ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते आपके सितारे देखिये आज 25 अक्टूबर 2023 बुधवार का राशिफल

/////////////////////////////////

क्या कहते आपके सितारे देखिये आज 25 अक्टूबर 2023 बुधवार का राशिफल

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर

7024667840,8085381720

//////////////////////////

मेष » आज का दिन आपके लिए ठीक है। इच्छुत कार्यों में सफलता मिल सकती हैं। सोचे हुए पुराने काम शुरू करें, फायदा हो सकता है।

वृषभ: आज आपको व्यवसायिक योजनाएं सफल होंगी। यात्राएं लाभप्रद रहेगी। किसी विशेष मामले में मन अति विचलित हो सकता है।

मिथुन »आज आर्थिक लाभ हो सकता है। पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होगी। वाणी पर लगाम रखे, आपके कारण किसी का नुकसान हो सकता है। गुरु कृपा प्राप्त होगी ।

कर्क » आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं। आपकी महत्वाकांक्षा बढी हुई रहेगी। जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा।

सिंह » आज फिजूल खर्च के लिए हाथ ढीला रहेगा। अचानक धन लाभ हो सकता है। खान- पान का विशेषकर ध्यान रखे। आज कोई नया कार्य करने से बचे।

कन्या » आज आप कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं। मेहनत पूरी करें। कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ सम्भव है। मित्रो व प्रियजनों से मुलाकात होगी।

तुला » आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिल सकती है। आज आप अनावश्यक खर्च से बचें।

वृश्चिक » आज शरीर मे आरोग्यता आएगी। मस्तिष्क सम्बन्धित सामान्य रोगों से मुक्ति मिलेगी । अचानक धन लाभ हो सकता है।

धनु » आज धनु राशि के जातकों को भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा। इच्छित कार्यों में सिद्दी मिलेगी। अटके हुए प्रशाशनिक कार्यों में सफलता के योग है।

मकर » भौतिक व मानसिक सुखों की प्राप्ति होगी। लेकिन शारिरिक थकान महसूस होगी किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है।

कुंभ »आज आर्थिक लाभ हो सकता है। पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होगी। अटके हुए प्रशाशनिक कार्यों में सफलता के योग है।

मीन » आज आपको आपका लक्ष्य मिल सकता हैं। आज आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}