धर्म संस्कृतिमंदसौरमध्यप्रदेश
पहले राम और रावण कि सेना में आपस में हुआ युद्ध, फिर रावण के नाक पर मुक्का मार किया वध

नगरी। मंदसौर जिले की ग्राम धमनार में वर्षों से चली आ रही परंपरा के निर्मित सीमेंट से बनी रावण की प्रतिमा पर चढ़ाई कर नाक पर मुक्का मार कर रावण का वध किया जाता है जो कि क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है इसको लेकर काफी तैयारी समिति द्वारा की जाती है इसके बाद राम और रावण की सेना के बीच बांस के बने टोबले जलते हुए एक दूसरे के ऊपर फेंक कर युद्ध की शुरुआत की जाती है करीब 40 मिनट चले इस युद्ध में राम सेवा की ओर से दशरथ धाकड़ ने रावण की नाक पर मुक्का मार कर वध किया इसके बाद राम की सेवा का विजय जुलूस जय सियाराम के नारे लगाते हुए हनुमान मंदिर पहुंचकर गांव के प्रमुख मार्ग से होता हुआ निकला इस मौके पर थाना क्षेत्र की पुलिस बल सहित अन्य कर्मचारी भी मोजूद रहे।