समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 अक्टूबर 2023

//////////////////////////////////
जिले में किया जा रहा है शिकायतों का त्वरित निराकरण
शिकायत निवारण प्रकोष्ठ व्दारा प्राप्त सभी 198 शिकायतें निराकृत
नीमच 26 अक्टूबर 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन कार्यालय व्दारा जिला कंट्रोल रूम एवं शिकायत निवारणप्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। इस प्रकोष्ठ में आर्दश आचरण संहिता लागू होने कि तिथिसे अब तक कुल 198 शिकायत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई है। प्राप्त सभी शिकायतों कासमय सीमा में निराकरण किया गया है।जिला कंट्रोल रूम एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टरश्रीमती किरण आंजना ने बताया कि जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम पर विभिन्न माध्यमों सेविधानसभा निर्वाचन के संबंध में प्रतिदिन शिकायत एवं समस्याएं प्राप्त हो रही है। जिसमें सीविजिल एप पर 45, राज्य निर्वाचन आयोग से 12, स्थानीय स्तर अथवा कॉल सेन्टर पर 6 एवं1950 वोटर हेल्पलाईन के माध्यम से कुल 135 शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें फोटो पहचान पत्रसे संबंधित 121 शिकायतों का निराकरण किया गया है। जिला कंट्रोल रूम पर प्राप्त सभीशिकायतों का समय सीमा में निराकरण किया जा रहा है। सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतका 100 मिनिट में निराकरण किया जाता है।इसी प्रकार ऑफलाईन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को भी 24 घन्टे में निराकृतकिया जाता है। इस हेतु जिला कंट्रोल रूम पर प्रतिदिन 24 घन्टे के लिये तीन शिफ्ट में चार-चारअधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा स्तर पर भी विभिन्न स्तरो परप्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु 24 घन्टे के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
===========================
जिले में 15 से 17 नवम्बर एवं 3 दिसम्बर को ड्राय-डे घोषित
मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित
नीमच 26 अक्टूबर 2023,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-24 के तहत विधानसभा निर्वाचन-2023 के समयशांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए प्रशासकीय एवं लोकहित में नीमच जिले की सभी कंपोजिट मदिरादुकानें एफ.एल.-2 बार,एफ.एल-7(फुटकर सैनिक केंटीन)एंव मदिरा भण्डारगार, मतदानसमाप्ति के 48 घन्टे पूर्व से अर्थात 15 नवम्बर 2023 को शाम 6 बजे से 17 नवम्बर2023 को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना तिथि 3 दिसम्बर 2023 को सम्पूर्णदिवस शुष्क दिवस(ड्राय-डे) घोषित किया गया है। उक्त अवधि में उपरोक्त के साथ हीकिसी होटल, भोजनशाला, रेस्टोरेंट, क्लब, दुकान में अथवा किसी अन्य लोक या प्रायवेटस्थान में को स्पिरिटयुक्त किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही, प्रकृति का अन्य पदार्थका विक्रय एवं वितरित किया जाना प्रतिबंधत रहेगा। इस आदेश का कडाई से पालनसुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये है।
======================
मतदान के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को किया जा रहा जागरूक
नीमच 26 अक्टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चितकराने को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले मेंमतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित हैं। आगामी 17 नवम्बर 2023 को जिले के प्रत्येकआयु वर्ग का मतदाता अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे, इस दिशा में जिलाप्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। ग्रामवार रैलियों, दीवार लेखन तथा गृह भेंट के माध्यम सेजन-जागरूकता प्रसारित की जा रही है।
