तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे घुसी, तीन युवकों की मौत

मैहर सिविल अस्पताल के चिकत्सिकों ने मृत घोषित कर दिया। मरने वाले युवक जबलपुर के निवासी बताए जाते हैं।
✍🏻विकास तिवारी
मैहर। नवगठित मैहर जिले के नादन थाने के अंतर्गत बरहिया ग्राम में तेज रफ्तार ने तीन घरों के चिराग बुझा दिए। ट्रक के पीछे घुसी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में घायल तीनों युवकों को मैहर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकत्सिकों ने मृत घोषित कर दिया। मरने वाले युवक जबलपुर के निवासी बताए जाते हैं।
सड़क किनारे खड़े ट्रक नम्बर यूपी 63 ए टी 4316 से जा टकराई
बेला- कटनी नेशनल हाइवे पर नादन थाना क्षेत्र में गत बुधवार की रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर नादन देहात थाना क्षेत्र में बरहिया के पास तेज रफ्तार कार एमपी 20 सीजे 9930 ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि जबलपुर की तरफ जा रही कार रात के वक्त सड़क किनारे खड़े ट्रक नम्बर यूपी 63 ए टी 4316 से जा टकराई।
कार का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया
हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मदद कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार में तीन लोग सवार थे और उन तीनो की ही हालत बेहद खराब थी। तीनो को मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि कार जबलपुर के रांझी निवासी कपिल चौरसिया के नाम रजिस्टर्ड है। कार में कपिल चौरसिया के गुरु समेत 3 लोग सवार थे जो रीवा से वापस जबलपुर लौट रहे थे।