्लब के नीलम जैसवानी, चित्रा मंडलोई, ललिता मेहता, नीलिमा अग्रवाल,  मनीषा सोनी, रीमा सैनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ललिता मेहता ने किया एवं आभार रीमा सैनी ने माना।
===================
आचार्य सन्मति कुंज में मुनिद्वय का केशलोच सम्पन्न
मन्दसौर। 27 अक्टूबर, शुक्रवार को दिगम्बर जैनमुनि 108 श्री सुखसागरजी महाराज, मुनि 108 श्री शुद्धसागरजी महाराज का केशलोच संत निवास ‘‘सन्मति कुंज’’ नाकोड़ा नगर में ब्रह्मचारी विनय भैया ने करवाया।
डॉ. एस.एम. जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन समाज में केशलोचन साधु का सबसे बड़ा तप है जो अपने शरीर से ममत्व को त्यागने का प्रतीक है। जैन आगम के अनुसार दिगम्बर जैन मुनि अट्ठाईस मूल गुणों का पालन करते है उसमें एक केशलोच मूलगुण है।
प्रारंभ में चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन श्रावक श्रेष्ठी श्री विजेन्द्र सेठी, राजमल गर्ग, आदिश गर्ग, महावीर दलौदा, राजकुमार बाकलीवाल के द्वारा किया गया। शास्त्र भेंट डॉ. एस.एम. जैन, बाबूलाल कुलथाना, अशोक जैन चयन, नंदकिशोर अग्रवाल, अरविन्द मेहता, अभय मादावत, कोमलप्रकाश जैन ‘पंछी’, मानमल जैन, शांतिलाल कुलथाना, मुकेश जैन, सुरेश मिण्डा, राजकुमार पाटनी, सुरेश तेलवाला, अंजीत बंडी आदि के द्वारा भेंट किये गये।
इस अवसर पर समाज गौरव डॉ. एस.एम. जैन द्वारा संत निवास ‘‘सन्मतिकुंज’’ बनाकर समाज के उपयोग हेतु दिये जाने पर उनका बहुमान किया गया। डॉ. एस.एम. जैन के प्रति समाजजनों ने आभार माना। आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजनों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया।  कार्यक्रम के पश्चात् प्रभावना वितरित की गई।
=============================
आगम ज्ञान का भण्डार है, इनका महत्व समझे- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी 
मन्दसौर। 45 आगमों में पूरे धर्म का सार छिपा है जो भी धर्म आराधक श्रावक श्राविका है उन्हें आगमों का अपने जीवन में महत्व समझना चाहिये तथा आगमन के प्रति कृतज्ञता का भाव रखना चाहिये। जीवन में जब भी हमें ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा हो उस समय हमें आगमों को पड़ना चाहिये। आगमों में ज्ञान का भण्डार छिपा है। हम इसे जितना पड़ेंगे उतना हम ग्रहण कर पायेंगे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि जैन आगमों में प्रभु  महावीर व अन्य जैन तीर्थंकरों की वाणी जो बताई गई है उसे हमें आत्मसात करना है तो आगमों को पड़ना होगा। आगमों में जो ज्ञान दर्शन व चारित्र की महिमा बताई गई है उससे हम आत्मसात कर अपने जीवन को पवित पावन बना सकते है।
सिद्धचक्रम के जाप से आत्मकल्याण संभव-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि सिद्धचक्र के जाप जाप से जीवन में पुण्यकर्म का संचय होता है तथा इससे आत्मकल्याण भी संभव है। जिस प्रकार गंदे कपड़े धोने के लिये उन्हें कुछ समय पूर्व पानी में गलाना पड़ता है उससे कपड़ों में लगा मेल जल्दी साफ हो जाता है उसी प्रकार सिद्ध चक्र के पाप से हमारी आत्मा के मेल को साफ करने में मदद मिलती है।
जीवन में ज्ञान का महत्व समझे-  साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने कहा कि नवपद की औलीजी में ज्ञान की आराधना की जाती है जीवन में ज्ञान के बिना कुछ भी संभव नहीं है। ज्ञान होने पर ही हम प्रभु की वाणी को समझ पाते है। तथा धर्म का पालन कर पाते है। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
————-
जीवन में चारित्र को उत्कृष्ट बनाये- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। मानव जीवन में चारित्र का अत्यधिक महत्व है। चारित्र को उत्कृष्ट बनाना जरूरी है जैन आगमों में चारित्र की जो व्याख्या है वह व्यापक है जो अपने आप में रमण करे वही चारित्र है। अर्थात जो प्राणी अपनी आत्मा में रमण करता है उसे चारित्र कहेंगे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा.ने शुक्रवार केा नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने कहा कि जब आत्मा चारित्र मोहनी कर्म का क्षय कर उच्च गुण स्थान पर आती है तभी उसे केवल ज्ञान की प्राप्ति होती हैं चारित्र से ही मनुष्य के जन्म मरण की मुक्ति संभव हैं जैन आगमों में चारित्र की जो व्याख्या है उसे हमें व्यापक रूप से समझने का प्रयास करें और अपने चारित्र को विशुद्ध बनाये।
सामायिक को पूरे मनोभाव से करे- संतश्री ने कहा कि जैन धर्म में सामायिक की क्रिया का महत्व है। सामायिक को पूरे मनोभाव से करना चाहिये केवल सामायिक के वस्त्र पहनकर 48 मिनट बैठने से सामायिक हो गई यह विचार अर्द्ध सत्य है जबकि सामायिक तो समभाव की आराधना का नाम है। सामायिक करते समय हमारे मन में समभाव आना चाहिए तभी सामायिक करना सार्थक होगा।
धर्म के प्रति समर्पण रखो- संतश्री ने कहा कि जीवन में सम्यक आचरण करे, धर्म के प्रति समर्पण रखो जो भी धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा रखता है धर्म हर जगह उसकी रक्षा करता है। कई आगमों में ऐसे वृतान्त मिलते है जब सती स्त्री की रक्षा धर्म से हुई
निर्दोष आहार ग्रहण करें- संत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि जैन संतों को आहार विराते समय श्रावक श्राविकाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिये यदि आपने आहार किसी अतिथि या अन्य संत के लिये बनाया है तो उसे संतों को न विराये जैन संत को केवल निर्दोष आहार ही विराना चाहिये। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}