दशहरा उत्सव के साथ राम टेकरी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने किया सघन जनसंपर्क

////////////////////////////////////
जगह-जगह साफा बांधकर, फूल माला बनाकर किया स्वागत
मंदसौर- मंदसौर विधानसभा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री विपिन जैन ने मंदसौर शहर के राम टेकरी मंडलम के सुदामा नगर, रेवास देवड़ा रोड, भागवत नगर, जमींदार कॉलोनी, नाकोड़ा नगर, मोतिया खाई में सघन जनसंपर्क किया गया l बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस जन व महिला कार्यकर्ताओं के साथ राम टेकरी क्षेत्र की गलियों मैं आम जनता, व्यापारी वर्ग के बीच जा कर जनसंपर्क किया l इस दौरान महिला,बुजुर्ग, नौजवान, छोटे किराना , हाथ-ठेला, फल फ्रूट सब्जी विक्रेता ,व्यापारी ,कर्मचारियों, ने दिल खोलकर पुष्प हार व मिठाई खिलाकर श्री विपिन जैन का स्वागत, भिनंदन किया गया l कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने निवास पर श्री जैन का मुंह मीठा करा कर,साफा बांधकर स्वागत किया गया l इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमजन के बीच प्रदेश कांग्रेस के 11 वचन का फोल्डर का वितरण किया l इस अवसर पर कांग्रेस उम्मीदवार विपिन जैन के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर ,जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी, मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर,शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख , जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण में सर्वश्री कांतिलाल राठौर ,प्रीति पाल सिंह राणा, बबीता सिंह तोमर ,अंजू तिवारी ,ईस्टा भाचावत, अजय लोढ़ा ,आदित्य पाटिल ,कैलाश मनवानी, कमलेश सोनी लाला, डीगपाल सिंह भाटी, सुदर्शन सिंह शक्तावत , सुनील पामेचा, साबिर इलेक्ट्रीशियन ,सुनील बसेर,आसिफ छिपा, मोहम्मद हुसैन रिसालदार ,के के सिंह भाटी, शैलेंद्र बगैरवाल, गोविंद सुरा, सुदर्शन सिंह शक्तावत, संजय नाहर, दिनेश कल्याणी ,राजेंद्र छाजेड़, राजेश फरक्या,वहीद जेदि, सुनील शर्मा, राकेश सुरावत ,हाजी रशीद विजय सिंह सिसोदिया,संजय नाहर, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विकास दसोरा, नगर पालिका मंदसौर नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल संचेती, उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्विकार रातडिया, अजजा जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार,शहर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण में सर्वश्री, शिव शंकर सोलंकी , रवि विनायका, अमित छाबड़ा, योगेंद्र गौर, जगदीश जटिया,,उस्मान मंसूरी, जयेश बसेर,प्रणय धाकड़ ,श्रीद पांडे, सम्यक जैन, लोकेश रावत सुरेश जैन , दिनेश प्रजापत, पर्वत सिंह, अनिल शर्मा भंवरलाल कुमावत ओम प्रकाश माथुर ,शैलेंद्र मारोठिया अश्विन रातडिया ब्लॉक कांग्रेस संगठन मंत्री अभिषेक जैन ,महिला नेत्रियों में अनीता भदोरिया , कुसुम विश्वकर्मा,रीना बसेर,गायत्री दवे, मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री रमेश ब्रिजवानी,दशरथ सिंह राठौड़ डियर, विश्वनाथ सोनी,शुभम कुमावत ,पंकज जोशी, विजय जैन ,अजय मारू, अजय सोनी सेक्टर अध्यक्ष गण में सर्वश्री प्रीतम पंचोली, महेश गुप्ता, घनश्याम लोहार, सादिक गोरी ,राजेश खींची, कचरमल जटिया, अनिल जैन, भूपेंद्र सिंह राठौड़ ,अंसार भाई, रोमिल जैन ,,राहुल खत्री ,अयूब भाई, उमेश घाटिया, मुकेश रतनावत, रमेश सतीदासानी, कन्हैया लाल कुमावत सतीश भारती ,अशांश संचेती, अनिल जैन, दिनेश प्रजापत, राजू रैकवार विपिन बंसल, दीपक भंडारी, गजराज धाकड़, हनुमान सिंह राणावत, मोहम्मद शाकिर मंसूरी,अमन जैन, विनय कुमावत, अशफाक अली, श्याम सालवी, जफर अली, ताराचंद परमार, मनुदीप शर्मा अवसर पर उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में राम टेकरी मंडलम के अध्यक्ष श्री नितेश सतीदासानी ने सभी का आभार माना l यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड ने दी l मंदसौर शहर में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को प्रातः 8 बजे जिला जेल के सामने देवड़ा जी के मकान के यहां से शुरुआत होगी l