डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को मय हथियारो के वाय.डी. नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से तलवार, चाकु, लट्ठ ,लोहे की टामी , लाल मिर्च के पैकेट किए जप्त
मंदसौर – पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना वाय.डी. नगर श्री संदीप मंगोलिया के कुशल नेतृत्व में उनि कपिल सोराष्ट्रीय चौकी प्रभारी चौकी मुल्तानपुरा को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए हमराह फोर्स के साथ गोदरशाह दरगाह के नीचे, बंद पडी दुकानो के पीछे दबीश देकर आऱोपीगण को डकैती की योजना बनाते हुए पकडा तथा जिनसे उनके नाम पते पुछे तो उन्होने अपने नाम 1-करण पिता भरतलाल बावरी उम्र 22 साल निवासी अवलेश्वर थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ, 2-अर्जुन पिता नाहरसिंह चौहान जाति बावरी उम्र 20 साल निवासी शिवपुरा थाना छोटी सादडी प्रतापगढ, 3-कमल उर्फ कमलेश पिता बसन्तीलाल पँवार जाति बावरी उम्र 28 साल निवासी साण्डीखेडा थाना छोटी सदडी जिला प्रतापगढ,4- नानालाल पिता बगदीराम सोलंकी जाति बावरी उम्र 34 साल निवासी रेवास देवडा थाना वायडीनगर मन्दसौर, 5-समरथ पिता छगनलाल पँवार जाति बावरी उम्र 46 साल निवासी बाँसखेडी थाना नारायणगढ मन्दसौर बताया पकडे गये बदमाशो के कब्जे से एक धारदार तलवार, 02 धारदार चाकू व लोहे की टामी , लट्ठ व मिर्च का पैकेट मिले जिसे जप्त किये तथा वापसी पर अपराध धारा 310(4),310(5)बीएनएस व 25 आर्मस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
जप्त मश्रुका – 01 तलवार, 02 चाकु, 02 लट्ठ ,लोहे की टामी , लाल मिर्च के पैकेट,
गिरफ्तार आरोपी -01. करण पिता भरतलाल बावरी उम्र 22 साल निवासी अवलेश्वर थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ
02. अर्जुन पिता नाहरसिंह चौहान जाति बावरी उम्र 20 साल निवासी शिवपुरा थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ
03. कमल उर्फ कमलेश पिता बसन्तीलाल पँवार जाति बावरी उम्र 28 साल निवासी साण्डीखेडा थाना छोटी सदडी जिला प्रतापगढ
04. नानालाल पिता बगदीराम सोलंकी जाति बावरी उम्र 34 साल निवासी रेवास देवडा थाना वायडीनगर जिला मन्दसौर
05. समरथ पिता छगनलाल पँवार जाति बावरी उम्र 46 साल निवासी बाँसखेडी थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर
पुलिस टीम – थाना प्रभारी वाय.डी. नगर एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।