इसी तरह स्कूल,कॉलेजों में निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली,मानव श्रृंखला जैसी अनेकोंप्रतियोगिताऐं आयोजित करते हुए, नये मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है। विगत दिवसों मेंआयोजित नवरात्रि पर्व के दौरान भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वीप गरबा तथा गायनप्रतियोगिता आयोजित कर, आमजनों से आगामी 17 नवम्बर 2023 को अपने मताधिकार काउपयोग करने की अपील की गई है। इसी तरह जिले में नवाचार करते हुए ग्रामवार हस्ताक्षरअभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत ग्रामवार मतदान के लिए पात्र व्यक्तियों सेहस्ताक्षर कराकर आगामी 17 नवम्बर 2023 को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील कीजा रही है।
=======================
निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए नियमों का पालन करने के निर्देश
नीमच 26 अक्टूबर 2023, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शीनिर्वाचन के लिए रूल ऑफ लॉ का पालन करने के निर्देश जारी किये गये हैं, जिसका कड़ाई सेपालन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैनने बताया, कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी को पारदर्शिता
एवं निष्पक्षता से कार्य करना है। सभी मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ीनिगाह रखी जाएगी। इसी तारतम्य में आम जनता, राजनीतिक दलों एवं अन्य हितधारकों से सीधेसम्पर्क में आने वाले मैदानी अधिकारी, कर्मचारियों का यह दायित्व बनता है, कि वह विधानसभानिवार्चन 2023 के मद्देनजर अपनी प्रत्येक गतिविधि में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की नजीर पेशकरें। इसके लिए उन्हें ’’रूल ऑफ लॉ’’ के सिद्धांत अक्षरशः पालन करते हुए, विभिन्न अधिनियमजैसे दण्ड प्रक्रिया संहिता, भारतीय दंड संहिता, सम्पत्ति विरूपण निवारण, कोलाहल नियंत्रण, मोटरयान,आबकारी, आर्म्स आदि के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। प्रावधानों के पालन के लिएप्रतिबंधात्मक अथवा दण्डात्मक कार्यवाही के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,अनुविभागीय अधिकारी थाना प्रभारी आदि को जिम्मेदारी दी गई है।
जिला निवार्चन अधिकारी श्री जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि वे अपनेअधीनस्थों के कार्यों की मॉनीटरिंग करें और चेक करें कि ’’रूल ऑफ लॉ’’ का पालन उनके कनिष्ठमैदानी कर्मचारी जैसे आरक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव आदि द्वारा किया जा रहा है। जिले के मैदानीअधिकारी, कर्मचारियों को अभी से पारदर्शिता तथा निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, ’’रूल ऑफ लॉ’’का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए और लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाईकरने के लिए तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्ताव भेजने चाहिए। उन्होंने कहा, कि शासकीयकर्मचारियों को चुनाव में बिल्कुल निष्पक्ष रहना चाहिये और आम जनता को उनकी निष्पक्षता काविश्वास होना चाहिए तथा उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे ऐसी शंका भी हो सके, किवे किसी दल या उम्मीदवार की मदद कर रहे हैं। शासकीय कर्मचारी को किसी भी प्रकार चुनावअभियान या प्रचार में भाग नहीं लेना चाहिए। निर्वाचनों से संबंद्ध अधिकारी, कर्मचारी न तो किसीअभ्यर्थी के लिए कार्य करेगा और न ही उसे मत देने के लिए किसी प्रकार का प्रभाव डालेगा। इसकेअतिरिक्त कोई शासकीय सेवक निर्वाचन में खड़े किसी अभ्यर्थी के लिए निर्वाचन अभिकर्ता, मतदानअभिकर्ता या गणना अभिकर्ता के रूप में कार्य नहीं करेगा।
=====================
कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी
