नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 अगस्त 2023

 

*******************************************

भाजपा सरकार में लगातार हो रहे घोटाले व 50% कमीशन खोरी के विरोध में
एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष महेश यादव के नेतृत्व में दिया धरना
नीमच। सोमवार को नीमच जिला एनएसयूआई अध्यक्ष महेश यादव  के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर भाजपा सरकार में लगातार हो रहे घोटाले व 50% कमीशन खोरी के विरोध में एवं कांग्रेस नेताओं के ऊपर हुए F.R.I. के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर  नितेश यादव, यस सिंह बलिया , जिला उपाध्यक्ष साहिल शेख, जिला महासचिव बंटी जाट, ब्लॉक अध्यक्ष जीरन सोमिल सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा विकास यादव, जिला महासचिव गौरव यादव, राहुल यादव, विकास बैरागी ,जिला महासचिव कुलदीप, समीर मंसूरी ,अभिषेक यादव, रामकिशन बीरबल ,आदित्य श्रीमल,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
==========================

सत्येन्द्रसिंह राठौड का कृति ने किया सम्मान
नीमच। रक्तदान के क्षेत्र में वर्षों से काम करने वाले कृति संस्था के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह राठौड ने 12 अगस्त को रक्तदान महादान में जिला कलेक्टर दिनेष जैन के निर्देषन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिसके कारण इस महती सफलता को नीमच जिले ने रक्तदान के क्षेत्र में विष्व स्तर पर अपना नाम दर्ज करवाया। ज्ञातव्य है कि इस महादान में नीमच जिले ने 7642 यूनिट रक्तदान कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में अपना नाम दर्ज करवाया है।
कृति संस्था ने अपने सदस्य पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह राठौड का षॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित कृति कार्यालय में सम्मान कर सम्मान पत्र भेंट किया जिसका वाचन किषोर जेवरिया ने किया।
इस अवसर पर कृति अध्यक्ष बाबूलाल गौड, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका पुष्पलता सक्सेना, रघुनंदन पाराषर, भरत जाजू, दर्षनसिंह गांधी, डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा, राजेष जायसवाल, कमलेष जायसवाल, आषा सांभर, डॉ.निर्मला उपाध्याय, षरद पाटीदार, डॉ.अक्षय पुरोहित, कैलाष बाहेती, रवि पोरवाल, रमेष काबरा मुम्बई आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।

==================

कलेक्‍टर,एसपी ने किया स्‍ट्रांग रूम स्‍थल का निरीक्षण

नीमच 14 अगस्‍त 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अ‍मित कुमार तोलानी,
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने सोमवार को शासकीय स्‍नातकोतर महाविद्यालय नीमच पर
विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रस्‍तावित स्‍ट्रांग रूम स्‍थल चयन के लिए निरीक्षण कर
सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने अधिकारियों के साथ स्‍ट्रांग रूम कक्षों का
अवलोकन कर आवश्‍यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों
को दिए। इस मौके पर मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

=====================

कलेक्‍टोरेट में ध्‍वजारोहण आज

नीमच 14 अगस्‍त 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में 15 अगस्‍त 2023 को स्‍वतंत्रता
दिवस पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन प्रात: 8.15 बजे ध्‍वजारोण करेंगे। कलेक्‍टोरेट स्थित सभी
विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को आज 15 अगस्‍त 2023 को प्रात: 8 बजे ध्‍वजारोहण
कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

===================

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने दी स्‍वतंत्रता दिवस पर बधाई

नीमच 14 अगस्‍त 2023,प्रदेश की पर्यटन,संस्‍कृति एंव धर्मस्‍व तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री
उषा ठाकुर ने प्रदेश के साथ ही सभी जिलेवासियों को 15 अगस्‍त 2023 स्‍वतंत्रता दिवस की
शुभकामनाएं दी है। प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने अपने संदेश में कहा] कि स्‍वतंत्रता दिवस आ़ज़ादी यह
दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्‍यों] दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। आज के दिन हम
सभी को राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण एंव देश भक्ति का संकल्प लेना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने सभी
जिलेवासियों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की है।

===========================

मंत्री श्री सखलेचा ने दी स्‍वतंत्रता दिवस पर बधाई

नीमच 14 अगस्‍त 2023,प्रदेश के सूक्ष्‍म] लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने
प्रदेश के साथ ही नीमच जिले के नागरिकों को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकांमनाए दी है। मंत्री
श्री सखलेचा ने अपने संदेश में कहा]कि यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की
प्रेरणा देता है। आज के दिन हम सभी को राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण एंव देश भक्ति का संकल्प लेना
चाहिए। उन्‍होने सभी से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील
भी की है।

