नवरात्रि की अष्टमी के दिन निकली देवी देवताओं की शोभायात्रा

/////////////////
शामगढ। मंदसौर जिले के शामगढ़ में मा महिषासुर मर्दिनी अति प्राचीन एवं चमत्कारी मंदिर से प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नवरात्र के अष्टमी की रात्रि को देवताओं की शोभायात्रा निकाली जाती है इसमें कई रूपों में देवी देवताओं के स्वरूप बने हुए दिखाई देते हैं बजरंगबली भोलेनाथ दुर्गा माता अंबे माता एवं कालका माता के स्वरूप में इसे निकाला जाता है इसे देखने के लिए काफी संख्या में आसपास क्षेत्र से श्रद्धालु पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना को लेकर मन्नत मांगते हैं यह परंपरा काफी वर्षों पुरानी बताई जा रही है जो आज भी इस क्षेत्र में यह परंपरा कायम है नवरात्र की अष्टमी में इसका निर्वाह करते हुए निकल जाती है मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर से होकर निकलती है और पाटीदार मोहल्ले में पूजा आरती के पश्चात समाप्त की जाती है।