नीमच 26 अक्टूबर 2023,कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा निर्वाचन कार्यमें लापरवाही बरतने पर सहायक ग्रेड-2 ईपिक प्रभारी श्री दिलीप जांगडे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर ने कारण बताओं सूचना पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है, किसहायक ग्रेड-2 श्री दिलीप जांगडे को ईपिक कार्ड के संबंध में अभिलेख संधारण एवं आयोग को पत्राचार का दायित्व निर्वहन का कार्य सौपा गया था। किन्तु प्रतिदिन देखा जा रहा है, कि श्री जांगडे दोपहर 12बजे के पूर्व कार्यालय में उपस्थित नही होते है, तथा दोपहर 3-4 बजे के पश्चात बिना किसी सूचना एवंसमक्ष अनुमति के कार्यालय से चले जाते है। निर्वाचन संबंधी किसी महत्वपूर्ण कार्य के संबंध में तलब किये जाने पर ज्ञात होता है, कि वे कार्यालय में उपस्थित नही है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तलब किये जाने पर भी वे कार्यालय में उपस्थित नही पायेगये। श्री जांगडे का उक्त कृत्य निर्वाचन कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एंव अनुशासनहीनताकी श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य के फलस्वरूप क्यों न श्री जांगडे के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्वअधिनियम, 1951 की धारा-167 के अधीन योग्य वैधानिक कार्यवाही की जावे ? इस संबंध में श्री जांगडेको अपना स्पष्टीकरण कारण बताओं सूचना पत्र की प्राप्ति से 3 दिवस की समयसीमा में अनिवार्य रूपसे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये है।
===================
मतदान प्रतिशत बढाने के लिए दिलाई शपथ
नीमच 26 अक्टूबर 2023विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीदिनेश जैन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में ग्रामपंचायत पिपलियाहाडी में मतदान केन्द्र क्रमांक 50 शा.मा.शाला भवन अति कक्ष उ.भाग पर महिलामतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्राम पिपलियाहाडी में स्व-सहायता समूह से जुडी बाछडा समूदाय की महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।पिछले विधान सभा चुनाव में गांव में मतदान केन्द्र पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था। मतदानप्रतिशत बढ़ाने के लिये ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्राम वासियो से मतदान प्रतिशत बढाने वालेउपायों पर चर्चा की गई, तथा मतदान दिवस को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। ग्राम वासियोको विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने का संकल्प नरेन्द्र परमार कमल भूरिया जितेन्द्र यादवमहेन्द्र अलावा सहायक विकासखण्ड प्रबंधक एवं दीपक डावर सहायक विकासखण्ड प्रबंधक म.प्र.डे. राज्यग्रामीण आजीविका मिशन मनासा ने दिलाया।
=========================
सभी मतदान केन्द्रों पर बेहतर ए.एम.एफ संविधाए सुनिश्चित की जाएं–श्री जैन
मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएं–कलेक्टर
कलेक्टर ने की स्वीप गतिविधियों की समीक्षा
नीमच 26 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नीमच जिले में 17 नवम्बर2023 को मतदान होगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशतबढाने के लिए विशेष प्रयास किये जाए और प्रयास करें, कि मतदान प्रतिशत में नीमच जिलाप्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में मतदान जागरूकता गतिविधियांपर विशेष फोकस किया जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जिलापंचायत सभाकक्ष नीमच में स्वीप गतिविधियों को समीक्षा के दौरान दिये गये। बैठक मेंजिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश साह,सभी जिला अधिकारीएवं सभी जनपद सीईओं एवं सीएमओं उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने नगरीय निकायों, जनपदों द्वारा अब तक संचालित स्वीपगतिविधियों पर संतोष जताते हुए कहा, कि मतदान दिवस में अब समय कम रहा है। अत:सभी नगरीय निकाय एवं जनपद और विभाग शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर मतदानजागरूकता की गतिविधियां बढायें। मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 का विशेषप्रचार–प्रसार कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलवायें। संकल्प पत्र भरवाएं।उन्होंने सभी नगरीय निकायों जनपदें, ग्राम पंचायतों के माध्यम से मतदान केन्द्रों परबेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान दलों के कर्मचारियों केलिए भी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में मतदाताजागरूकता गतिविधियों को बढाने पर जोर देते हुए कहा, कि सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मतदान अवश्य करें, यह सुनिश्चित किया जाएं।