रतलाम कलेक्टर से मिलने पैदल निकले स्टूडेंट:सैलाना विधायक के साथ दिया धरना; बीच रास्ते में एसडीएम ने सुनी समस्या

=========
रतलाम । समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सैलाना के एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के छात्र बुधवार दोपहर को कलेक्टर से मिलने से पैदल निकल गए। वह सभी स्कूल से 400 मीटर दूर पहुंचे ही थे, कि सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने सभी को रोककर समस्या सुनी। इसके बाद 8 दिन में निराकरण का आश्वासन पाकर सभी छात्र माने और स्कूल वापस लौट गए।
एसडीएम की समझाइश के बाद छात्र स्कूल आए, इस दौरान तभी सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार भी मौके पहुंचे। इसके बाद विद्यार्थी स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। विधायक भी छात्रों के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए।
इसके बाद विधायक के सामने ही छात्रों ने एसडीएम को हॉस्टल में आ रही समस्याओं को बताया। एसडीएम जैन ने जनजातीय विकास विभाग के एसई रंजना सिंह को बुलाया। विद्यार्थियों ने उन्हें अपनी समस्या बताई।
सैलाना में स्कूल के बाहर बैठे विद्याथिर्यों ने विधायक व अधिकारियों को समस्या बताई। सैलाना में स्कूल के बाहर बैठे विद्याथिर्यों ने विधायक व अधिकारियों को समस्या बताई।इसके बाद अधिकारियों ने विद्यार्थियों और विधायक को 8 से 10 दिनों में समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। बाद में विधायक ने अधिकारियों के साथ छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियाें को 10 दिनों में विद्यार्थियों की समस्या हल करने के निर्देश दिए।
हॉस्टल में रहते है 404 विद्यार्थी
विद्यार्थियों ने बताया कि इस स्कूल के हॉस्टल में 404 छात्र-छात्राएं रहकर पढ़ाई करती है। जिसमें 207 बालिका और 196 बालक है। लेकिन, सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिलता।
यह समस्याएं बताई
स्कूल में अब तक नई किताबें नहीं मिली। नल खराब, पानी की टंकी नहीं है। एक टंकी से ही पानी भरा जाता है। रुम में पंखे खराब है।
जली रोटी और खराब सब्जी मिलती है।एक पलंग पर दो विद्यार्थी सोने को मजबूर है।बिस्तर खराब है। तकिया, चद्दर तक नही है।वॉलीबाल, खोखो, फुटबॉल आदि खेल के लिए मैदान नहीं है।एसडीएम बाेले- शीघ्र निराकरण करेंगे
मामले में सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि विद्यार्थियों की सामान्य समस्याएं थी। मौके पर एसी ट्रायबल को भी बुलाया गया। 8 दिन में समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।