===========================

जन-प्रतिनिधियों ने दी स्‍वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं

नीमच 14 अगस्‍त 2023, क्षैत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू,जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान ने 15 अगस्‍त 2023
स्‍वतंत्रता दिवस पर जिले के नागरिकों को शुभकामनांए दी हैं। जन-प्रतिनिधियों ने नागरिकों के सुखी
एंव समृद्धि जीवन की कामना करते हुए, उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आव्हान किया है।
अपने बधाई संदेश में जन-प्रतिनिधियों ने कहा,कि स्‍वतंत्रता दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के
निर्वहन की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। सभी
जनप्रतिनिधियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आव्‍हान
किया है।

======================

कलेक्टर एवं एस.पी.ने दी स्‍वतंत्रता दिवस पर बधाई

नीमच 14 अगस्‍त 2023,स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन तथा जिला
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने जिले के सभी नागरिकों को शुभकांमनाए देते हए कहा, कि
यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति देश प्रेम एंव भाईचारे की भावना के साथ एक जुट होकर कार्य करने की प्रेरणा
देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें।अधिकारी व्‍दय ने जिले
के जन-प्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियो गणमान्‍य नागरिकों और आमजनों को 15 अगस्‍त 2023
स्‍वतंत्र दिवस की बधाई देते हुए,उनके सुखी समृद्ध जीवन की कामना की है। कलेक्‍टर एवं एसपी ने
सभी से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा ध्‍वज अवश्‍य फहराने की अपील
की है।

========================

मंत्री श्री सखलेचा आज नीमच में ध्वजारोहण कर भव्य परेड़ की सलामी लेंगे

नीमच 14 अगस्‍त 2023, नीमच जिले में आज 15 अगस्‍त 2023 को स्‍वतंत्रता दिवस समारोह परम्परांगत
गरिमा उमंग और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शासकीय बालक
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रंमाक-2 पर आयोजित होगा। जहां प्रात: 9 बजे प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम
उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें।
जिले में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रातः 8 बजें
ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर आयोजित भव्य परेड की सलामी लेगें, तथा प्रदेश की
जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के स्‍वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करेगें। परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच,
सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों, वन विभाग, शौर्या दल एनसीसी,स्‍काउट गाईड दल, रेडक्रास दल,
एवं सीआरपीएफ बैण्‍ड की टुकडी भी शामिल होगी।
स्‍वतंत्रता दिवस पर सामुहिक पीटी प्रदर्शन्‍ एवं विभिन्‍न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व्‍दारा रंगारंग
देशभक्ति‍पूर्ण सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति भी दी जावेगी। समारोह में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले
शासकीय सेवकों, खिलाडियों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्‍मानित भी किया जावेगा।

======================

कलेक्टर श्री जैन ने की ई-जनसुनवाई

ग्रामीणों की समस्याओं से वर्चुवली रूबरू होंकर सुनी समस्‍याएं

नीमच 14 अगस्‍त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-
जनसुनवाई करते हुए, नीमच जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोरदियाकला,धामनिया,बरूखेडा, जावी एवं
पालसोडा के ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित जिला
अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर
एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

====================

नीमच पुलिस ने निकाली विशाल तिरंगा रैली

नीमच 14 अगस्‍त 2023, हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार पुलिस विभाग ने तिरंगा रैली निकाली।
तिरंगा रैली कंट्रोल रूम से प्रारंभ हुई, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः कंट्रोल रूम पहुंची। जहां पर
रैली का समापन हुआ। कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी ने रैली का शुभारंभ किया।
रैली में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडिशनल एसपी श्री नवल सिंह सिसोदिया,
सभी पुलिस जवान एवं महिला पुलिस आदि सभी ने बाइक पर तिरंगे लगाकर तिरंगा रैली निकाली और सभी
को जागरूक किया।
इस तिरंगा रैली में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अमित तोलानी, एडिशनल एसपी श्री नवल सिंह
सिसोदिया, एसडीम डॉ.ममता खेड़े, डीएसपी सुश्री वैशाली सिंह, सीएसपी फूलसिंह परस्ते, आरआई श्री विक्रम
सिंह, कैंट थाना प्रभारी श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया, बघाना थाना प्रभारी श्री अजय सारवान आदि बडी संख्‍या
में पुलिस जवान एवं महिला पुलिस रैली में शामिल थे।

=======================

नीमच से शिर्डी सांई दर्शन के लिए 8 सितम्बर को भक्तो का समुह होगा रवाना
नीमच। शिर्डी साईं बाबा के तीर्थ एवं शनि सिगनापुर के दर्शन के लिए नीमच से तीन दिवस के लिए 8 सितम्बर शुक्रवार रात 8 बजे गोमाबाई मार्ग स्थित साईं दुग्ध पार्लर से भक्तों का समूह शिर्डी महाराष्ट्र के लिए स्लीपर कोच बस द्वारा रवाना होगा। तथा 11 सितम्बर को नीमच लौटेंगा। तीर्थ पर जाना तभी सार्थक है जब क्षेत्र में सुख-समृधि हो। नीमच लगातार विकास करें इसके लिए सभी तीर्थ दर्शन कर सामूहिक सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। उक्त जानकारी मनोज सिंहल द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}