प्रशासन की टीम ने गरोठ में एक गोदाम से 20 लाख के अवैध पठाखे किये जप्त

******************
गरोठ :मंदसौर जिले के गरोठ मे एक गोदाम मे अवैध रूप से रखे पठाखे को लेकर पुलिस व प्रशासन की टीम के द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए गोदाम मे अवैध रूप से 95 बक्शो मे रखे 20 लाख के पठाखे जप्त किये गए है वही गोदाम मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया गया है
चुनावी आचार सहिता लगी हुई है और अचार सहिता का उलंघन करने वाले के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है वही मंदसौर के गरोठ मे प्रशासन को सुचना मिली थी की देर रात्रि एक गोदाम मे पठाखो का अवैध भंडारण किया गया है सुचना पर सुबह पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा मोके पर पहुँच सयुंक्त कार्यवाही करते हुए मोके से 95 कार्टून मे अवैध भंडारण किये 20 लाख के पठाखे जप्त किये गए है और ज़ब इनके बिल व लाइसेंस के बारे मे गोदाम मालिक से बात की गई तो उसके द्वारा किसी प्रकार के कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए।